YouTube Video में channel का Logo कैसे Add करें (2024)

YouTube Video में channel का Logo कैसे Add करें – Set Up YouTube Branding LOGO दोस्तों, आज YouTube के बारे में कौन नहीं जानता, YouTube से बढ़िया शायद ही कोई विडियो शेयरिंग प्लेटफार्म हो. काफी टाइम पहले मैंने एक पोस्ट शेयर की थी YouTube se video download kaise kare.

आज इस पोस्ट में मैं आपको बताने जा रही हूँ YouTube Video में channel का Logo कैसे Add करें. जिससे लोग आपको पहचाने और ज्यादा से ज्यादा आपके Subscriber बढ़ें.  

ऑफलाइन हो या फिर ऑनलाइन दुसरे का content चोरी करने वाले आपको हर जगह मिल जायेंगे. उन्हीं से बचने के लिए आपको YouTube वीडियो में चैनल का watermark लगाना बहुत जरूरी है. जिसके बारे में हमने नीचे डिटेल में स्टेप बाय स्टेप बताया है.

YouTube Video में Channel का Logo Add करने का तरीका

YouTube Video में channel का Logo कैसे Add करें?

YouTube video में चैनल का लोगो add करके आप आसानी से अपनी वीडियो को दुसरे लोगो से Copy करने से बचा सकते हैं. ये एक बहुत बढ़िया तरीका है जिससे कोई भी आपकी विडियो को अपनी विडियो नहीं बता सकता.  

तो चलिए जानते है YouTube video me logo kaise add kare (How to add logo in YouTube video)  

  • Step 1. सबसे पहले youtube.com वेबसाइट पर जाए. अपनी Email id और Password डाल कर login करें.  
  • Step 2. अब चैनल आइकन पर क्लिक करके “YouTube Studio” में जाएँ.  
  • Step 3. आपको left side में “Customization” का ऑप्शन दिखेगा इस पर क्लिक करें.
  • Step 4. Top में 3 ऑप्शन फिर से दिखेंगे उनमे से “Branding” पर क्लिक करें. जैसा नीचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है.  
YouTube video me logo kaise add kare
  • Step 5. अब आपके सामने फिर से तीन आप्शन आयेंगे:-  
  • Profile picture
  • Banner image
  • Video watermark

इसमें से तीसरे आप्शनVideo watermark” पर क्लिक करें.  

  • Step 6. अब आपको अपना channel logo upload करना है.  
  • Step 7. Display time के द्वारा आप अपने video watermark को अपने हिसाब से customize कर सकते हैं. इसके लिए आपको 3 ऑप्शन मिलते हैं.  
YouTube video me apna logo kaise lagaye

1. End of video:- इस ऑप्शन के द्वारा आपका video watermark लास्ट के 15 सेकंड वीडियो में दिखता है.

2. Custom start time:– इस ऑप्शन के द्वारा आप video watermark की timing को अपनी जरूरत के हिसाब से set कर सकते हैं.

3. Entire video:- इस ऑप्शन  के द्वारा आप YouTube video watermark पूरी वीडियो में लगा सकते हैं. मतलब शुरू से अंत तक आपके चैनल का watermark वीडियो में रहेगा. मेरी सलाह है आप Entire video वाला ही ऑप्शन सेलेक्ट करें.  

यूट्यूब Video Watermarking के कुछ दिशानिर्देश

  • आपके चैनल का विडियो Watermark square image में होना चाहिए और size 1 MB से कम होना चाहिए.
  • कमसे कम 150×150 pixels का होना चाहिए.

YouTube video me logo kaise add kare आप चाहें तो इसके लिए नीचे दी गयी विडियो भी देख सकते हैं. 

अगर आपको YouTube Thumbnail या फिर YouTube Logo बनाना नहीं आता तो नीचे दी गयी एक और विडियो को देख सकते हैं.

YouTube Video में Channel का Logo Add करने के फायदे

  • इससे आपकी पहचान बनती है. नए users आपको जानना शुरू कर देते हैं.
  • आप चाहें तो अपने चैनल के logo की जगह Subscribe button की इमेज भी लगा सकते हैं. जिससे नए users आपको सब्सक्राइब करेंगे.

निष्कर्ष – YouTube Subscribe Logo लगाना सीखें

दोस्तों, इस पोस्ट में मैंने आपको step by step बताया है YouTube video me apna logo kaise lagaye (Set Up YouTube Branding LOGO).  

पोस्ट से कुछ हेल्प मिली तो बाकी YouTuber friends के साथ WhatsApp, Facebook, Twitter पर जरुर शेयर करें. अगर कुछ पूछना चाहते है तो कमेंट करके जरूर बतायें.  

YouTube से जुड़े Latest updates पाने के लिए नीचे दिए गए बटन से हमारा चैनल जरुर Subscribe करें.

स्वस्थ रहें, खुश रहें !!!

ये भी पढ़ें:-

Leave a Comment