3500+ WhatsApp Ke About Me Kya Likhe (Quotes & Status)

दोस्तों, जो लोग हमेशा परेशान रहते हैं या फिर इन्टरनेट पर सर्च करते रहते हैं की WhatsApp ke about me kya likhe या फिर WhatsApp ke bio me kya likhe, WhatsApp profile ke about me kya likhe ऐसे बहुत से सवाल है जो की WhatsApp यूजर लगातार सर्च करते रहते हैं।

आज की पोस्ट में हम इसी समस्या का समाधान आपके साथ शेयर करने वाले हैं। जिससे आपको दुबारा WhatsApp about में क्या लिखा ऐसा कुछ इन्टरनेट पर सर्च नहीं करना पड़ेगा। इससे पहले वाली पोस्ट में हमने बताया था Instagram par bio me kya likhe अगर आपने अबतक इस पोस्ट को नहीं पढ़ा तो लिंक पर क्लिक करके पोस्ट को जरुर पढ़ें।

तो चलिए फिर बिना देरी किये आगे की पोस्ट को शुरू करते हैं और WhatsApp about के लिए Shayari, Motivation, Attitude Quotes in Hindi & English देखते हैं।

WhatsApp Ke About Me Kya Likhe?

WhatsApp Ke About Me Kya Likhe
WhatsApp Ke About Me Kya Likhe

जैसा की आप सब जानते हैं WhatsApp about लिखते टाइम whatsapp हमें खुद से कुछ उपलब्ध अबाउट स्टेटस suggest करता हैं जैसे की available, Busy, Not Available, Urgent Call only और भी बहुत कुछ।

लकिन हमें ये नार्मल या फिर कहें by default दी गयी अबाउट पसंद नहीं आती। हम अपनी पर्सनालिटी या फिर प्रोफेशन के हिसाब से WhatsApp about लिखना चाहते हैं तो इसके लिए नीचे मैंने आपको अलग-अलग तरह के WhatsApp about Quotes, Shayari और Status साझा किये हैं। जो की आपको बेहद पसंद आयेंगे।

WhatsApp About Me Kya Likhe in Hindi

अक्सर वही लोग उठाते हैं हम पर उँगलियाँ,

जिनकी हमे छुने की औकात नहीं होती।


करोड़ो कि बस्ती मे एक ही हस्ती है, Ønly One Me


दुश्मनों को सज़ा देने की एक तहज़ीब है मेरी,

मैं हाथ नहीं उठाता बस नज़रों से गिरा देता हूँ।


दिल के अरमान

आँसुओ मे बह गये,

हम इतने CUTE हो के भी

SINGLE रह गये….


तुम जिन्दगी में आ तो गये हो मगर ख्याल रखना, हम ‘जान’ दे देते हैं, मगर ‘जाने’ नहीं देते !!


हजार ग़म मेरी फितरत नही बदल सकते, क्या करू मुझे आदत हे मुस्कुराने की।


टूटे हुए सपनो और छुटे हुए अपनों ने मार दिया.. वरना ख़ुशी खुद हमसे मुस्कुराना सिखने आया करती थी..


वो बोलते रहे हम सुनते रहे, जवाब आँखों में था वो जुबान में ढूंढते रहे..


में कभी दूसरों के लिए ‪अपनी पसंद‬ नही बदलता, मुझे पसंद करने के लिए ‪सामनेवाले‬, को अपनी पसंद बदलनी‬ पङती है..


छोकरी बोली – फोटो तो अच्छी लगा रखी है, में बोला – चान्स मत मार तेरे से अच्छी पटा रखी है..


देख ‪पगली दिल में प्यार‬ होना चाहिए, धकधक‬ तो ‪Royal Enfield बाइक‬ भी करती है..


इतनी बार तो डॉक्टर भी BP चेक नहीं करता जितनी बार तू मेरा DP चेक करती है।


हमारे आगे Audi भी चार चूङी है, Baby तू कौन से शहर की Kudi है..


जिन्दगी खेलती उसी से है, जो खिलाडी अच्छा होता है।


सुन पगली तू डॉल है,  तो मैं डॉलर हूँ,  तू ब्रांड है, तो में  ब्रांडेड हूँ।


जिम्मेदारियां भी एक इम्तेहान होती है, जो निभाता है न उसी को परेशान करती हैं।


तुमने पूछा था न कैसा हूँ मैं, कभी भूल न पाओगे ऐसा हूं मैं।


परख ना सकोगे ऐसी शख्सियत है मेरी,

मैं उन्हीं के लिए हूं जो जाने कदर मेरी।


आग लगाना मेरी फितरत में नही है,

मेरी सादगी से लोग जलें तो मेरा क्या कसूर।


खुश रहो या खफा रहो,

हमेशा दूर और दफा रहो।


नशा दौलत का नहीं  कामयाबी का रखो,

जिद मोहब्बत की नहीं मंजिल की रखो।


 लो आज फिर थोडा मुस्कुराया जाये…

बिना माचिस के कुछ लोगो को जलाया जाये।


सीख ली जिसने अदा गम में मुस्कुराने की,

उसे कया मिटायेंगी गरदिशें जमाने की।


मैं इस काबिल तो नही कि कोई अपना समझे,

पर इतना यकीन है, कोई अफसोस जरूर करेगा मुझे खो देने के बाद।


सीडियां उन्हें मुबारक जिन्हे छत तक जाना है

मेरी मंज़िल तो आसमान है रास्ता मुझे खुद बनाना है।


 ख्वाहिशों से नहीं गिरते फल झोली में,

कर्म की शाखा को हिलाना पड़ता है।


जिससे कोई उम्मीद नहीं होती

अक्सर वही लोग कमाल किया करते है।

WhatsApp Bio Me Kya Likhe Motivation Status in Hindi

किस्मत को और दूसरों को कोसना क्यूँ? जब सपने हमारे हैं,

तो उसके लिए जी तोड़ कोशिश भी हमारी ही होनी चाहिए ।।


देखता हूँ तू क्या करती है, एक दिन तुझे भी तोडूंगा घमंड क्या रखती है।


उड़ान तो भरना है, चाहे कई बार गिरना पड़े..

सपनों को पूरा करना है, चाहे खुद से भी लड़ना पड़े !!


!! मेहनत को अगर आदत बना दिया जाए, तो कामयाबी मुकद्दर बन जाती है !!


जब भी जिंदगी आपको रुलाये समझना गुनाह माफ़ हो गये !!

और जब भी जिंदगी हँसाये समझना दुआ कुबूल हो गई !!


जो मजिंलो को पाने की चाहत रखते,

वो समुद्र पर भी पत्थरो के पुल बना देते हैं !!


” पैर में मोच और गिरी हुई सोच, कभी इंसान को आगे बढ़ने नहीं देती “


कुछ पाने के लिए कुछ करना पड़ता है, सफलता यूँ ही नहीं मिलती मेरे दोस्त..

अपनी हाथों की लकीरों से नही हौसलों से लड़ना पड़ता है !!

WhatsApp About Me Kya Likhe For Students

।। एक ऐसा लक्ष्य भी होना चाहिए जो आपको सुबह उठने पर मजबूर कर दे ।।


मुश्किल वक्त हमारे लिये आइने की तरह होता है,

जो हमारी क्षमताओं का सही आभास कराता है ।।


किसी और की नींव पर बना मकान जाने कब गिर जाये,

उसकी मजबूती का भरोसा तो तब होता है जब बुनियाद में हर ईंट अपने हाथों से रखी हो !!


अपनी कीमत उतनी ही रखिए, जो अदा हो सके..

अगर अनमोल हो गए तो तन्हा हो जाओगे !!


” भागना है, दौड़ना है, न रुकना है… बस चलते रहना है, चलते रहना है।।


जिंदगी के सफर से बस इतना ही सबक सीखा है,

सहारा कोई–कोई ही देता है लेकिन धक्का देने को हर शख्स तैयार है !!


बोल कर नहीं, कर के दिखाओ.. क्योकि लोग सुनना नहीं देखना पसन्द करतें हैं !!


जीतने वाले अलग चीजें नहीं करते !!

बल्कि वो चीजों को अलग तरीके से करते हैं !!


बिना संघर्ष के इन्सान चमक नही सकता,

जो दिया जलेगा उसी में तो उजाला होगा !!


कामयाब हर इंसान बन सकता है,

बस कोई चोट खाकर बिखर जाता है,

तो कोई चोट सह कर निखर जाता है।


जिंदगी में बडी शिद्दत से निभाओ अपना किरदार,

ताकि परदा गिरने के बाद भी तालियाँ बजती रहें !!


एक आदमी ने पूछा : इस दुनिया में आजाद कौन है ?

मैंने बोला : वह व्यक्ति जो खुद पर नियंत्रण रखता है !!


हमेशा खुद से ही उम्मीद करो क्योंकि,

यहाँ पर लोग भगवान को भी बदल देते हैं,

अगर दुआ कबूल न हो तो !!


सफलता पानी हो तो, ताकत बाज़ुओ में रखो, लहरों के खिलाफ तैरने की, 

क्योंकि, लहरो के साथ बहना तो लाशो का काम है !!

WhatsApp Ke About Me Kya Likhe Motivation in English

  • A successful man is one who can lay a firm foundation with the bricks others have thrown at him.
  • If you want to make a permanent change, stop focusing on the size of your problems and start focusing on the size of you.
  • A mind troubled by doubt cannot focus on the course to victory.
  • Never lose hope. You never know what tomorrow may bring.
  • True, when a person’s needs change, his way of talking also changes.
  • Life is too short. Don’t waste it reading my WhatsApp status.
  • I wish I could mute people in real life.
  • Success is the sum of small efforts, repeated day in and day out.
  • We like to live in limits and people think of it
  • “To success in life.. you need two things, first confidence and second is Ignorance”
  • If you are determined then you can do anything, only your skills can become your identity.
  • We are not separate from the world, our world is different.
  • Good books and good people don’t understand immediately.
  • Expect nothing and appreciate everything.
  • Small circle. Private life. Peaceful Mind.
  • Nobody cares about your story until you win, so win.
  • People in love with the moon learn to live with the distance.
  • Time will show you, Who deserves your heart.
  • Don’t be a star in the sky, Be a candle in the dark.

WhatsApp Ke About Me Kya Likhe Love Status

  • Some people will stay on your heart, But not in your life.
  • One thing I learned in life, You can be important to someone, But not all the time.
  • Don’t force anyone to stay in your life, If they really want you, they will stay.
  • I always waited for your text, But you never text me.
  • Right now I’m a situation where, Neither I can cry nor I can smile.
  • I can turn my sadness into a joke, So don’t worry about me.
  • You’re still my favorite person, Even if I’m not yours…
  • Not together, But always connected.
  • Love is all about trust.
  • I like private things but not secrets.
  • Yeah, I miss you but you changed.
  • Time doesn’t heal you, You heal you.
  • Stay loyal, stay real or stay away.

WhatsApp Par About Me Kya Likhe Shayari

जो पानी से नहायेगा वो सिर्फ लिबास बदल सकता हैं लेकिन

जो पसीने से नहायेगा वो इतिहास बदल सकता हैं।


जिस-जिस पर इस दुनिया ने हँसा है!

उस-उस ने इतिहास रचा है।


अगर आप रेत पर अपने कदमो के निशान छोड़ना चाहते है,

तो, एक ही उपाय है, अपने कदम पीछे मत खिचिए।


जीवन बहती नदी है, अतः हर परिस्थिति में आगे बढ़े,

जहाँ कोशिशो का कद बड़ा होता वहाँ नसीबों को भी झुकना पड़ता है।


थोड़ी खुद्दारी भी लाजिमी थी दोस्तो,

उसने हाथ छुड़ाया तो हमने छोड़ दिया।


मत करो मेरी पीठ के पीछे बात जाकर कोने में।

वरना पूरी जिंदिगी गुज़र जाएगी रोने में।


कुछ घूंट नशे की ले बेठी कुछ ले बेठी तेरी यारी रै,

बोतल नै तो भीतर फुक्या तनै फुक दी जिंदगी सारी रै।


नजर झुका के बात कर ‪पगली, जीतने तेरे पास ‪कपड़े नही होंगे, ‪उतने तो मे रोज ‪लफडे करता हुं।


पैदा तो हम भी शरीफ हुए थे, पर शराफत से अपनी कभी बनी ही नहीं।


इंसान को कभी हिम्मत नहीं हारनी चाहिए, क्योंकि पहाड़ से निकली नदी किसी से रास्ता नहीं पूछती की समन्दर कहाँ है?


दुनियां का सबसे बेहतरीन रिश्ता वही होता है जहाँ एक हल्की सी मुस्कुराहट और छोटी सी माफी से जिंदगी दुबारा पहले जैसी हो जाती है।


 दूसरों की सोच से अधिक कर दिखाना ही आपकी असली सफलता है।


ना gaadi ना bullet ना ही रखे हथियार एक है सीने में जिगरा और दुसरे जिगरी yaar


जलता तो सुरज है लेकिन गर्म धरती को होना पड़ता है,

प्यार तो लोग करते है लेकिन भुगतना तो दिल को ही होता है।

स्टाइलिश व्हात्सप्प अबाउट में क्या लिखे

हमारी हैसियत का अंदाजा तुम कुछ इस तरह लगा लो,

हम कभी उनके नहीं होते, जो हर किसी के हो जाते हैं।


कभी अगर थक जाओ

तुम दुनिया कि इस भीड़ में

तो… हमें एक आवाज दे देना

हम आज भी अकेले रहते हैं।


साथ भीगें बारिश में अब यह कहां मुमकिन,

लेकिन भीग लेते हैं यादों में, तुम कहीं हम कहीं। 


किसी से सुनो मत

हमसे पूछो कि कैसे है हम

कभी भूल ना पाओगे

दिल के ऐसे है हम..


जहा कदर ना हो अपनी वहा पर जाना फिजूल है,

फिर चाहे वो किसी का घर हो या किसी का दिल।


हर शाम ये सवाल के मोहब्बत से क्या मिला?

हर शाम ये जबाब के हर शाम रो पड़े।


औरों को मुस्कुराने के लिए वजह चाहिए मुझे तो तुम्हारी सिर्फ एक झलक चाहिए।


नाराज़गी बहुत है हम दोनों के दरमियान … वो गलत कहता है कि कोई रिश्ता नहीं रहा।


मैं इस काबिल तो नही कि कोई अपना समझे,

पर इतना यकीन है, कोई अफसोस जरूर करेगा मुझे खो देने के बाद।


तुझसे मैँ इजहार-ए-मोहब्बत इसलिए भी नही करता,

सुना है बरसने के बाद बादलो की अहमियत नही रहती।


समजा दो तुम अपनी यादो को ज़रा दिन रात तंग कराती है, मझे क़र्ज़दार की तरह।


अपने वो नहीं जो तस्वीर मे साथ हो अपने वो होते हैं जो हर तकलीफ मे साथ हो।

निष्कर्ष – WhatsApp about me kya likhe

दोस्तों, इस पोस्ट में हमने आपो बताया है WhatsApp ke about me kya likhe और आपके साथ बेह्तेरिन WhatsApp attitude status in English, WhatsApp about me kya likhe love, Motivation, WhatsApp about me kya likhe motivation शेयर किये हैं। 

पोस्ट से जुड़ा आपका कोई भी सवाल है या फिर आप कुछ पूछना चाहते हैं तो कमेंट में जरुर बताएं। हम आपके सवाल का जवाब जरुर देंगे।

इस ब्लॉग पर हम ऐसी जानकारी शेयर करते रहते हैं आप लेटेस्ट अपडेट के लिए ब्लॉग के Notification ON जरुर करें।

आप चाहें तो हमें Facebook Page पर भी follow कर सकते हैं, यहाँ सभी लेटेस्ट अपडेट आपको सबसे पहले मिलते हैं।

स्वस्थ रहें, खुश रहें!!!

ये भी पढ़े:-

Leave a Comment