दोस्तों, आपने बहुत बारी चिट्टी या फिर किसी पार्सल पर नाम के आगे C/O लिखा देखा होगा. ज्यादातर लोगो को इसका मतलब नहीं पता होता. आज इस लेख में मैं आपको C/O full form in Hindi, C/O का फुल फॉर्म क्या होता है, इसका उपयोग कब किया जाता है. इसकी पूरी जानकारी दूंगी, पोस्ट को अंत तक पढ़ें.
C/O का पूरा नाम क्या होता है (What is the Full Form of C/O in Hindi)

C/O का फुल फॉर्म “Care of” होता है, हिंदी में इसका अर्थ “की देखभाल” होता है. इस शब्द का उपयोग हम तब करते हैं जब हमे किसी को कोई ख़त या फिर पार्सल भेजना होता है. और वह व्यक्ति किसी और के पते पर रह रहा होता है. मतलब वह पता उसका स्थायी पता नहीं होता.
अगर कोई व्यक्ति पढाई या फिर किसी जॉब के सिलसिले में किसी और के पते पर ठहरा होता है. तब जो भी व्यक्ति मकान मालिक होता है पार्सल पर उसका नाम और पता लिखा होता है. नाम के आगे हम C/O का उपयोग करते है. इसे शोर्ट में ही लिखा जाता है. इसलिए care of को C/O कहते हैं.
C/O Full form in English – Care of
C/O full form in Hindi – की देखभाल
C/O का मतलब क्या होता है?
C/O का मतलब की देखभाल, के माध्यम से, के द्वारा होता है. जो की डाकघर को यह बताता है कि प्राप्तकर्ता उस पते पर सामान्य प्राप्तकर्ता नहीं है. पत्र ऐसे पतेदार को दिया जाना है जहां वह व्यक्ति आम तौर पर पत्राचार प्राप्त नहीं करता है. यानी की वह पता उसका स्थायी पता नहीं है.
अन्य जगहों पर C/O का उपयोग
C/O full form in Aadhar card
Care of
C/O full form in Prescription
Care of
C/O full form in Medical
Complaining of
C/O legal Meaning
Co-Owner
C/O full form in Bengali
প্রযত্নে
C/O full form in Telugu
జాగ్రత్త
C/O full form in Marathi
ची देखभाल
निष्कर्ष
दोस्तों, इस पोस्ट में मैंने आपको C/O का फुल फॉर्म क्या होता है, C/O full form in Hindi के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी है. पोस्ट पसंद आयी तो सोशल मीडिया पर शेयर करके अपने दोस्तों को इसके बारे में जानकारी अवश्य दें.
आगे भी हम ऐसी पोस्ट शेयर करते रहेंगे लेटेस्ट अपडेट के लिए हमारा फेसबुक पेज जरुर फॉलो करें.
स्वस्थ रहें, खुश रहें!!!
ये भी पढ़ें:-