IPL Dekhne Wala Apps Kaunsa Hai | फ्री में IPL देखने वाला Top 12 Apps

दोस्तों, जैसा की आप सब जानते हैं कुछ दिन में आईपीएल शुरू होने जा रहा है और ऐसे में आप और दुसरे लोग इन्टरनेट पर लगातार सर्च कर रहे हैं फ्री में आईपीएल 2024 कैसे देखें या फिर IPL Dekhne wala apps download कैसे करें। आपको बहुत से वेबसाइट और App मिले भी होंगे लेकिन उनमे कुछ खामियां होंगी तभी आप इस पोस्ट को पढ़ रहें हैं।

तो आप बिलकुल ठीक जगह आये हैं क्योंकि यहाँ आज हम आपके साथ IPL dekhne wale Top 12 Apps साझा कर रहे हैं। जिनकी मदद से आप बिना किसी रुकावट आसानी से घर बैठे IPL 2024 Live stream कर सकते हैं।

तो चलिए बिना देरी किये फ्री में आईपीएल देखने वाले ऐप के बारे में एक-एक करके जानते हैं। 

Free Me IPL Dekhne Wala Apps (Free IPL Live Streaming Apps)

Free Me IPL Dekhne Wala Apps
IPL Dekhne Wala Apps

आज इस पोस्ट की मदद से आप ऐसे Top 12 Apps के बारे में जान जायेंगे जिनसे आप अपने स्मार्ट फ़ोन में आराम से IPL मैच के मज़े ले सकते हैं। आईपीएल का जूनून हमारे भारत में इतना ज्यादा है की लोग अपने जरुरी से जरुरी काम छोड़ कर भी समय पर आईपीएल देखने के लिए उतावले रहते हैं। 

लेकिन इन Apps की मदद से आप कभी भी IPL 2024 free watch कर सकते हैं। आपको अपना काम छोड़ने की जरुरत नहीं है। 

फ्री में लाइव आईपीएल देखने वाला ऍप्स

नीचे हमने आपको सभी IPL dekhne wale App के बारे में बताया है जिनकी मदद से आप कहीं से भी लाइव आईपीएल मैच ऑनलाइन देख सकते हैं। 

1. ThopTV से Free IPL 2024 देखें

यह ऐप बहुत ही लोकप्रिय ऐप है, इसकी मदद से आप घर बैठे फ्री में IPL live stream कर सकते हैं। इस ऐप का उपयोग करना बहुत ही आसान है। यहाँ आप IPL देखने के अलावा Netflix, Amazon की वेब सीरीज और बाकी टीवी शो भी देख सकते हैं। 

लेकिन आपको बतादें यह लीगल ऐप नहीं यानी की यह एक गैरकानूनी ऐप है। हमारी सलाह है हमेशा ऑफिसियल वेबसाइट या फिर ऐप से ही ओरिजिनल कंटेंट का उपभोग करें। लेकिन फिर भी आप इस ऐप को डाउनलोड करके आईपीएल 2024 फ्री में देखना चाहते हैं तो नीचे लिंक से थोप टीवी को डाउनलोड कर सकते हैं।

ThopTV पर आईपीएल कैसे देखें डिटेल में जानने के लिए आप इस लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।

2. YuppTV से ऑनलाइन आईपीएल देखें

अगर आप IPL देखने के लिए YuppTv का चुनाव करते हैं, तो आपको बतादें यह एक बहुत ही बढ़िया विकल्प है। YuppTv Live Tv देखने वाला लोकप्रिय ऐप है। जहाँ आप Live TV देखने के अलावा आईपीएल, Tv shows और न्यूज़ क्लिप्स भी देख सकते हैं।

YuppTv को आप किसी भी डिवाइस में चला सकते हैं जैसे की स्मार्ट फ़ोन, कंप्यूटर, लैपटॉप और Tablets. यह ऐप आप Android और iOS किसी भी प्लेटफार्म पर डाउनलोड कर सकते हैं।

3. Oreo TV App (Free IPL Live App 2024)

Live IPL देखने के लिए Oreo TV App एक बेहतेरिन App है। यहाँ आप फ्री में आईपीएल देखने के अलावा Netflix, Amazon prime की वेब सीरीज, मूवीज, Live Sports जैसे की क्रिकेट, फूटबॉल, टेनिस देख सकते हैं। यहाँ आपको क्वालिटी एडजस्ट करने का भी विकल्प मिलता है।

इस ऐप का इंटरफ़ेस बहुत ही ज्यादा यूजर फ्रेंडली है जिसकी वजह से आप इस ऐप को बहुत ही आसानी से चला सकते हैं। यहाँ आपको PIP यानी की Picture In Picture mode भी मिलता है, जिसकी मदद से आप लाइव आईपीएल देखने के साथ-साथ किसी दुसरे ऐप का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

4. Jio Tv App से लाइव आईपीएल देखें

अगर आपके पास जिओ फ़ोन है तो आपको तो कोई चिंता करने की जरुरत है ही नहीं, क्योंकि जिओ टीवी में आईपीएल देखने के लिए आपको अलग से किसी ऐप को डाउनलोड करने की जरुरत नहीं पड़ती। 

आप Jio Tv App की मदद से घर बैठे IPL Live stream कर सकते हैं। IPL 2024 देखने के लिए जिओ टीवी ऐप एक बहुत ही शानदार विकल्प है।

जिओ फ़ोन में आईपीएल कैसे देखे इसके लिए हमने एक डिटेल पोस्ट लिखी है जिसे आप इस लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं।

5. Jio सिम से Hotstar पर फ्री में IPL देखें

अगर आप जिओ यूजर हैं और अपने स्मार्ट फ़ोन में जिओ सिम चलाते हैं, तो आपके पास Live IPL Match 2024 देखने के बहुत से विकल्प हैं। लेकिन यहाँ हम आपको Hotstar पर फ्री में आईपीएल मैच कैसे देखें के बारे में बता रहे हैं।

जिओ सिम की मदद से आईपीएल देखने के लिए आपको Hotstar का अलग से सब्सक्रिप्शन लेना पड़ता है। लेकिन अगर आप ₹499 से अपनी जियो सिम का रिचार्ज करते हैं तो आपको 28 Days के लिए 2 GB/day डाटा मिलता है और साथ में unlimited voice call, 100 SMS/day मिलते हैं। इसके अलावा आपको Hotstar का सब्सक्रिप्शन बिलकुल मुफ्त मिलता है। जिससे आप आराम से आईपीएल का आनंद ले सकते हैं।

6. PikaShow App से Free IPL देखें

Pikashow App फ्री में आईपीएल देखने के लिए बहुत ही बढ़िया App है। इस ऐप की मदद से आप आईपीएल देखने के अलावा Hollywood, Bollywood मूवीज, लोकप्रिय टीवी चैनल जैसे की Star Sports, Zee Cinema, Sony Max इत्यादी देख सकते हैं। 

इस ऐप में आप लोकप्रिय वेब सीरीज भी देख सकते हैं। Pikashow App की खासियत यह है की आप इस App में High Quality में आईपीएल मैच ऑनलाइन देख सकते हैं।

7. TATA Sky App से फ्री IPL 2024 देखें (Tata Play App)

अगर आपके घर में Tata Sky Dish या फिर Setup box लगा हुआ है तो भी आप मज़े से आईपीएल मैच देख सकते हैं। बस इसके लिए आपके Setup box में Star sports चैनल चालू होना जरुरी हैं। इसके लिए आपको अपने फ़ोन में Tata Sky App डाउनलोड करना है। उसके बाद अपने सेटअप बॉक्स के रजिस्टर्ड नंबर से लॉग इन करके आप आराम से Tata sky app पर आईपीएल 2024 देख सकते हैं।

अब Tata Sky App का नाम Tata Play App हो गया है, इस ऐप परआईपीएल देखने का फायदा ये है की आप यहाँ बिना किसी रुकावट और परेशानी के आईपीएल का आनंद ले सकते हैं। आईपीएल मैच लाइव देखने का यह एक लीगल तरीका है।

8. VideoBuddy से ऑनलाइन फ्री आईपीएल मैच देखें

फ्री आईपीएल मैच देखने के लिए आप VideoBuddy का सहारा भी ले सकते हैं। यह एक बहुत पुराना और लोकप्रिय App है। इस App का इस्तेमाल ज्यादातर गाने और मूवी डाउनलोड करने के लिए किया जाता है। लेकिन इस ऐप की मदद से आप फ्री में आईपीएल मैच 2024 भी देख सकते हैं।

इस App का बस एक ही नुक्सान है यह ऐप अपने प्लेटफार्म पर Adult content को ज्यादा प्रमोट करता है। ऐसे में आप दुसरे बताये गए Apps का इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर अकेले में आईपीएल मैच देख सकते हैं।

9. SonyLiv Se Live IPL Dekhe (IPL Dekhne Wala Free App)

दोस्तों, अगर आप टीवी देखते हैं तो आपको SonyLiv चैनल के बारे में पता ही होगा। यह एक बहुत लोकप्रिय टीवी चैनल है। इस वजह से इसका एक App भी प्ले स्टोर पर मौजूद है जिससे आप फ्री में लाइव क्रिकेट मैच देख सकते हैं।

SonyLiv से लाइव क्रिकेट मैच देखने के लिए आपको SonyLiv का ऐप अपने फ़ोन में डाउनलोड करके इंस्टाल करना है। इस ऐप के 10 Crore+ डाउनलोड हैं। इससे आप अंदाज़ा लगा सकते हैं यह ऐप कितना पोपुलर है।

10. Cricket Yukti App (आईपीएल देखने वाला ऐप)

ऊपर बताये गए सभी ऐप एक से बढ़कर एक हैं, लेकिन फिर भी आप किसी दुसरे ऐप की तलाश में हैं तो Cricket Yukti App एक बेस्ट आप्शन है। क्योंकि यहाँ आपको Cricket Live Matches, Live Scores and Updates और सभी Highlights देखने को मिलती हैं।

Cricket Yukti App का इस्तेमाल आप बिलकुल फ्री में कर सकते हैं और आईपीएल मैच 2024 के सभी अपडेट आसानी से देख सकते हैं।

11. Espncricinfo से आईपीएल मैच देखें

इस ऐप की मदद से आप Online Cricket Score प्राप्त कर सकते हैं। IPL updates के लिए ये एक बहुत ही बढ़िया ऐप है। यहाँ आप सभी Upcoming Matches, IPL, World Cup, ICC के live score आराम से अपने फोन में देख सकते है।

12. Cricbuzz से फ्री में आईपीएल 2024 देखें

Cricbuzz एक बहुत ही लोकप्रिय App है, इसकी मदद से आप फ्री में क्रिकेट मैच के Live Score देख सकते हैं। यहाँ आपको क्रिकेट प्लेयर का पूरा रिकॉर्ड मिल जाता है जैसे की प्लेयर ने टोटल कितने रन बनाये, प्लेयर कब आउट हुआ और कब कितने रन पर आउट हुआ इत्यादि।

इसका उपयोग आप बिलकुल फ्री में कर सकते हैं। इस ऐप के 10 Crore+ डाउनलोड है अब आप इससे Cricbuzz की लोकप्रियता का अंदाजा आसानी से लगा ही सकते हैं।

Free Me IPL Dekhne Wala Apps (FAQ Related To IPL Match 2024)
लाइव मैच देखने के लिए कौन सा ऐप डाउनलोड करें?

लाइव मैच देखने के लिए आप किसी भी अच्छे App को डाउनलोड कर सकते हैं जैसे की Hotstar, ThopTV, Jio Tv App, Oreo Tv, Yupp Tv, SonyLiv इत्यादि।

आज का आईपीएल मैच कैसे देखे?

आज का आईपीएल मैच देखने के लिए आप SonyLiv टीवी चैनल या फिर Hotstar, YuppTv, ThopTV App का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Disclaimer

हम सभी को लीगल तरीके से ही कंटेंट का उपभोग करने की सलाह देते हैं। किसी भी कंटेंट का उपयोग गैर कानूनी तरीके से करना एक कानून अपराध है। हम पायरेटेड कंटेंट का उपभोग करने की सलाह और समर्थन बिलकुल नहीं देते हैं। यह पोस्ट केवल आपकी जानकारी के लिए है हमेशा सही रास्ता ही चुनें।

निष्कर्ष 

दोस्तों, इस पोस्ट में हमने आपको Free Me IPL Dekhne Wala Apps, आईपीएल देखने वाला ऐप कौनसा है इसकी पूरी जानकारी दी है। जिसकी मदद से आप आसानी से IPL 2024 Live stream कर सकते हैं। पोस्ट से जुड़ा आपका कोई भी सवाल है या फिर आईपीएल देखने में आपको किसी भी तरह की कोई परेशानी हो रही है तो कमेंट में जरुर बताएं।

IPL से जुड़ी जानकारी के लिए आप मुझे नीचे दिए गए Facebook Page पर भी follow कर सकते हैं.

स्वस्थ रहें, खुश रहें!!!

ये भी पढ़े:-

Nargis Praveen

Mai ek Blogger hu! Logo ki online help karne ke liye maine ye blog banaya hai. Jisse mai apna experience aur knowledge logo ke sath share kar saku aur aap bhi kuch naya seekh paaye.

Leave a Comment