Hindi Blogging Hub के बारे में
नमस्कार दोस्तों,
hindiblogginghub.com पर आपका स्वागत है!
ये ब्लॉग मैंने उन लोगो की हेल्प के लिए बनाया है, जो लोग online learning करके internet से पैसा कमाना चाहते हैं या फिर इन्टरनेट से नयी चीज़े सीख कर लाइफ में कुछ करना चाहते हैं कुछ बनना चाहते हैं.
उन सभी लोगो के लिए मैं इस ब्लॉग पर Blogging, Make Money Online, AdSense, SEO और Internet की नयी से नयी Tips & Tricks की जानकारी शेयर करती हूँ.
इस ब्लॉग का उद्देश्य है जो लोग इन्टरनेट से सीखना चाहते हैं उन्हें अपनी मातृभाषा में कुछ सिखा सकें और वह लोग इन्टरनेट से पैसा कमा सकें और जीवन में कुछ बेहतेर कर सकें.
मेरे बारे में
मेरा नाम Nargis Praveen है और मैं New Delhi से हूँ. मैं एक Blogger, YouTuber और Freelancer हूँ.
मैंने Delhi University से B.com में ग्रेजुएशन की है.
मैंने कुछ प्राइवेट कंपनियों में Marketing line में जॉब भी की है. लास्ट कंपनी B2B (Business To Business) रही है. जहाँ वेबसाइट से जुड़ी services कस्टमर को दी जाती थी.
मेरे मन में हमेशा से जॉब से फ्री हो कर अपना कुछ न कुछ करने का प्लान था. ऐसा नहीं है जॉब बेकार है या उससे कुछ नहीं होता. जॉब पर नयी से नयी चीज़े सीखने और शुरुआत में पैसा कमाने का एक अच्छा मौका मिलता है.
Note:- अगर आप भी कोई ब्लॉग या फिर वेबसाइट बनवाना चाहते है या WordPress ब्लॉग से जुड़ी कोई समस्या है तो मुझे [email protected] पर ईमेल कर सकते हैं.
मेरा एक YouTube channel भी है Hindi Gyan Hub के नाम से, जहाँ मैं WordPress, AdSense, Blogging और Make Money Online से जुड़ी जानकारी शेयर करती हूँ. आप चाहें तो मेरा चैनल भी visit कर सकते हैं.
मुझसे Social Networking Sites पर जुड़ने के लिए नीचे दिए गए links पर क्लिक करें.
स्वस्थ रहें, खुश रहें!!!