Beauty Plus Camera Download 2025:- दोस्तों मोबाइल से सेल्फ़ी लेने का क्रेज़ आज हर किसी को है। जैसा कि आप जानते है की नोर्मल मोबाइल कैमरा से ली गयी फ़ोटो उतनी अच्छी नहीं आती। लेकिन ऑनलाइन ब्यूटी प्लस कैमरा डाउनलोड करके आप अपनी फोटो को शानदार बना सकते हैं.
इसलिए online बहुत सारे मोबाइल ऐप्लिकेशन ऐसे मौजूद है। जो हमारे पिक्चर को और भी ज़्यादा अच्छा बना देते है। उनमें से एक ऐप है Beauty plus camera online लेकिन जब से भारत सरकार ने इस चायनीज़ ऐप को बंद किया है। तब से लोग गूगल पर सर्च किए जा रहे है की Beauty Plus camera download karna hai, ब्यूटी प्लस डाउनलोड कैसे करें, ब्यूटी प्लस कैमरा डाउनलोड 2018 कैसे होगा।
दरअसल बात ये है Beauty Plus camera HD इंडिया में बैन होने के बाद से प्ले स्टोर पर मौजूद नहीं है। अब ऐसे में अगर किसी यूज़र को Beauty plus app download करना हो तो वह कहाँ जाये? आज हम जानेगे की Beauty plus camera download Apk करना है तो कैसे करें?
Beauty Plus Camera App Download 2025 (ब्यूटी प्लस कैमरा डाउनलोड २०२५)

ब्यूटी प्लस कैमरा ऐप कितना फ़ेमस था यह किसी को बताने की ज़रूरत नहीं है। लेकिन जब से यह ऐप बंद हुआ है तबसे बहुत से लोगों ने अपनी सेल्फ़ी लेना कम कर दिया है। हालाँकि मैं खुद अब पहले के मुक़ाबले कम सेल्फ़ी लेने लगा हूँ। लेकिन जबसे मुझे पता चला है की beauty plus camera with makeup download करके मैं फिर से ब्यूटी प्लस का उपयोग कर सकता हूँ।
तबसे मानो मेरी ख़ुशी रुकने का नाम ही नहीं ले रही है। हालाँकि मैं इसे प्ले स्टोर से तो डाउनलोड नहीं कर सकता इसलिए मैं ब्यूटी प्लस कैमरा डाउनलोड apk download करने के लिए अन्य वेबसाइट की मदद ले रहा हूँ, जिसकी जानकारी आज मैं आपको इस लेख के माध्यम से दे रहा हूँ।
अब ऐसे में अगर आपको भी Beauty Plus camera app download karna hai तो इसके लिए आपको Apkpure नाम की एक वेबसाइट है वहाँ पर जाना होगा। जहाँ से आप ब्यूटी प्लस एप डाउनलोड new version करने के साथ beauty plus camera old version को भी फ़्री में डाउनलोड कर पायेंगे।
इसलिए आपको सबसे पहले अपने फ़ोन के ब्राउज़र में सर्च करना है apkpure.com , वेबसाइट पर आने के बाद आपको सर्च बॉक्स में टाइप करना है ब्यूटी प्लस कैमरा।
उसके बाद आपके सामने BeautyPlus Camera apk फ़ाइल आयेगी जिसको आपको अपने फ़ोन में डाउनलोड कर लेना है। अब आइए जानते है कि ब्यूटी प्लस कैमरा डाउनलोड करने के बाद इसे अपने फ़ोन में इंस्टॉल कैसे करना है।
ब्यूटी प्लस 2025 ऐप इंस्टॉल कैसे करे?
जैसे कि मैंने आपको ऊपर बताया सबसे पहले आपको अपने स्मार्ट्फ़ोन में ब्यूटी प्लस कैमरा app download कर लेना है। जब apk फ़ाइल डाउनलोड हो जाए उसके बाद आप निम्नलिखित स्टेप फ़ॉलो करे।
- BeautyPlus Apk डाउनलोड होने के बाद.
- फ़ोन के file manager में जाये.
- ऐप पर डबल क्लिक करे.
- उसके बाद आपको phone की setting में जा कर Unknown source को allow कर दे.
- अब BeautyPlus Apk आपके फ़ोन में इंस्टॉल होना शुरू हो जायेगा.
- अब आपके फ़ोन में BeautyPlus इंस्टॉल हो गया है.
- ऐप इंस्टॉल होने के बाद आपके ऐप्लिकेशन में आ जायेगा.
- Beauty plus camera selfie ऑन करे और अपनी सेल्फ़ी लेना शुरू करे.
BeautyPlus Similar Apps 2025
जबसे भारत सरकार ने Beauty plus camera 2020 चायनीज़ ऐप्स को बंद किया है मार्केट में इस ऐप के alternative के रूप में बहुत सारे ऐप्स आ गये है। लेकिन जिन यूज़र ने एक बार Beauty plus camera with makeup को यूज़ किया है। उनको दूसरे ऐप्स उतने अच्छे नहीं लगते है। लेकिन आप परेशान ना हो आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही मिलते-जुलते ऐप्स की लिस्ट लाये है। जिनमे आपको Beauty Plus camera makeup जैसे ही फ़ीचर मिलने वाले है।
तो आइए अब हम एक-एक करके ब्यूटीप्लस जैसे अन्य ऐप के बारे में जानते है।
- Boom Camera

इस ऐप को अभी तक 5M+ से ज़्यादा बार डाउनलोड किया गया है। यह एक कमाल का ऐप है जिसमें आपको काफ़ी सारे फ़िल्टर मिल जाते है यही नहीं इस ऐप में ब्यूटीप्लस जैसे ही Makeup/Stickers का भी ऑप्शन है। यानी आप इस ऐप की मदद से अपनी शानदार फ़ोटो लेने के साथ अच्छी विडीओ भी बना सकते है।
- Sweet Snap
4.4* रेटिंग के साथ यह ऐप आता है जिसे आप प्लेस्टोर से फ़्री में डाउनलोड कर सकते है इस ऐप में हमें कई Popular Filters के साथ ब्यूटी कैमरा भी मिल जाता है। जिसे फ़ोटो और भी अच्छी आती है। यही नहीं इस ऐप में आपको फ़्री म्यूज़िक भी मिल जाता है जिसे आप अपने फ़ोटो और विडीओ दोनो में उपयोग कर सकते है और अपने दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकते है।
- B612
इस ऐप को आपमें से बहुत से लोग यूज़ भी कर रहे होंगे, इस ऐप की मदद से आप ना केवल अपनी अच्छी सेल्फ़ी ले पायेंगे बल्कि इस ऐप की हेल्प से आप फ़ोटो एडिट और विडीओ एडिट भी कर सकते है। इस ऐप को अभी तक 500M+ से ज़्यादा बार डाउनलोड किया गया है। इस ऐप को 4.3* की रेटिंग मिली है।
- Indian Selfie Camera

अभी तक हमने जितने भी ऐप्स के बारे में जाना वो भी किसी और देश के ऐप्स थे। यह एक भारतीय ऐप है जिसमें आपको ब्यूटी मेकप कैमरा मिल जाता है। जिसकी हेल्प से आप अपनी सेल्फ़ी को प्रफ़ेशनल लुक दे सकते है। अपनी किसी भी फ़ोटो को आसानी से एडिट भी कर सकते है और इस ऐप में आपको कई तरह के फ़िल्टर के भी ऑप्शन मिल जाते है जिसकी मदद से आप अपने Lip, eyebrow, Eyeliner जैसे अन्य बहुत सारे अन्य ऑप्शन का उपयोग करके अपने फ़ोटो को और भी अच्छा बना सकते है
Download Indian Selfie Camera Free
- Makeup Camera
जैसे कि आपको इसके नाम से पता चल रहा है यह एक मेकप वाला कैमरा ऐप है आप चाहे कैसी भी फ़ोटो ले इस ऐप की मदद से आप अपने फ़ोटो को पूरी तरह से बदल सकते है। इस ऐप में हमें बहुत सारे ऑप्शन मिल जाते है। जिनको यूज़ करके किसी भी फ़ोटो को बहुत अच्छे से एडिट कर सकते है इस ऐप को 4.2* की प्ले स्टोर पर रेटिंग मिली है।
Conclusion
दोस्तों आज की इस पोस्ट में हमने जाना की Beauty plus camera kaise download karen, ब्यूटी प्लस कैमरा २०२२ डाउनलोड कैसे करें। इसके साथ ही हमने यह भी जाना की ब्यूटी प्लस कैमरा app download करने के बाद अपने फ़ोन में कैसे इंस्टॉल करना है। साथ ही हमने 5 और बेस्ट कैमरा ऐप्स के बारे में जाना जिसमें आपको ब्यूटीप्लस जैसे फ़ीचर मिल जाते है।
अगर आप चायनीज़ ऐप Beauty plus camera free download नहीं करना चाहते तो आपको इसके alternative apps को देखना चाहिए जो आपको वही फ़ुल फ़ीचर देते है जो आपको ब्यूटीप्लस ऐप में मिलते थे।
आशा करता हूँ आपको पूरी जानकारी प्राप्त हो गयी हो गयी होगी आपका कोई सवाल या सुझाव है तो आप हमें कॉमेंट करके पूछ सकते है। पोस्ट को अपने दोस्तों, सोशल मीडिया पर शेयर करे। ताकि लोगों को सही जानकारी मिल सके।
ऐसी जानकारी के लिए आप मुझे Facebook पर भी follow कर सकते हैं.
स्वस्थ रहें, खुश रहें!!!
ये भी पढ़े:-