Free Fire Me Elite Pass Kaise Le 2024? (100% Working)

क्या आप भी फ्री फायर गेम के दीवाने हैं तभी सर्च कर रहे हैं फ्री फायर में Elite Pass कैसे लें. तो आपको बतादें आप बिलकुल ठीक जगह आये हैं. यहाँ हम Free Fire Me Elite Pass Kaise Le इस बारे में बताने वाले हैं. जो लोग फ्री फायर गेम में नये है. और वह नहीं जानते की फ्री फायर में आखिर Elite Pass क्या होता है. तो उनके लिए भी ये पोस्ट बड़े काम की है.

यहाँ हम आपको ये तो बतायेंगे ही की Free fire me Elite Pass kaise len, How to get Free elite pass in free fire बल्कि ये भी बताने वाले हैं आखिर Elite pass क्या है और किस काम आता है. फ्री फायर प्लेयर्स क्यों Elite pass के पीछे पागल हैं. तो चलिए फिर जानते हैं How to Unlock Elite Pass in Free Fire for Free. 

Free Fire Me Elite Pass Kya Hai?

Free Fire Me Elite Pass Kaise Le

फ्री फायर में Elite Pass कैसे लें, ये जानने से पहले आपका ये जानना जरुरी है आखिर Free Fire Game me Elite Pass क्या है और किस काम आता है. जो लोग फ्री फायर गेम के पुराने खिलाड़ी हैं वह Elite Pass के बारे में अच्छे से जानते हैं. लेकिन जो लोग नए हैं उन्हें बता दें Elite Pass एक VIP service है जिसको खरीदने के बाद फ्री फायर गेम में कुछ मिशन मिलते हैं. और उन मिशन को पूरा करने के बाद फ्री फायर की तरफ से कुछ Free Rewards दिए जाते हैं. जो की प्लेयर्स को खूब लुभाते हैं. इसलिए फ्री फायर खिलाड़ी Elite Pass लेने की होड़ में लगे रहते हैं.

Free Rewards में प्लेयर्स को New Character, Gun Skin, New Bundles, Pet Skin Gloo Wall Skin, Pet Skin इत्यादि मिलते हैं. 

फ्री फायर गेम में पास दो तरह के होते हैं

  1. Free Pass
  2. Elite Pass

Free Pass और Elite Pass दोनों में कुछ मिशन पूरा करने के Rewards मिलते हैं. फ्री Pass में मिलने वाले रिवार्ड्स मामूली से होते हैं. जबकि Elite Pass में मिशन को पूरा करने पर मिलने वाले रिवार्ड्स कुछ ख़ास तरह के होते हैं.

Free Fire गेम में Elite Pass दो तरह के होते हैं

आपको बतादें फ्री फायर गेम में Elite Pass भी दो तरह के होते हैं. जिनके बारे में हमने नीचे बताया है.

  1. Elite Pass 
  2. Elite Bundle

फ्री फायर गेम में Free Pass लेने के लिए आपको कुछ खर्च नहीं करना पड़ता. यानी की आपको डायमंड खर्च किये बिना ही ये Free Pass बिलकुल फ्री मिलता हैं. जबके Elite Pass लेने के लिए आपको 499 Diamonds और Elite Bundle लेने के लिए 999 Diamonds की जरुरत पड़ती है.

चलिए अब जानते हैं आखिर फ्री फायर गेम में Elite Pass कैसे लें.

Free Fire Me Elite Pass Kaise Le?

फ्री फायर गेम में Elite Pass लेने के लिए हमने नीचे कुछ सरल स्टेप्स बताये हैं. जिनको फॉलो करके आप आसानी से Elite Pass ले सकते हैं.

  1. Free Fire गेम में Elite Pass लेने के लिए आपको अपने स्मार्टफ़ोन में फ्री फायर गेम ओपन करनी है.
  2. इसके बाद लॉग इन आईडी से लॉग इन करलें.
  3. लॉग इन करने के बाद आपको होम स्क्रीन पर “Free Pass” का विकल्प मिलेगा, आपको उसपर क्लिक करना है.
  4. क्लिक करते ही आपको 2 विकल्प मिलेंगे Free Pass और Elite Pass.
  5. Free Pass सभी प्लेयर्स को पहले से मिलता है. यहाँ आपको Elite Pass को Upgrade करना है. जिसके लिए आपको Upgrade के विकल्प पर क्लिक करना है.
  6. क्लिक करने के बाद Elite Pass दो तरह के मिलेंगे Elite Pass और Elite Bundle. इसमें से आपको जो भी लेना है उसपर क्लिक करें.
  7. अगर आप Elite Pass का चयन करते हैं तो आपको 499 डायमंड खर्च करने होंगे. जिसके बाद आपका Elite Pass Unlock हो जायेगा.
  8. Elite Pass मिलने के बाद आपको हर दिन नए-नए मिशन मिलेंगे. जिनको पूरा करने के बाद आपको Elite Pass में मिलने वाले रिवार्ड्स मिल जायेंगे.
  9. अगर आप Elite Bundle का चयन करते हैं. तब आपको 999 डायमंड खर्च करने होंगे.
  10. इसके बाद आपको Elite Bundle में मिलने वाले सभी Rewards तुरंत मिल जायेंगे. यहाँ आपको किसी तरह का मिशन पूरा करने की जरुरत नहीं पड़ेगी.
  11. अब आप जिस भी Elite Pass को खरीदना चाहते हैं. उस पर क्लिक करें.
  12. क्लिक करने के बाद आपके पास एक Popup Notification आएगा. जिसमे आपको अपनी खरीदारी की पुष्टि करनी है. यानी की “Confirm” पर क्लिक करना है.
  13. जैसे ही आप कन्फर्म पर क्लिक करेंगे आपकी फ्री फायर आईडी में से डायमंड कट जायेंगे.
  14. अगर आपके पास पर्याप्त डायमंड नहीं हैं तो आपको Top Up Recharge करने के लिए कहा जायेगा.
  15. Top Up रिचार्ज करने के बाद आपका Elite Pass Unlock हो जायेगा.

ऊपर बताये गए सभी स्टेप्स को पूरा करते हुए आप आसानी से Free Fire Me Elite Pass Le Sakte Hain. अगर आप फ्री फायर में फ्री में डायमंड कैसे लें ये जानना चाहते है तो इसके लिए हमने डिटेल पोस्ट लिखी हुई है. यहाँ फ्री डायमंड लेने के बहुत से तरीके बताये हैं.

निष्कर्ष – फ्री फायर में Elite Pass कैसे लें?

दोस्तों, इस पोस्ट में हमने आपको फ्री फायर में Elite Pass कैसे लें सकते हैं (Free Fire Me Elite Pass Kaise Le), How to get elite pass in free fire इसकी सम्पूर्ण जानकरी दी है. पोस्ट से मदद मिली तो सोशल मीडिया पर फ्री फायर प्रेमियों के साथ इस पोस्ट को साझा करके उन्हें भी इसकी जानकारी जरुर दें. पोस्ट से जुड़ा कोई सवाल है या फिर आप कुछ पूछना चाहते हैं तो कमेंट करके बताएं.

ऐसी जानकारी के लिए आप मुझे नीचे दिए गए Facebook Page पर भी follow कर सकते हैं.

स्वस्थ रहें, खुश रहें!!!

ये भी पढ़े:-

Nargis Praveen

Mai ek Blogger hu! Logo ki online help karne ke liye maine ye blog banaya hai. Jisse mai apna experience aur knowledge logo ke sath share kar saku aur aap bhi kuch naya seekh paaye.

7 thoughts on “Free Fire Me Elite Pass Kaise Le 2024? (100% Working)”

Leave a Comment