दोस्तों, आज इस पोस्ट में हम आपको बताएँगे Airtel sim ka number kaise nikale Mobile se. अगर आपने नयी एयरटेल सिम ली है या फिर आपको मोबाइल नंबर याद रखने में दिक्कत होती है. तो आज हम आपको ऐसे लाजवाब तरीके बताने वाले हैं. जो की Airtel Sim का Number कैसे निकाले? इसमें आपकी मदद करेंगे. तो चलिए फिर एक-एक करके सभी तरीको के बारे में जान लेते हैं.
Airtel Sim का Number कैसे पता करें?

एयरटेल सिम का नंबर आप कई तरीकों से पता कर सकते हैं. लेकिन उसके लिए जरुरी है की आपको हमेशा ये तरीके ध्यान रहें. भविष्य में आप बताये जा रहे तरीको में से कोई भी तरीका भूल न जाएँ इसके लिए आप इस पेज को बुकमार्क कर सकते हैं. यहाँ आपको 4 तरीके बताये जा रहे है. जिनका इस्तेमाल करके आप आसानी से Airtel ki SIM ka number kaise nikale ये जान सकते हैं.
अपनी Airtel Sim का Number कैसे पता करें USSD कोड से
एयरटेल सिम का नंबर पता करने के लिए USSD code सबसे ज्यादा आसान और बढ़िया तरीका है. लेकिन ये कोड एरिया के हिसाब से काम करते हैं. आप जिस भी एरिया में रहते हैं वहां से एक-एक करके इस कोड को अपने मोबाइल फ़ोन से डायल करके देखें. जिस भी कोड से आपका मोबाइल नंबर निकल आता है उस कोड को कहीं लिख लें. जिससे बाद में जरुरत पड़ने पर आप इसका इस्तेमाल कर सकें.
- *1#
- *282#
- *240*1600#
- *121*9#
- *140*175#
- *141*123#
- *400*2*1*10#
अगर आप दिल्ली से हैं तो आपके लिए *282# ये कोड काम करेगा.
Airtel की सिम का Number कैसे निकाले App से
इस तरीके के लिए आपके पास स्मार्ट फ़ोन होना जरुरी है. तभी ये तरीका काम करेगा. अगर आपके पास स्मार्ट फ़ोन है तो आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना है.
- सबसे पहले अपने फ़ोन में गूगल प्ले स्टोर पर जाएँ.
- Airtel Thanks App सर्च करके फ़ोन में इनस्टॉल कर लें.
- अब आपको अपने आप को वेरीफाई करवाना है, जिसके लिए आपके नंबर पर एक OTP आएगा.
- Airtel Thanks App डाउनलोड करने के बाद आप एयरटेल सिम का Number क्या है, आपने कितना इन्टरनेट डाटा use कर लिया है, आपका रीचार्ज कब खत्म होने वाले हैं इन सबकी जानकारी आपको एक ही App से मिल जाएगी.
अगर इस तरीके में आपको कोई दिक्कत आती है तो आप इसके बाद बताये जा रहे तरीके का उपयोग कर सकते हैं. जो की काफी आसान है.
एयरटेल के सिम का नंबर कैसे निकाले Customer Care से
इस तरीके का इस्तेमाल आप किसी भी फ़ोन में कर सकते हैं, बस आपके पास एयरटेल सिम होनी जरुरी है. क्योंकि नंबर तो आपको उस सिम का ही निकालना हैं. इसके लिए आप नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करें.
- आपको अपनी एयरटेल सिम से Airtel Customer Care को कॉल करना है.
- जिसके लिए आपने मोबाइल फ़ोन में 121 या फिर 198 डायल करें.
- अब आप कस्टमर केयर अधिकारी से बात करके अपने एयरटेल सिम का नंबर पता कर सकते हैं.
दुसरे के मोबाइल नंबर पर कॉल करके अपना मोबाइल नंबर पता करें
ये तरीका सबसे आसान है लेकिन इसके लिए आपके फ़ोन में बैलेंस होना जरुरी है. जिससे आप किसी दसूरे के नंबर पर कॉल करके अपना एयरटेल नंबर पता कर सकते हैं.
Airtel sim ka number kaise nikale से जुड़े सवाल जवाब (Airtel FAQs)
एयरटेल का नंबर *282# से देखते हैं. अगर यह USSD कोड काम नहीं करता तो आप उप्पर बताये गए दुसरे कोड को डायल करके देख सकते हैं.
सिम का नंबर जानने के लिए आप USSD code का इस्तेमाल कर सकते हैं, कस्टमर केयर पर कॉल करके अपना नंबर पता कर सकते हैं, या फिर अगर फ़ोन में बैलेंस है तो किसी दुसरे नंबर पर कॉल करके अपने एयरटेल सिम का नंबर पता लगा सकते हैं.
एयरटेल का नंबर चेक करने का कोड *282# है. यह कोड एरिया के हिसाब से काम करता है. अगर यह कोड आपके लिए काम नहीं करता, तो आप बाकी बताये गए दुसरे कोड का उपयोग कर सकते हैं.
अपना फोन का नंबर पता करने के लिए आप USSD code का इस्तेमाल कर सकते हैं. या फिर कस्टमर केयर पर कॉल करके अपना नंबर जान सकते हैं.
निष्कर्ष – Airtel Sim का Number कैसे निकाला जाता है
दोस्तों, इस पोस्ट में हमने आपको Airtel Sim का Number कैसे निकाले, Airtel ki SIM ka no kaise pata kare, Airtel Sim ka number kaise nikale Mobile se इस बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी है. उम्मीद करते हैं पोस्ट आपको पसंद आई होगी. सोशल मीडिया पर शेयर करके दुसरो को भी इस बारे में जानकारी जरुर दें.
आगे भी हम ऐसी जानकारी शेयर करते रहेंगे. लेटेस्ट अपडेट के लिए आप मुझे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं.
स्वस्थ रहें, खुश रहें!!!
ये भी पढ़ें:-