दोस्तों, Candy Crush game को अपने दूसरे मोबाइल पर कैसे ट्रांसफर करे आज इस लेख में आपको इसकी पूरी जानकारी प्राप्त होगी. पोस्ट को अंत तक ध्यान से पढ़ें. आप कैंडी क्रश गेम के शौक़ीन हैं और गेम में बहुत से stages पार कर चुके हैं. नए फ़ोन में कैंडी क्रश डाउनलोड करके खेलना चाहते हैं. लेकिन आप शुरू से गेम खेलकर अपनी महीनो की मेहनत ख़राब नहीं करना चाहते. मैं आपको यहाँ ऐसे 2 तरीके बताउंगी जिनकी मदद से आप आसानी से अपनी पुरानी Candy crush गेम को डाउनलोड करके खेल सकते हैं.
इस लेख में आपको 2 तरीके कौनसे हैं, जिनके बारे में जानने के लिए मिलेगा?
- फेसबुक की मदद से नए फोन एंड्रॉइड पर कैंडी क्रश को ट्रान्सफर करें.
- Third Party App का उपयोग करके कैंडी क्रश को नए फ़ोन Android में ट्रान्सफर करें
Candy Crush को अपने नये मोबाइल पर कैसे ट्रांसफर करे?
कैंडी क्रश गेम को अपने नये मोबाइल फ़ोन पर स्थानांतरित करना बेहद आसान है. बस आपको नीचे दिए गए कोई भी एक तरीके को फॉलो करना है. उसके बाद आप अपनी पुरानी गेम candy crush का मज़ा, वहां से शुरू कर सकते हैं जहाँ आपने पुराने फ़ोन में छोड़ा था. चलिए फिर आगे एक-एक करके दोनों तरीके देख लेते हैं.
Facebook की मदद से नये फोन पर कैंडी क्रश को ट्रान्सफर करें
इस तरीके से आप अपने Android, iOS डिवाइस जैसे कि iPhone और Ipad में भी candy crush गेम को स्थानांतरित कर सकते हैं. आपको अलग से कोई App, Software, USB केबल लगाने के जरुरत नहीं है.
आप अपनी वर्तमान गेम प्रगति को आधिकारिक तौर पर पुराने फ़ोन से नये फ़ोन या फिर किसी दुसरे फ़ोन में ट्रान्सफर कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए, आपको फेसबुक पर कैंडी क्रश गेम खेलना होगा. उसके बाद आपको नीचे दिए सभी स्टेप्स को फॉलो करना है.
- Step 1:- अपने पुराने डेटा का बैकअप लें
अपने पुराने फ़ोन पर कैंडी क्रश ऐप लॉग इन करें. इसके डेटा का बैकअप लें और ऐप को अपने Facebook अकाउंट से जोड़ दें. इसके द्वारा आपके डिवाइस पर मौजूद गेम का डेटा इंटरनेट सर्वर पर सेव हो जायेगा.
- Step 2:- Candy Crush डेटा को अपने नए फ़ोन में डाउनलोड करें
अपने नए फोन पर Google Play स्टोर या फिर अगर आप iOS यूजर हैं तो Apple स्टोर से कैंडी क्रश डाउनलोड करें.
क्लाउड कंप्यूटिंग द्वारा अपने नए फोन में Candy Crush के पुराने गेम के डेटा को डाउनलोड करने के लिए अपने फेसबुक अकाउंट से गेम में लॉग इन करें.
लॉग इन करने के बाद बोनस आइटम को छोड़कर, नए फोन में आपकी कैंडी क्रश पुराने फोन की तरह ही खुलेगी.
Third Party App का उपयोग करके Candy Crush को नए Android फ़ोन में ट्रान्सफर करें
ये भी एक बेस्ट तरीका है पुराने फ़ोन से नए फ़ोन में Candy crush या फिर अन्य डाटा को ट्रान्सफर करने का, इसके लिए आपको Third party App का उपयोग करना है. वैसे तो आपको बहुत से App मिल जायेंगे जिनका इस्तेमाल करके आप कैंडी क्रश गेम को स्थानांतरित कर सकते हैं. लेकिन इस पोस्ट में मैं आपको Helium App के बारे में बता रही हूँ जो की इस काम के लिए बेस्ट App है.
iOS यूजर CopyTrans App का इस्तेमाल कर सकते हैं.
- Step 1:- App को डाउनलोड करके इनस्टॉल करें
अपने पुराने और नए दोनों फोन पर हीलियम (Helium) by ClockwordMod एंड्रॉइड मोबाइल ऐप डाउनलोड करके इंस्टॉल करें. इसके बाद अपने कंप्यूटर या फिर लैपटॉप पर हीलियम डेस्कटॉप ऐप इंस्टॉल कर लें.
- Step 2:- अपने पुराने फ़ोन पर बैकअप डेटा लें
- अपने पुराने फोन में हीलियम एप को लांच करें.
- अब आपको अपना फ़ोन अपने कंप्यूटर से कनेक्ट करना होगा.
- पुराने फ़ोन को कंप्यूटर से कनेक्ट करने के लिए USB केबल का उपयोग करें.
- अपने कंप्यूटर पर हीलियम ऐप को लांच करें. अब दोनों Helium App अपने आप आपस में कनेक्ट हो जाएंगे.
- अब आपको कंप्यूटर स्क्रीन पर एक पॉप-अप दिखाई देगा, जो बताएगा कि ऐप आपके एंड्रॉइड डिवाइस पर सक्रिय है.
- फ़ोन और कंप्यूटर के बीच उपयोग होने वाली USB केबल को हटा दें.
- अपने फोन से हीलियम मोबाइल ऐप तक पहुंचें और “PC Download” विकल्प चुनें. यह स्टेप आपको हीलियम के सर्वर पर ले जायेगा.
- अपने कंप्यूटर पर एक ब्राउज़र खोलें और फिर same यूआरएल को वहां ओपन करें.
- फोन पर “Backup App Data” विकल्प को अनचेक करें और फिर कैंडी क्रश चुनें.
- “Start Backup” बटन पर क्लिक करें. यह आपके कंप्यूटर पर कैंडी क्रश वाली एक .zip फाइल को सेव कर देगा.
- अब आपने अपने कंप्यूटर पर कैंडी क्रश की कंप्रेस्ड फाइल को सफलतापूर्वक बना लिया है.
- Step 3:- कैंडी क्रश को नए फोन पर ट्रान्सफर करें
अब तक आपने जो भी प्रक्रिया Step 2 में की उसे अपने नए फ़ोन पर लागू करें. इस फोन पर “Restore” बटन पर क्लिक करें और कैंडी क्रश की कंप्रेस्ड फाइल पर जाएं. यह कैंडी क्रश को आपके नए फोन में सफलतापूर्वक ट्रांसफर कर देगा.
इस तरह आप अपनी Candy Crush गेम को पुराने स्तर से शुरू करके फिर से गेम का मज़ा ले सकते हैं.
नोट:- आपको बतादें ये App paid है. गूगल प्ले स्टोर पर और भी App मिल जायेंगे जिनका आप इस्तेमाल कर सकते हैं. लेकिन ये बेस्ट है इसलिए मैंने आपको इसके बारे में डिटेल में बताया है. बाकी फ्री में आप पहले तरीके का इस्तेमाल कर सकते हैं.
निष्कर्ष
दोस्तों, इस पोस्ट में मैंने आपको Candy Crush game को अपने दूसरे मोबाइल पर कैसे ट्रांसफर करे, Ek mobile se dusre mobile me data transfer kaise kare इसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी है. पोस्ट पसंद आयी तो सोशल मीडिया पर दोस्तों के साथ जरुर शेयर करके उन्हें भी इस ट्रिक के बारे में बताएं जिससे वह भी Candy crush का आनंद अपने नये फ़ोन में Same स्तर से ले सकें.
आगे भी हम ऐसी जानकारी शेयर करते रहेंगे. लेटेस्ट अपडेट के लिए आप मुझे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं.
स्वस्थ रहें, खुश रहें!!!
ये भी पढ़ें:-