परी मैच ऐप क्या है | परिमैच ऐप कैसे डाउनलोड करे?

यह बात हम सभी भली-भांति जानते हैं कि हमारे देश में सालों से विभिन्न प्रकार के सपोर्ट को पसंद किया जाता है फिर चाहे वह क्रिकेट हो या फिर होक्की। इतना ही नहीं बल्कि काफी सारे लोग स्पोर्ट्स को ना केवल खेलना और देखना पसंद करते हैं बल्कि उन पर बैटिंग भी करते हैं जिनमें से कुछ का लक्ष्य पैसे कमाना होता है तो कुछ केवल मनोरंजन के लिए स्पोर्ट्स पर बैटिंग करने का कार्य करते हैं। वर्तमान समय में डिजिटलाइजेशन के चलते स्पोर्ट्स पर ऑनलाइन बेटिंग भी होने लगी है जिसके लिए कई प्लेटफार्म मौजूद है और उन्हीं में से एक लोकप्रिय स्पोर्ट्स बेटिंग प्लेटफार्म परिमच ऐप भी है जिसके बारे में हम इस लेख में बात करेंगे।

Pari match app

परिमच ऐप क्या है?

परिमच ऐप या फिर कहा जाये तो परिमैच एप्प एक लोकप्रिय स्पोर्ट्स बेटिंग प्लेटफॉर्म एप्लीकेशन है जिसका उपयोग करते हुए कोई भी व्यक्ति आसानी से अपने मन पसंदीदा स्पोर्ट्स से जुड़े मैचेस और इवेंट्स पर बेटिंग कर सकता है। अगर बेटिंग करने वाले व्यक्ति का प्रेडिक्शन सही निकलता है तो वह काफी कम अमाउंट को लगाए भी काफी अच्छा विनिंग अमाउंट परिमच ऐप से जीत सकता है। वैसे तो वर्तमान समय में काफी सारे ऑनलाइन स्पोर्ट्स बेटिंग प्लेटफार्म भारत में काम कर रहे हैं लेकिन परिमच ऐप उन गिने चुने एप्प्स में से एक है जिन्हे यूजर्स के द्वारा सबसे अधिक पसंद किया जाता है।

परिमच ऐप एक अंतराष्ट्रीय स्तर का बैटिंग प्लेटफॉर्म है और इसका सबसे बड़ा बेनिफिट यह है कि यह वर्तमान समय में भारत में काम करने सबसे विश्वसनीय बैटिंग प्लेटफॉर्म में से एक है। इसके अलावा अगर भारत में वर्तमान समय में काम करने वाले बड़े-बड़े बैटिंग प्लेटफॉर्म्स के भी बात की जाए तो वह केवल कुछ स्पेसिफिक स्पोर्ट्स पर ही बैटिंग करने का विकल्प दे रहे हैं जबकि परिमच ऐप आपको दुनिया भर में खेले जाने वाले कई स्पोर्ट्स पर बेटिंग करने का विकल्प देता है जिससे आप आसानी से अपने मन पसंदीदा स्पोर्ट्स मैचेस पर बेटिंग कर पाते है।

परीमच ऐप डाउनलोड कैसे करे?

परिमच ऐप वर्तमान समय में भारत में उपयोग किये जाने वाले सबसे बेहतर स्पोर्ट्स बेटिंग एप्प्स में से एक है जो ना केवल भारत में बल्कि कई देशो में अपनी बेटिंग सुविधाएं देता है। क्रिकेट से लेकर फुटबॉल और होकि तक, आपको जिस भी गेम में नॉलेज हो आप इस एप्प के द्वारा उन पर बेटिंग कर सकते है। अगर आप परिमच ऐप को अपने फ़ोन में डाउनलोड करना चाहते हो तो इसके लिए आपको निम्न स्टेप्स फॉलो करने होंगे:

  • सबसे पहले परीमैच एप्प की आधिकारिक वेबसाइट पर जाये।
  • वेबसाइट पर Menu के विकल्प पर क्लिक करने पर आपको ‘Apps Android/IOS’ का विकल्प मिलेगा, उस पर क्लिक करे।
  • इसके बाद आपके सामने जो पेज ओपन होगा उसमे आपको परिमच ऐप को डाउनलोड करने का विकल्प दिख जायेगा, उस पर क्लिक करे।
  • अगर आप एंड्राइड फ़ोन के लिए परिमच ऐप डाउनलोड करना चाहते है तो ‘INSTALL ANDROID APP (APK)’ पर क्लिक करके और अगर आप एक IOS यूजर है तो ‘INSTALL IOS APP’ के विकल्प पर क्लिक करे।
  • इसके बाद आपके फ़ोन में परिमच ऐप डाउनलोड होने लग जायेगा।
  • फ़ोन में ऐप के डाउनलोड होने के बाद आप इस ऐप को इनस्टॉल करके इसका आनंद ले सकते है।

इस तरह से आप आसानी से अपने फ़ोन में परिमच ऐप डाउनलोड करके उसे इनस्टॉल कर सकते है। परिमच ऐप को फ़ोन में इनस्टॉल करने के बाद आप इसमें अकाउंट बनाकर अपने मन पसंदीदा स्पोर्ट्स पर बेटिंग करना शुरू कर सकते है।

परिमच ऐप क्यों है अन्य बेटिंग ऐप्स से बेहतर?

अगर आप जानना चाहते हो की आखिर जब इतने सारे बेटिंग एप्स उपलब्ध है तो फिर परिमच ऐप को ही क्यों चुने तो जानकारी के लिए बता दे की जितने स्पोर्ट्स पर बेटिंग करने का विकल्प आपको परिमच ऐप देता है उतने स्पोर्ट्स अन्य कोई ऐप या बेटिंग प्लेटफॉर्म ऑफर नही करता। इसके अलावा अगर आप परिमच ऐप पर पहली बार रजिस्टर करके 20 हजार रूपये तक का अमाउंट डिपॉजिट करते हो तो आपको 150 प्रतिशत तक एक्स्ट्रा मिलता है। इस तरह से आप ज्यादा बड़ी बेटिंग कर सकते हो।

परिमच ऐप के बारे में एक खास बात यह भी है की इस एप्प पर आप काफी कम अमाउंट से भी बेटिंग कर सकते हो जबकि अधिकतर बेटिंग प्लेटफॉर्म बेटिंग के लिए एक मिनिमम अमाउंट निर्धारित करके रखते ही जो वाकई में काफी बड़ा होता है, जबकि परिमच ऐप के मामले में ऐसा कुछ नहीं है। परिमच ऐप के द्वारा आप आसानी से काफी कम अमाउंट के साथ भी बेटिंग कर सकते है। क्युकी परिमच ऐप एक अंतराष्ट्रीय स्तर का बेटिंग प्लेटफॉर्म है तो ऐसे में फ्रॉड होने का कोई डर भी नहीं रहता।

अस्वीकरण

दोस्तों, आप परिमच ऐप या फिर कोई भी अन्य बेटिंग ऐप में पैसा लगाते हैं तो उसकी पूरी जिम्मेदारी आपकी है, इस वेबसाइट का काम सिर्फ आपको जानकारी प्रदान करना है। हम किसी भी तरह की गैरकानूनी या फिर फ्रॉड वेबसाइट का समर्थन नहीं करते हैं।

निष्कर्ष

दोस्तों, इस पोस्ट में हमने आपको परिमच ऐप के बारे में जानकारी साझा की है, उम्मीद करते है आपको जानकारी पसंद आई होगी और आपको परिमच को क्यों चुनना चाहिए यह भी पता लग गया होगा।

यह भी पढ़ें:-

Nargis Praveen

Mai ek Blogger hu! Logo ki online help karne ke liye maine ye blog banaya hai. Jisse mai apna experience aur knowledge logo ke sath share kar saku aur aap bhi kuch naya seekh paaye.

Leave a Comment