Mobile Kharidne Se Pahle Kin Baato Ka Dhyan Jarur Rakhe – आज कल, एक मोबाइल फ़ोन के बिना किसी की भी ज़िन्दगी अधूरी है| इंसान की कैसी भी ज़रूरत हो, एक स्मार्टफोन पूरी कर देता है| कॉलिंग से लेके सामान की ख़रीदारी तक, मानव के ज्यादातर काम एक स्मार्टफोन पे मिनटों में हो जाते हैं|
आपके पास खाने-पीने-रहने का इंतज़ाम हो न हो, एक ढंका स्मार्टफोन ज़रूर होता है| किडनी बेच के iPhone ख़रीदने वाला मज़ाक आपने ज़रूर सुना होगा|??
एक वक़्त जब मोबाइल बाजार पे Nokia का दबदबा था| जिसे देखो हाथ में Nokia 1100 या 6600 लेके घूमता था| तब आदमी को मोबाइल खरीदने से पहले ज़्यादा सोचना नहीं पड़ता था| ख़ैर, तब आदमी की ज़रूरतें भी तो कम थी ना|
पर आज के ज़माने में एक स्मार्टफोन खरीदने से पहले हज़ारों बातें ध्यान में रखनी पड़ती है – कैसा camera चाहिए, कितनी जगह चाहिए फ़ोन पे, फ़ोन कितना तेज़ होना चाहिए, और सबसे अहम, फ़ोन अधिकतम कितने का होना चाहिए? क्यूंकि आज कल आपको 1000 रुपए का फ़ोन भी मिल सकता है और 70,000 का भी| और आज कल के ज़्यादातर फ़ोन बहुत जल्दी ख़राब हो जाते हैं|
मैंने खुद पिछले चार सालों में चार फ़ोन खरीदे और गवाए हैं| तो फिर कोई सस्ता फ़ोन लेके बचत करें या एक अच्छा ब्रैंडेड टिकाऊ फ़ोन लें| बात आती है ब्रांड्स की- iPhone लें या Pixel?
चिंता मत कीजिये, मैंने आपके लिए ही यह सूची बनाई है जिसका उपयोग करके आप ज़्यादा सोचे बगैर अपने लिए एक बढ़िया फ़ोन खरीद सकते हैं| और फ़ोन्स पे सबसे सही डील्स आपको सिर्फ Amazon पे मिलेगी|
चलिए, जानते हैं की फ़ोन खरीदते वक़्त आपको क्या-क्या बातें ध्यान में रखनी चाहिए – Mobile Kharidne Se Pahle Kin Baato Ka Dhyan Jarur Rakhe.
अगली बार फ़ोन खरीदने से पहले इन 9 बातों का ध्यान रखें

Mobile Lene Se Pahle Kya Dekhe
1. क्वालिटी (Quality)
जब किसी फ़ोन की क्वालिटी की बात होती है, तब यह देखा जाता है की वह फ़ोन कितना लम्बा चलता है, उससे खरीदने के बाद कितने सालों या महीनों में तकलीफें आना शुरू हो जाती है|
अधिकतम, अगर किसी फ़ोन की कीमत ज़्यादा है, ऐसा इसीलिए हो सकता है क्यूंकि या तो उसमें ज़्यादा और ख़ास फीचर्स हैं, या फिर उसमें अच्छी क्वालिटी के पार्ट्स डाले गए हैं, जिसके कारण आपके फ़ोन की लम्बी आयु रहेगी| अपना फ़ोन खरीदने से पहले यह ज़रूर देख लीजिये की उसके पार्ट्स, जैसे की प्रॉसेसर और बैटरी अच्छी क्वालिटी के हैं|
मेरा मानना तो यही है की फ़ोन अगर अच्छी क्वालिटी का हो और निश्चित है की लम्बा चलेगा, तो उसके लिए थोड़ा अधिक रुपये खर्च करना गलत नहीं है| पर ये ध्यान में रखें- आपका फ़ोन कितने साल चलेगा ये इस पे भी निर्भर है की आप उसका कैसा प्रयोग करते हैं|
अगर आप उसपे PUBG जैसे भारी-भरकम गेम्स खेलते हैं, तोह फिर तो फिर आपके फ़ोन के जल्दी ख़राब होने के आसार बड़ जाते हैं|
2. डिस्प्ले (Display)
अगर आप उनमें से हैं जो ज़्यादातर चीज़ें अपने फ़ोन पे देखते या पढ़ लेते हैं और लैपटॉप या टीवी जैसे उपकरणों का प्रयोग नहीं करते, तो मेरा कहना तो यही है की आप एक बड़ी स्क्रीन वाला फ़ोन लें| ना सिर्फ ये, बल्कि स्क्रीन का रेसोलुशन भी हाई हो| ऐसी परिस्थिति में आप एक साढ़े पांच या छह इंच और HD रेसोलुशन वाला फ़ोन खरीद सकते हैं|
अगर आपके फ़ोन का उपयोग चैटिंग और इंटरनेट ब्राउज़िंग तक सीमित है, तोह फिर पांच से साढ़े पांच इंच तक का डिस्प्ले काफी होना चाहिए| अगर आपको इससे भी बड़ी स्क्रीन की आवश्यकता है तो मेरे हिसाब से आपको iPad जैसा एक टैबलेट ले लेना चाहिए|
3. प्रॉसेसर (Processor)

कोई अगर ये कहे की प्रॉसेसर आपके फ़ोन का सबसे अहम हिस्सा है, तो वो गलत नहीं है| एक फ़ोन पे आपको कुछ भी करना हो, कालिंग से लेके गेम्स तक, उसके लिए फ़ोन का प्रॉसेसर अच्छा होना ज़रूरी है| अमूमल Qualcomm Snapdragon प्रॉसेस्सोर्स सबसे सही है उन लोगों के जो एक साथ फ़ोन पे बहुत सारे काम करना पसंद करते हैं|
अगर आपके फ़ोन में यह प्रॉसेसर हो तो आप चैटिंग करते साथ-साथ PUBG भी खेल सकते हैं| आपका फ़ोन धीमा नहीं होगा, आपका काम अटकेगा नहीं, और आराम से अपने फ़ोन का उपयोग कर पाएंगे| बाजार में मिलने वाले ज़्यादातर फ़ोन्स में यही प्रॉसेसर लगा रहता है| पर अगर आप सीमित रूप में अपने फ़ोन का उपयोग करते हैं, तो MediaTek प्रॉसेस्सोर्स काफ़ी है|
ये भी पढ़ें:-
- Gaming ke liye Best Mobile Phone
- FAUG Game kaise download kare
- Instagram par account kaise banaye
- Signal App Kya hai aur kaise use kare complete guide
4. कैमरा (Camera)
जब भी किसी फ़ोन के कैमरा के बारे में बात होती है, तब यह पुछा जाता है की वह कैमरा कितने MP है| MP यानी, megapixel वो माप है जो आपको बताता है की आपके फ़ोन कैमरा से ली गई तस्वीरें कितनी स्पस्ट हैं|
आज कल के फ़ोन्स में तो 108 MP तक के कैमेरास मिलते हैं| आपके कैमरा के Megapixel ज़्यादा होना काफी नहीं| और भी कई कैमरा फीचर्स है जिनका अच्छा होना ज़रूरी है, जैसे की Aperture, Autofocus आदि|
5. बैटरी (Battery)
किसी को फ़ोन चार्जिंग पे लगाना पसंद नहीं| असल में हमारे कंप्यूटर छोड़के स्मार्टफोन उपयोग करने का यही तो कारण है| ये सच है की आपके फ़ोन की बैटरी कितनी चलती है, ये आपके फ़ोन पे और कैसा आप उसका उपयोग करते हैं, उसपे निर्भर करता है|
परन्तु एक अच्छी, टिकाऊ बैटरी वाला फ़ोन लेना आवश्यक है| पुराने ज़माने के फ़ोन्स तो पूरा हफ्ता चल जाते थे बिना चार्जिंग के, आज कल के फ़ोन्स एक दिन भी चल जाए तो बहुत सही है|
अगर आप अपने फ़ोन का अत्यधिक प्रयोग करते हैं, तो कम से कम 3500 mAh बैटरी वाला फ़ोन खरीदें| iPhone जैसे कुछ फ़ोन्स के साथ तो वायरलेस चार्जिंग, यानी, बिना तार के फ़ोन की चार्जिंग होना भी संभव है|
6. ऑपरेटिंग सिस्टम (Operating System)

जैसे आपके कंप्यूटर पे Windows या Mac जैसे ऑपरेटिंग सिस्टम होते हैं, वैसे ही आपके फ़ोन में भी है, जैसे की Android और iOS| ये ज़रूरी है की जो फ़ोन आप खरीदने वाले हैं, उसमें सबसे नया ऑपरेटिंग सिस्टम डला हो| क्यूंकि ऑपरेटिंग सिस्टम आप और आपके फ़ोन के बीच में माध्यम का काम करता है|
अगर आपके फ़ोन का ऑपरेटिंग सिस्टम पुराना है, तो फिर हो सकता है की कुछ वक़्त के बाद ज़्यादातर ऐप्प्स आपके फ़ोन पे चलना बंद करदें| यह तो वैसे ही है की आपकी गाड़ी में इंजन पुराना होने के कारण आपकी गाड़ी ठीक से ना चले|
7. स्टोरेज (Storage)
क्या कभी आपको फ़ोन में जगह कम होने की वजह से अपनी अनमोल फाइल्स निकालनी पड़ी है? दुख होता है ना? इसीलिए फ़ोन खरीदते वक़्त आपको ये मद्देनज़र रखना चाहिए की स्टोरेज कितनी है|
आज के समय में 32 GB से कम में काम चलना बहुत मुश्किल है| आम तौर पर लोग कम स्टोरेज वाला फ़ोन खरीद कर उसमे बाहरी स्टोरेज कार्ड डाल देते हैं| यह एक सस्ता तरीका है कम रुपये में ज़्यादा स्टोरेज वाला फ़ोन खरीदने का|
ये भी पढ़ें:-
- YouTube se video download kaise kare
- 5 second me photo ka background kaise hataye
- Gmail id kaise banaye
- Delete hue Gmail account ko recover kaise kare
8. सुरक्षा (Security)

आज के समय में सबके फ़ोन्स में तरह-तरह की संवेदनशील जानकारी होती है| इसीलिए अपने फ़ोन में किसी तरह की सुरक्षा प्रतिक्रिया होना अत्यावश्यक है| अमुमल आपके फ़ोन को खोलने के लिए कोई पासवर्ड की ज़रूरत लगती है|
आज कल पैटर्न और संख्या के अलावा अपने फ़ोन को आप और कई तरीके से खोल सकते हैं| ज़्यादातर मेहेंगे फ़ोन्स में आपको फेस ID नाम की टेक्नोलॉजी पाई जाती है| इसमें आप का पुष्टिकरण आपके चेहरे को स्कैन करके किया जाता है| या फिर आप के उंगली के छाप से भी आपका पुष्टिकरण किया जा सकता है| कुछ फ़ोन्स में तो आपकी आँखों को भी स्कैन करने का भी विकल्प होता है|
9. स्पीकर्स (Speakers)
मैं निजी अनुभव से कह सकता हूँ की आपके दोस्त आपको पार्टी में गाने नहीं चलाने देते अगर आपके फ़ोन का स्पीकर अच्छा नहीं हो| इसलिए कोई फ़ोन खरीदते वक़्त ये ज़रूर देख लें की उसके स्पीकर्स अच्छे हैं की नहीं| आम तौर पर Redmi और Apple के फ़ोन्स के स्पीकर्स बहुत अच्छे होते हैं|
फ़ोन का स्पीकर इसलिए भी अच्छा होना चाहिए ताकि आप अकेले में हो या भीड़-भाड़ वाले इलाक़े में, कॉल पर दूसरे व्यक्ति की आवाज़ साफ़ और स्पस्ट आनी चाहिए| तो ये हैं 9 बातें जो आपको फ़ोन खरीदते वक़्त ध्यान में रखनी चाहिए| और भी कई बातें हैं पर ये 9 अहम और ज़रूरी है|
ये भी पढ़ें:-
Final Words
दोस्तों, अगर आप इसमें कुछ और बात जोड़ना चाहते है जिसका ध्यान Naya Phone lete time rakhna chahiye तो कमेंट में हमे जरुर बतायें.
आशा करते हैं आपको इस पोस्ट में अच्छे से समझ आ गया होगा Mobile kharidne se pahle kin baato ka dhyan jarur rakhe (Things to consider before buying a Smartphone). जो की एक अच्छा मोबाइल फ़ोन लेने में आपकी काफी मदद करेगा.
अगर आप इस ब्लॉग के Latest updates पाना चाहते है तो आप मुझे Facebook पर भी फॉलो कर सकते हैं. या फिर ? नीचे बने SUBSCRIPTION बॉक्स में अपना ईमेल पता और नाम डालकर कर ब्लॉग को SUBSCRIBE कर सकते हैं।
स्वस्थ रहें, खुश रहें !!!
Our Services
“Agar aapko Blog/Website se related Neeche di gayi services me se kisi bhi service ki Requirement hai to aap humse contact kar sakte hain”
Services List:- 1. WordPress Setup 2. Kisi bhi tarah ki WordPress Website ya phir Blog Banana 3. Kisi bhi Theme aur Plugin ko Setup karna 4. Any WordPress issue fix 5. Blog ke liye SEO Friendly and High Quality Articles likhwana (Only Hindi/Hinglish Blog).
Is Email par humse Contact Kare:- [email protected]
|
thanks bro good information
Welcome Dear. But I am a Girl 🙂