Facebook पर Like कैसे बढ़ाये, आप यही जानना चाहते हैं तभी इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आये हैं. मैं आज आपको Facebook par like kaise badhaye इस बारे में डिटेल में बताऊंगी वो भी एक तरीके से नहीं तीन तरीकों से. जिससे जो भी तरीका आपको best लगे आप उसका इस्तेमाल Facebook Likes बढ़ाने के लिए कर सकते हैं.
जब आपकी कोई तारीफ करता है तो आपको कैसा लगता है. आप कहेंगे ये भी कोई पूछने की बात है ज़ाहिर सी बात है सबको अच्छा लगता है. तो ऐसा ही Facebook likes के साथ है.
Facebook पर आप कुछ पोस्ट करें और likes ना आयें तो दिल टूट जाता है हैना?? आप अकेले नहीं हैं सबके साथ ऐसा ही होता है. दोस्तों के सामने सब Impression जमाते हैं दूसरी तरफ अगर FB likes ना बढ़ें तो सारा impression और style ख़ाक में मिल जाता है.
आपका दिल बार-बार ना टूटे इसलिए आपकी फ़िक्र में मैं सबसे Best FB likes tips आपके साथ शेयर कर रही हूँ. जिससे आपको दुबारा सर्च नहीं करना पड़ेगा Facebook पर Like कैसे बढ़ाये.
अगर आप Instagram par follower badhana चाहते हैं तो आप इस पोस्ट के द्वारा आसानी से Instagram follower बढ़ा सकते हैं.
तो चलिए अब जान लेते है आखिर फेसबुक पर लाइक कैसे बढ़ाए 2024 में.
Facebook Par Like Kaise Badhaye Mobile Se?
FB Par Like Kaise Badhaye Bina App Ke दोस्तों, यह तरीका बिलकुल नेचुरल है इसमें हम किसी भी तरह के App और वेबसाइट का इस्तेमाल नहीं करेंगे.
इसके लिए सबसे पहले Facebook अकाउंट लॉग इन करें. लॉग इन करने के लिए आपको अपना फ़ोन नंबर या फिर Email id और पासवर्ड डाल कर लॉग इन करना होगा. आप इसके लिए Facebook App या फिर क्रोम ब्राउज़र का इस्तेमाल कर सकते हैं.
अगर आपका फेसबुक अकाउंट नहीं है तो आप फेसबुक पर अकाउंट कैसे बनाये इस पोस्ट को पढ़कर अपना फेसबुक अकाउंट बना सकते है.
अपने दोस्तों को Tag करके FB like बढायें
Facebook likes बढ़ाने के लिए ये नैचुरल तरीका सबसे ज्यादा प्रभावशाली है. फोटो, विडियो पोस्ट करते टाइम आपको अपने दोस्तों को tag करना है. जिससे आपकी पोस्ट उनकी Timeline में दिखेगी. सबसे बढ़िया बात ये है जिस दोस्त को आप tag करेंगे उसके दोस्तों को भी वो पोस्ट दिखेगी.
जिससे आपकी पोस्ट पर फेसबुक लाइक्स बढ़ने के chances बहुत ज्यादा बढ़ जायेंगे. क्योंकि जो भी पोस्ट आप करेंगे उसका notification आपके दोस्त को जायेगा. इस तरीके से आपकी पोस्ट पर लाइक के साथ engagement भी बढ़ने लगेगा.
Bonus Point:- ऐसे दोस्तों को जरुर tag करें जिनके followers ज्यादा है. क्योंकि ज्यादा Followers होने पर ज्यादा लोगो तक आपकी पोस्ट पहुँचेगी. जिससे ज्यादा Facebook Likes मिलने के chances रहेंगे.
Facebook लाइक बढ़ाने के लिए Timing का ध्यान रखें
Facebook खोलते ही हमे सभी recent पोस्ट दिखाई देते हैं. जिससे उस पोस्ट पर ज्यादा लोग engage करते हैं. तो बस आपको ऐसे टाइम पर पोस्ट करनी है जब ज्यादातर लोग फेसबुक पर ऑनलाइन रहते हैं. क्योंकि जितने ज्यादा लोगो तक आपकी पोस्ट पहुंचेगी उतना ही ज्यादा लाइक्स मिलने की सम्भावना बढ़ जायेगी.
फेसबुक पर पोस्ट शेयर करने की बेस्ट timing दोपहर 2 से 3 बजे और शाम 6 से 7 बजे है. क्योंकि इस टाइम ज्यादातर लोग अपने काम से फ्री रहते हैं. दोपहर में लंच टाइम फिर शाम में जो लोग ऑफिस जाते है वो भी फ्री हो जाते हैं.
FB Likes बढ़ाने के लिए Regular पोस्ट करें
Facebook पर likes बढ़ाने के लिए ये तरीका भी बहुत कारगार हैं. जब आप daily कुछ ना कुछ नया पोस्ट करते रहते हैं. तब आपके likes और followers तेजी से बढ़ते हैं. क्योंकि आपके अकाउंट पर बहुत सारे पोस्ट हो जाते हैं और वही पोस्ट रोजाना किसी ना किसी की फीड में दिख जाते हैं. जिससे आपकी पुरानी पोस्ट पर भी लाइक बढ़ना शुरू हो जाते हैं. और engagement बढ़ने से आपका अकाउंट ज्यादा लोगो को recommend होता है.
तो आप best timing में regular पोस्ट करते रहें. फिर देखें कितना जल्दी आपके फेसबुक अकाउंट पर लाइक बढ़ते हैं.
फेसबुक लाइक्स पाने के लिए Social Media Management Tool का Use करें
जैसा की मैंने आपको ऊपर बताया best timing में regular पोस्ट करें. अब आप हमेशा उस टाइम फ्री हो ये संभव नहीं. तो इसके लिए आप Social Media Management Tool का इस्तेमाल कर सकते हैं.
जिसकी मदद से आप अपनी पोस्ट को schedule कर सकते हैं. इससे हर दिन आपकी पोस्ट आपके द्वारा set की गयी टाइमिंग पर automatically पोस्ट होती रहेगी. ये काम आप Sunday या फिर जब भी फ्री रहते हैं तब कर सकते हैं. इंटरनेट पर बहुत सारे Social Media Management Tool उपलब्ध है दो के नाम मैंने नीचे बताये हैं.
- Buffer
- Hootsuite
काफी सारे टूल्स और भी है लेकिन ये बेस्ट हैं. इसका इस्तेमाल आप फ्री में भी कर सकते हैं. इनका free plan लेकर.
Facebook Likes Badhane के लिए आकर्षक Bio बनायें
अपनी Bio को अच्छे और आकर्षक तरीके से लिख कर भी आप FB likes बढ़ा सकते हैं. यकीन नहीं होता तो करके देखिये. क्योंकि जब किसी को कोई चीज़ पसंद आती है तो वो उसे Like जरुर करता है. जिसे भी आपकी bio पसंद आयेगी उसको आप याद रहेंगे. और वो आपके द्वारा पोस्ट की गयी फोटो, वीडियो को लाइक जरुर करेगा. क्योंकि अक्सर देखा गया है अच्छी bio लिखने से 30-40% Likes ज्यादा मिलते हैं.
फेसबुक लाइक बढ़ाने के लिये SR Family की तरह Facebook Groups ज्वाइन करें
Facebook पर आपको ऐसे बहुत से groups मिल जायेंगे जो FB likes बढ़ाने में आपकी काफी मदद करेंगे. इन Groups में से SR Family बहुत पोपुलर है जिसके इस टाइम 137K members हैं. इस ग्रुप में आप पोस्ट करके अपने Photos, Videos पर लाइक बढ़ा सकते है. लेकिन यहां आपको दुसरो के पोस्ट को भी like करने होंगे. क्योंकि ये ग्रुप ऐसे ही काम करते हैं. वो आपकी पोस्ट like करेंगे और आप उनकी.
आपको यहाँ भी ऐसे लोगो को ढूँढना है जिनके followers ज्यादा हैं. जिससे आप उन्हें Tag करके अच्छे FB Likes पा सकें.
तो ये कुछ तरीके थे नैचुरली Facebook likes बढ़ाने के. आशा करती हूँ आपको अच्छे से समझ आ गया होगा Facebook par like kaise badhye बिना किसी APP के. अब जानते है App की मदद से आप कैसे FB likes increase कर सकते हैं.
Facebook पर Like कैसे बढ़ाये App Download करके
बहुत से ऐसे लोग हैं जो App की मदद से फेसबुक लाइक बढ़ाना चाहते है तो यहाँ मैं एक बहुत ही ज्यादा Famous App के द्वारा आपको फेसबुक लाइक बढ़ाने की trick बताउंगी, जो की आपको बहुत पसंद आने वाली है. चलिए जानते हैं फेसबुक पर लाइक बढ़ाने वाला ऐप कौनसा है और फेसबुक पर लाइक कैसे बढ़ाये मोबाइल से.
Dj Like App से बढ़ाएं Facebook Par Unlimited Likes
Dj Liker Apk download करके इनस्टॉल कर लें. ये App आपको Google play store पर नहीं मिलेगा. इसलिए आप इसे official website से डाउनलोड कर सकते हैं. आपको बस Google पर टाइप करना है Dj liker for FB उसके बाद आपको इसका apk डाउनलोड करने का आप्शन आ जायेगा. अगर आप Redmi यूज़र हैं तो आप Mi store से भी DJ Liker App को डाउनलोड कर सकते हैं.
App इनस्टॉल होने के बाद अपने उस फेसबुक अकाउंट को ओपन कर लीजिये जिसमे आपको likes बढ़ाने हैं. मेरी सलाह है आप किसी Fake अकाउंट का इस्तेमाल करें. क्योंकि इस तरह के Apps कई बारे आपके ही अकाउंट को हैक कर लेते है. जिससे आपका Facebook account Likes के चक्कर में Hack या फिर Block हो सकता हैं.
अगर आप real account का ही use करते हैं तो likes बढ़ाने के तुरंत बाद अपना पासवर्ड बदल लें. और एक साथ कभी भी एक से ज्यादा FB auto liker app का इस्तेमाल ना करें.
Facebook Likes बढ़ाने के लिए अगर आप किसी fake account का इस्तेमाल करते हैं. तो आपको यहाँ अपना रियल अकाउंट सर्च करना है फिर उस पोस्ट में जाना है जिसके Likes आप बढ़ाना चाहते हैं.
जिस पोस्ट पर आप like increase करना चाहते हैं उसे open करके उस पर क्लिक करें. अब आपको Get reactions पर क्लिक करना है. थोड़ा इंतज़ार करें अब आप देखेंगे आपके FB Likes बढ़ना शुरू हो जायेंगे. जिसे आप दूसरी window में रिफ्रेश करके भी देख सकते हैं.
जब Facebook likes increase होना बंद हो जायें. तो आप DJ liker App या जो भी FB Auto Liker App use कर रहे हैं उससे लोग आउट हो जायें और फिर अपना फेसबुक पासवर्ड बदल लें.
Internet पर आपको ऐसे बहुत सारे Apps मिल जायेंगे, जिन्हें आप Facebook par unlimited like badhane के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. जिसमे से कुछ की लिस्ट मैंने नीचे शेयर की है:-
- Like4Like
- Vivo Liker
- Wefbe
- Liker App Blue
- FBoost
- Yo liker
- Apental Calc
- Likeulator
- Liker.us
- Hublaa
- FB Liker
- Apental
- MyFbliker
आपको सभी स्टेप्स समझ आ गये होंगे आखिर Facebook par like kaise badhaye App से. अब बात बात करते हैं Website की मदद से FB Likes कैसे बढ़ाएं.
फेसबुक पर लाइक कैसे बढायें Website की मदद से (FB Like Tricks)
मैंने आपको ऊपर दो ऐसे शानदार तरीके बताये हैं. जिससे आप आसानी से Facebook लाइक बढ़ा सकते हैं वो भी कुछ ही मिनट में. अब एक और बेहतेरीन तरीके के बारे में जान लेते हैं जिससे आप Facebook par unlimited likes बढ़ा सकते हैं.
Facebook पर webfee से बढ़ाये ज्यादा से ज्यादा लाइक
- FB Likes बढ़ाने के लिए आपको https://wefbee.com/ पर जाना हैं.
- अब आपको Login Method का आप्शन दिखेगा वहां क्लिक करें. अब Generate Access Token पर क्लिक करके Facebook डिटेल्स भर कर फिर से Generate Access Token पर क्लिक करना है. जैसा नीचे स्क्रीन शॉट में दिखाया गया है.
- Generate Access Token पर क्लिक करते ही आपका टोकन generate हो जायेगा.
- टोकन कॉपी करके दिए गए बॉक्स में पेस्ट करना हैं उसके बाद Login पर क्लिक कर दें.
- अब आपको उस पोस्ट को select करना है. जिस पर आप Likes बढ़ाना चाहते हैं.
- पोस्ट select करके “Get Likes” पर क्लिक करें.
लीजिये आपका काम हो गया कुछ ही देर में आपके द्वारा select की गयी पोस्ट पर likes बढ़ना शुरू हो जायेंगे.
Facebook Me Like Kaise Badhaye (FAQ)
A:- फेसबुक में ज्यादा से ज्यादा लाइक प्राप्त करने के लिए आप नीचे बतायी बातो को अप्लाई करें.
1. लाइक बढ़ाने के लिए फेसबुक पर रेगुलर पोस्ट करें.
2. सही टाइम पर पोस्ट को शेयर करें. जिससे engagement और ज्यादा से ज्यादा FB likes प्राप्त हो सकें.
3. अपनी फोटो या फिर विडियो को आकर्षित तरीके से पोस्ट करें. जैसे की Title, Description अच्छा रखें.
4. अपनी बायो को unique तरीके से लिखकर ऑप्टिमाइज़ जरुर करें.
5. आप चाहें तो DJ Liker Apk की मदद से भी फेसबुक पर लाइक बढ़ा सकते हैं.
A:- वैसे तो फेसबुक पर लाइक बढ़ाने वाले बहुत से App हैं. लेकिन सबसे ज्यादा फेमस DJ Liker App है. जिसकी मदद से आप आसानी से unlimited Facebook Likes बढ़ा सकते हैं.
A:- अगर आप सही तरीके से फेसबुक का इस्तेमाल करते हैं, तो आप लाइक के साथ अपने फेसबुक अकाउंट का इंगेजमेंट भी बढ़ा सकते हैं. फेसबुक पर लाइक बढ़ाने के लिए रेगुलर पोस्ट करें, सही समय पर पोस्ट करें, Bio को आकर्षित बनायें, दुसरो की पोस्ट को लाइक करें जिससे वो भी आपकी पोस्ट लाइक करें. FB पर लाइक बढ़ाने वाले फेसबुक ग्रुप्स ज्वाइन करें.
निष्कर्ष – Facebook Pe Like Kaise Badhaye
दोस्तों, उम्मीद करती हूँ आपको समझ आ गया होगा Facebook Par like kaise badhate hain, Facebook par like kaise badhaye 2024 में, Facebook par like kaise badhaye App download करके और आपको FB Likes increase करने के तीनो तरीके बेहद पसंद आये होंगे. कमेंट करके जरुर बतायें आपको कोन सा तरीका सबसे ज्यादा पसंद आया.
पोस्ट से जुड़ा आपका कोई भी सवाल या सुझाव है या आप कुछ पूछना चाहते हैं तो कमेंट में जरुर बतायें.
अगर आप इस ब्लॉग के Latest updates पाना चाहते है तो आप मुझे Facebook Page पर भी फॉलो कर सकते हैं.
स्वस्थ रहें, खुश रहें !!!
ये भी पढ़े:-
Well done your article on FB Likes Trick. In your opinion, we all got to learn something or something.
Give us some help too. Thank you.
Thanks Vikas. Glad to see your comment on my blog. I also follow your blog from very long time.