किसी भी SIM का Number कैसे निकालें 2 सेकंड में (2024 का सबसे आसान तरीका)

दोस्तों, एक से ज्यादा सिम होने पर उनका नंबर याद रख पाना काफी मुश्किल होता है. ऐसे में अगर बैलेंस खत्म हो जाये और नंबर पता न हो तो फिर क्या ही कहने. इस पोस्ट में हम आपको किसी भी SIM का Number कैसे निकालें (Kisi Bhi Sim Ka Number Kaise Nikale) आसानी से इस बारे में बताने वाले हैं. पोस्ट को अंत तक ध्यान से पढ़ें, क्योंकि पोस्ट में आपको आपकी परेशानी का समाधान मिलने वाला है.

अपना नंबर पता करने के लिए Telecom कंपनियों ने USSD कोड जारी किया हुआ है. जिसके माध्यम से आप कुछ ही सेकंड में अपना नंबर निकाल सकते हैं. नीचे हमने लगभग सभी कंपनी का USSD Code आपके साथ साझा किया है. जिसकी मदद से आप अपनी मोबाइल सिम का नंबर निकाल सकते हैं. चलिए फिर एक-एक करके सभी कंपनियों का USSD कोड जान लेते हैं.

किसी भी SIM का Number कैसे निकालें?

हम आपको Airtel, Jio, BSNL, Idea, Vodafone का नंबर कैसे पता करें इस बारे में बता रहें है. यहाँ हम आपको 2 तरीके बताएँगे जो की काफी आसान हैं.

USSD Code से किसी भी SIM का Number कैसे पता करें

Kisi Bhi Sim Ka Number Kaise Nikale
Kisi Bhi Sim Ka Number Kaise Nikale

अपनी सिम का नंबर निकालने के लिए USSD कोड सबसे बढ़िया तरीका है. नीचे हमने सभी टेलिकॉम कंपनी के USSD कोड आपको दिए हैं. ये कोड एरिया के हिसाब से होते हैं. आप सभी कोड को बारी-बारी चेक कर लें. जो भी कोड आपके काम का निकले उसे कहीं लिख लें या फिर फ़ोन में सेव करलें जिससे भविष्य में आपको ऐसी परेशानी का सामना न करना पड़े.

Airtel Sim का Number कैसे निकाले (Airtel USSD Code List)

एयरटेल सिम का नंबर पता करने के लिए आपको नीचे USSD Code की लिस्ट दी गयी है. यह कंपनी भारत की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी में से एक है इसका पूरा नाम Bharti Airtel है. Airtel Sim का नंबर कैसे निकाले इसके लिए हमने एक डिटेल पोस्ट लिखी है. जिसमे बहुत से तरीके बताये गए है. ये पोस्ट आपको जरुर पढ़नी चाहिए.

  • *121*1#
  • *121*9#
  • *1#
  • *140*175#
  • *140*1600#
  • *282#
  • *141*123# 
  • *400*2*1*10#

BSNL Sim का Number कैसे निकाले (BSNL USSD Code List)

बीएसएनएल सिम का नंबर पता करने के लिए आप नीचे बताये गए USSD कोड का उपयोग कर सकते हैं. BSNL सिम का नंबर कैसे पता करें इसके लिए हमने अलग से एक पोस्ट लिखी है. जिसमे काफी सारे तरीके बताये गए हैं.

  • *1#
  • *222#
  • *99#

Vodafone SIM का नंबर कैसे निकाले (Vodafone USSD Code List)

अपनी Vodafone सिम का नंबर पता करने के लिए नीचे दिए गए USSD कोड को देखें.

  1. *777*0#
  2. *555#
  3. *555*0#
  4. *111*2#
  5. *131*0#

Idea SIM का Number कैसे पता करें

आईडिया सिम का नंबर निकालने के लिए USSD कोड की लिस्ट.

  • *1#
  • *131*1#
  • *125*9#
  • *616*6#
  • *147*8*2#
  • *789#
  • *147*1*3#
  • *147*2*4#
  • *100#
  • *125*9#
  • *131#
  • *147#

Jio Sim का Number कैसे निकाले (Jio USSD Code List)

जिओ सिम का नंबर निकालना काफी आसान है. आपको 1299 पर अपने जिओ नंबर से कॉल करना है. एक घन्टी बजने के बाद कॉल खुद कट जायेगा. उसके बाद आपके नंबर पर एक मेसेज आएगा जिसमे आपके मोबाइल नंबर के साथ प्लान से जुड़ी बाकी जानकारी मौजूद होंगी. आप चाहें तो जिओ सिम का नंबर चेक करने के लिए आप My Jio App को डाउनलोड करके भी उससे अपना JIO सिम का नंबर जान सकते हैं. Jio Sim का Number कैसे निकाले इसके लिए भी हमने एक डिटेल पोस्ट लिखी ही. जिसमे बहुत से तरीके बताये हैं.

Customer Care की मदद से अपनी सिम का नंबर पता करें

किसी भी सिम का नंबर पता करने के लिए आप कस्टमर केयर को भी कॉल कर सकते हैं. यहाँ मैंने आपको सभी टेलिकॉम कस्टमर केयर की लिस्ट शेयर की है.

टेलिकॉमकस्टमर केयर नंबर
Airtel Customer Care 121
BSNL Customer Care 1800-180-1503
Vodafone Customer Care 8744000198, 9781500198, 8684000198,  9887010198
JIO Customer Care 1800 889 9999
Idea Customer Care 199
निष्कर्ष

दोस्तों, इस पोस्ट में हमने आपको Kisi bhi sim ka number kaise nikale, Apna number kaise jane, किसी की सिम का नंबर कैसे पता करें इसकी सम्पूर्ण जानकारी दी है. उम्मीद करते हैं पोस्ट से आपको मदद मिली होगी. पोस्ट से जुड़ा कोई भी सवाल या फिर सुझाव है तो कमेंट में जरुर बताएं. पोस्ट को सोशल मीडिया पर दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें. 

आगे भी हम ऐसी जानकारी शेयर करते रहेंगे. लेटेस्ट अपडेट के लिए आप हमें फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं.

स्वस्थ रहें, खुश रहें!!!

ये भी पढ़ें:-

Leave a Comment