ATM से पैसे कैसे निकालें?

1. ATM से पैसे निकालने के लिए सबसे पहले ATM मशीन पर जाएँ.

2. अब आपको अपना ATM Card मशीन के Slot में डालना है, कुछ देर बाद कार्ड को वापस निकाल लें.

Note:- कुछ मशीन में पैसे निकलने के बाद ही कार्ड निकाल सकते हैं.

3. अब आपको Language सेलेक्ट करनी है.

4. इसके बाद अपना PIN नंबर डालें.

5. अब आपके सामने कुछ विकल्प आयेंगे, यहाँ आपको Cash Withdrawal चुनना है. 

6. अब आपके सामने 3 विकल्प आयेंगे इसमें से Saving सेलेक्ट करें.

7. अब आपको जितना पैसा निकालना है उतना Amount Enter करना है.

8. अब फिर से आपके सामने 2 विकल्प आयेंगे यहाँ आपको "Yes" पर सेलेक्ट करना है.

याद रखें बताये गए सभी स्टेप्स अलग-अलग ATM में ऊपर नीचे हो सकते हैं.

डिटेल में जानने के लिए और ATM से पैसे निकालते समय आपको क्या-क्या सावधानी बरतनी चाहिए. इसके लिए नीचे दिए Link पर क्लिक करें.

Arrow