हेलो दोस्तों मैं Vicky Sharma आज आप सभी के साथ डिटेल में Top 3 Best Gaming Phone Under ₹15000 in India आर्टिकल शेयर करने वाला हूँ. इसके अलावा मैं आप सभी को suggest करके भी बताऊंगा, आपके लिए बेस्ट गेमिंग स्मार्टफोन कौन सा हैं.
एक गेमिंग स्मार्टफोन के लिए सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण बैटरी, प्रोसेसर और GPU होता हैं, जिसके बिना गेमिंग करना बेकार हैं. यदि आपके डिवाइस में बैटरी, प्रोसेसर और GPU कम हैं, तो आप हाई & गेमिंग नही कर सकते हैं, क्योंकि लौ स्पेस होने के चलते, आपका डिवाइस एक हाई गेम को हैंडल नही कर सकता हैं.
इसके लिए आपको एक हाई & डिवाइस का जरूरत पड़ेगा, जिसमें आपको Top 3 Gaming Phone Under 15,000 में बैटरी, प्रोसेसर और GPU, ये तीनो फीचर ही मिल जायेगा. इसके अलावा आपको फ़ोन को समय – समय पर वायरस को डिलीट करते रहना हैं, ताकि जंक फाइल्स गेम में रुकावट ना बने.
इसके साथ गेमप्ले को बेहतर बनाने के लिए गेम बूस्टर जैसे फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं, जिसे इनेबल करने के बाद मोबाइल का सारा फोकस गेम के ऊपर होता हैं. आजकल फ़ोन में यह फीचर आलरेडी अवेलबल होता हैं. आप अपने according गेम बूस्टर का इस्तेमाल कर सकते हैं.
Contents
Top 3 Gaming Phone Under ₹15000 in India

- Poco M2 Pro
- Realme 6I
- Redmi 9 Pro
Poco M2 Pro (Top Gaming Phone)

Poco M2 Pro हालही में लॉन्च हुआ हैं, जो गेमिंग के लिए सबसे बेस्ट ऑप्शन हैं. इसमें गेमिंग के लिए 720G Snapdragon प्रोसेसर दिया हैं, जो हाई & ग्राफ़िक वाले गेम को हैंडल करने के लिए शक्षम हैं. क्योंकि 720G स्नैपड्रैगन प्रोसेसर 8 नैनो मीटर पर बना हुआ प्रोसेसर हैं. इसीलिए ये इतना पावरफूल प्रोसेसर हैं.
इसके अलावा इसमें 5G का सपोर्ट आलरेडी मौजूद हैं. यदि future में कोई 5G सिम आता हैं, तो अपनी खुद एक सॉफ्टवेयर रोल आउट करेगी, जिसे अपडेट करने के बाद आपका फ़ोन 5G में कन्वर्ट हो जायेगा. इसीलिए ये फ़ोन आपको गेमिंग के लिए लेना चाहिए, क्योंकि गेमिंग और फीचर दोनों के लिए बेहतर हैं. इसके अलावा यह फ़ोन फ्लिपकार्ट पर अवेलबल हैं.
फ़ोन की स्पेसिफिकेशन की बात करे, तो इसमें 4GB/6GB RAM दिया गया हैं. वही स्टोरेज के लिए 64GB/128GB इंटरनल स्टोरेज मौजूद हैं. लांग टर्म फ़ोन को चलाने के लिए इसमें 5000 mAh बैटरी मौजूद हैं, जो एक गेमिंग के लिए काफी बेहतर हैं.
इसके अलावा 720G स्नैपड्रैगन प्रोसेसर हैं और ग्राफ़िक को हैंडल करने के लिए adreno 618 हैं. वही कैमरा की बात करे तो इसमें क्वैड कोर कैमरा सेटउप दिया गया हैं.
Poco M2 Pro Price in India:-
- 4GB RAM, 64GB स्टोरेज – ₹13,999
- 6GB RAM, 64GB स्टोरेज – ₹14,999
- 4GB RAM, 128GB स्टोरेज – ₹16,999
Realme 6i (Best Gaming Phone in India)

Realme एक नई कंपनी हैं, लेकिन इन्होने इस तरह काम किया हैं, जिसे देखने के बाद कोई भी कह सकता हैं, ये एक ब्रांड कंपनी हैं. जी हाँ Realme एक ब्रांड कंपनी बन चुकी हैं. ऐसे में आप Realme के फ़ोन को खरीद सकते हैं.
अभी हाल ही में Realme ने पोको m2 प्रो के बाद Realme 6i को लॉन्च किया था, जिसमें एक मीडियाटेक का प्रोसेसर हैं. गेमिंग के लिए यह फ़ोन भी काफी अच्छा हैं और इसमें किसी तरह lag या हैंग देखने को नही मिलेगा.
यदि प्रोसेसर की बात करे, इसमें मीडियाटेक का हिलिओ G90T का प्रोसेसर दिया गया हैं, जो 12 नैनो मीटर के ऊपर बेस्ड हैं. हालांकि इस प्रोसेसर को लॉन्च हुए ज्यादा साल नही हुए हैं और इसका comparison स्नैपड्रैगन 720G के साथ किया जा रहा हैं. आप समझ सकते हैं, ये प्रोसेसर कितना जबरदस्त हैं.
इस फ़ोन में 4GB RAM/6GB RAM और स्टोरेज 64GB हैं, क्योंकि ये फ़ोन दो वेरिएंट में लॉन्च हुआ था. फ़ोन में 4300 mAh का बैटरी दिया गया हैं और टाइप C सपोर्ट हैं. मीडियाटेक हिलिओ G90T का प्रोसेसर होने के साथ इसमें GPU के लिए ARM G76 मौजूद हैं. वही कैमरा के लिए 48 मेगापिक्सेल का क्वैड कोर कैमरा दिया गया हैं.
Realme 6i Price Detail:-
- 4GB RAM, 64GB स्टोरेज – ₹12,999
- 6GB RAM, 64GB स्टोरेज – ₹13,999
आप इस फ़ोन को फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं.
Redmi 9 Pro (Ultimate Gaming Phone)

जो गेमिंग यूजर Xiaomi के फैन हैं, वो रेडमी 9 प्रो को खरीद सकते हैं. गेमिंग के लिए ये फ़ोन बहोत शानदार हैं, क्योंकि इसमें भी पोको M2 प्रो की तरह स्नैपड्रैगन का 720G वाला प्रोसेसर मौजूद हैं और 5020 mAh बैटरी हैं. ऐसे में यह आपको खरीद लेना चाहिए. इस फ़ोन का बैटरी, प्रोसेसर दोनों कमाल के हैं और यह एक Xiaomi का फ़ोन हैं.
Redmi 9 Pro Price List:-
- 4 जीबी, 64 जीबी प्राइस – ₹13,999
- 4 जीबी, 128 जीबी प्राइस – 15,999
- 6 जीबी, 128 जीबी प्राइस – ₹16,999
रेडमी 9 प्रो एक्सक्लूसिव अमेज़ॉन पर बिक रहा हैं और आप इसे 1 वीक में एक बार खरीद सकते हैं, क्योंकि यह एक फ़्लैश sale हैं. फ़्लैश sale में फ़ोन आर्डर करना काफी मुश्किल होता हैं. ऐसे आप all डिटेल को पहले से भर कर रखे, ताकि आर्डर के समय ज्यादा समय ना लगे.
NOTE:- ये तीनो फ़ोन का प्राइस वैल्यू फ़ॉर मनी हैं, लेकिन future में इन फ़ोन्स का प्राइस कम या ज्यादा हो सकता हैं. कर्रेंटली फ़ोन्स का प्राइस same हैं, लेकिन भविष्य में प्राइस इनक्रीस या decrease हो सकता हैं. ऐसे में आपको फ़ोन लेने से पहले एक बार फ़ोन का प्राइस जरूर चेक करले.
FAQ’s Related To Top 3 Best Gaming Phone Under 15,000/-
Poco M2 Pro और रेडमी 9 प्रो. यह दोनों फ़ोन एक गेमिंग के लिए बिल्कुल बेस्ट हैं.
Poco M2 Pro, Realme 6i और रेडमी 9 प्रो, Realme 3 प्रो, पोको X2 और सैमसंग गैलेक्सी M51. यह सभी फ़ोन्स 2022 में एक बजट केटेगरी के लिए बेस्ट गेमिंग फ़ोन हैं.
हाँ, स्नैपड्रैगन 720G प्रोसेसर एक गेमिंग फ़ोन के लिए गुड हैं.
ऐसा कुछ नही हैं. दोनों ही प्रोसेसर बेटर हैं, लेकिन स्नैपड्रैगन प्रोसेसर ज्यादा पॉपुलर हैं. इसीलिए यूजर स्नैपड्रैगन वाला फ़ोन लेना पसंद करते हैं.
Conclusion
मुझे उम्मीद हैं, आपको Top 3 Best Gaming Phone Under ₹15,000 in India, Ultimate gaming mobile under 15000 पोस्ट पसंद आया होगा. अगर पसंद आया तो अपने दोस्तो को शेयर करो. अगर आपको अभी भी गेमिंग फ़ोन से रिलेटेड कोई समस्या हैं, तो आप नीचे कमेंट करे. मैं उसका रिप्लाई जरूर दूंगा. इसके अलावा आप इन तीनो फ़ोन को बेझिझक खरीद सकते हैं. मैंने आपको वही फ़ोन्स के बारे में बताया हैं, जो अभी मार्केट में नया हैं और वैल्यू फ़ॉर मनी हैं.
मेरा खुद का एक ब्लॉग है kyakaisehindime के नाम से, मैं वहाँ ऐसी जानकारी शेयर करता रहता हूँ आप चाहें तो मेरा ब्लॉग visit कर सकते हैं.
ऐसी जानकारी भविष्य में पाने के लिए हमे Facebook Page पर Follow करें|
स्वस्थ रहें, खुश रहें!!!
ये भी पढ़ें:-