Swag Meaning in Hindi | Swag का मतलब क्या होता है?

Swag ये शब्द आपने कभी न कभी किसी के मुहँ से सुना या फिर सोशल मीडिया पर लिखा जरुर देखा होगा. लेकिन बहुत कम लोग है जिन्हें Swag meaning in Hindi, Wakhra Swag Meaning in Hindi क्या होता है, Swagger का मतलब क्या है. इस बारे में जानकारी होती है. इस पोस्ट में मैं आपको Swag meaning in Social media क्या है इसकी पूरी जानकारी दूंगी पोस्ट को अंत तक पढ़ें.

Swag Meaning in Hindi (Swag का मतलब क्या होता है?)

Swag Meaning in Hindi

आपने देखा होगा Swag शब्द का उपयोग किसी व्यक्ति विशेष के लिए किया जाता है. उसके लिए ऐसे शब्द कहे जाते हैं. भाई का swag ही अलग है, यार उसका क्या swag था, उस सिंगर के गाने में अलग ही swag होता है इत्यादि. यहाँ तक की Bollywood movie Tiger zinda hai के एक गाने में भी swag शब्द का इस्तेमाल किया गया है. गाने का नाम है Swag से करेंगे सबका स्वागत. एक पंजाबी गाना भी है Wakhra swag. तो अब जान ही लेते है आखिर Swag का अर्थ क्या है.

Swag शब्द के बहुत से मतलब होते हैं. अगर आप गूगल पर सर्च करते हैं Swag meaning in Hindi तो गूगल ट्रांसलेशन आपको सबसे पहले इसका मतलब बताता है जो की “लूट” होता है. लेकिन जिस स्वैग (Swag) की हम बात कर रहें हैं. उसका मतलब ये नहीं है.

स्वैग एक तरह का slang (बोलचाल की भाषा) है, जिसका इस्तेमाल ऐसे व्यक्ति के लिए किया जाता है जिसका अंदाज़ सबसे अलग और आकर्षित होता है. Swag real meaning खुद को प्रस्तुत करने का एक अलग अंदाज़ होता है.

कई जगहों पर Swag का अर्थ अलग-अलग होता है, जैसे Swag किसी वाक्य में संज्ञा (Noun) होता है तो इसका अर्थ अलग होता है, और यदि क्रिया (Verb) होता है तो इसका swag meaning भी अलग होता है. आइये एक बार English dictionary के हिसाब से भी Swag का मतलब देख लेते हैं.

उच्चारण (Pronunciation)

  • Swag – स्वैग

स्वैग संज्ञा अर्थ (Swag Noun Meaning)

  • लूट का माल
  • घुस
  • लूटा हुआ माल 
  • माल-असबाब

स्वैग क्रिया का अर्थ (Swag Verb Meaning)

  • लड़खड़ाना
  • झोल पड़ना
  • लड़खड़ाता हुआ चलना

ऊपर बताये गए अर्थ English dictionary के अनुसार बिलकुल सही हैं. लेकिन अगर इन शब्दों का इस्तेमाल बताये जा रहे Swag की जगह करेंगे तो इसका कोई अर्थ नहीं बनेगा. जिस Swag की यहाँ बात हो रही है, वह शब्द आपको dictionary में नहीं मिलता. क्योंकि ये एक Slang (कठबोली) है. 

शोर्ट में बात करें तो Swag ka meaning एक अलग अंदाज़ (Style), कॉन्फिडेंस व ऐटिटूड होता है. जो की दुसरो को अपने प्रति आकर्षित करता है.

हमने अभी Swag का अर्थ क्या होता है इस बारे में आपको बताया है, अब बात करते हैं Swagger का मतलब क्या होता है.

Swagger Meaning in Hindi (स्वैगर मतलब हिंदी में)

Swagger का हिंदी meaning इठलाना, अकड़ दिखाना, डींग मारना, बडबड़ाना इत्यादि होता है. लेकिन इन सभी का अर्थ बताये जा रहे Swagger से अलग है. 

जिस बारे में हम बात कर रहें है उस Swagger का मतलब ऐसे व्यक्ति से है जिसका बोलचाल ढंग सबसे अलग होता है, कपड़े पहनने का स्टाइल, ऐटिटूड, कॉन्फिडेंस एक अलग ही लेवल का रहता है.

उदाहरण से समझते हैं:- सिंगिंग की बात करेंगे तो Honey Singh, Badshah के Rap में एक अलग ही Swag होता है. Swag meaning on social media की बात करें तो हाल फिलहाल में “बचपन का प्यार मेरा भूल नहीं जाना रे” काफी प्रसिद्ध हुआ क्योंकि इसमें भी एक अलग Swag था. जरुरी नहीं है ये swag सिर्फ गानों में हो, ये किसी भी चीज़ में हो सकता है. जैसे कोई अलग ही तरह के कपड़े पहनता हो, जैसे की Ranveer Singh इनके कपड़े Bollywood में सबसे अलग होते है. जिसकी वजह से इनका अलग ही Swag है. 

किसी व्यक्ति की बॉडी काफी अच्छी होती है. किसी के बात करने का स्टाइल जबरदस्त होता है, तो ये सब एक तरह का Swag ही है.

अब बात करते हैं सलमान खान के गाने Swag से करेंगे सबका स्वागत की आखिर इसका मतलब क्या है.

Swag Se Swagat Meaning in Hindi (Swag से करेंगे स्वागत का मतलब क्या है)

अगर आपको कोई भी कहता है Swag se swagat होगा. तो समझ जाईये एक अलग और आकर्षक स्टाइल में आपका स्वागत होने वाला है.

उदाहरण से समझते हैं:- आप किसी बरात में शामिल हैं, और आपसे कोई कहता है भाई बारात का Swag से स्वागत होने वाला है. इसका मतलब है एक अलग अंदाज़ में बारातियों का स्वागत किया जायेगा.

बात करें “Swag से करेंगे सबका स्वागत” गाने की तो इसका मतलब भी यही है एक अलग ही अंदाज़ में सबका स्वागत करेंगे. 

Wakhra Swag Meaning in Hindi (वखरा स्वाग मीनिंग इन हिंदी)

Wakhra Swag को पंजाबी और अंग्रेजी के दो शब्दों से मिलाकर बनाया गया है. Wakhra Meaning in Hindi – पहला शब्द Wakhra पंजाबी है जिसका अर्थ “अलग” है. दूसरा शब्द Swag अंग्रेजी है जिसका अर्थ “अंदाज” है हिंदी भाषा में Wakhra Swag का अर्थ होता है “अलग अंदाज”

Swag meaning on Social media:- अगर आप किसी भी सोशल मीडिया पर Swag शब्द देखते हैं तो इसका मतलब Swag Slang से होता है.

निष्कर्ष – स्वैग मीनिंग इन हिंदी

दोस्तों, इस पोस्ट में मैंने आपको Swag meaning in Hindi Instagram, Swag Meaning Slang, Swag Meaning in Social Media क्या होता है इस बारे में सम्पूर्ण जानकरी शेयर की है. पोस्ट से जुड़ा आपका कोई भी सवाल या फिर सुझाव है तो कमेंट में जरुर बतायें. 

पोस्ट पसंद आयी तो सोशल मीडिया पर शेयर करना ना भूलें. 

ऐसी जानकारी के लिए आप हमारा Facebook Page भी follow कर सकते हैं.

स्वस्थ रहें, खुश रहें

ये भी पढ़ें:-

Nargis Praveen

Mai ek Blogger hu! Logo ki online help karne ke liye maine ye blog banaya hai. Jisse mai apna experience aur knowledge logo ke sath share kar saku aur aap bhi kuch naya seekh paaye.

Leave a Comment