दोस्तों, आज हम आपके साथ Funny comments on friends pic on Instagram in Hindi साझा करने वाला हैं. आपको पता ही है आज के समय में इन्टरनेट पर सोशल मीडिया का उपयोग सबसे ज्यादा किया जाता है. फोटो शेयरिंग के मामले में Instagram का आज बोलबाला है.
ऐसे में अगर आपको अपने दोस्त की pic पर कोई Funny comment, Insulting comment करना है जो की सबसे हटकर और बिंदास कमेंट हो. तो उसके लिए काफी सोचना पड़ता है. इसी प्रोब्लम का सलूशन आज हम आपके लिए लेकर आये हैं.
यहाँ हम आपके साथ Instagram comments ideas in Hindi List शेयर कर रहे हैं. जो की आपके बड़े काम आने वाली है.
Funny Comments on Friends Pic on Instagram in Hindi
अगर आप भी अपने दोस्तों की pic पर कोई funny comment करना चाहते हैं लेकिन आपको नहीं समझ आ रहा क्या कमेंट करें तो घबराने की जरुरत नहीं है. यहाँ हम Instagram comment on pic की पूरी लिस्ट साझा कर रहे हैं. जिसका उपयोग आप funny comment करते समय कर सकते हैं.
- यारो मेरे मरने के बाद आँसू मत बहाना, ज़्यादा याद आए तो उपर ही चले आना
- दिल भी कोई खेलने की चीज हैं, खेलना हैं तो Blue Whale Game खेल
- अरे ! तू जितनी English बोलती है, उससे ज्यादा तो English हम पी जाते है पगली
- ‘हुनर’ सड़कों पर तमाशा करता है और ‘किस्मत’ महलों में राज करती है!!
- अरे ! तू जितनी English बोलती है, उससे ज्यादा तो English हम पी जाते है पगली
- दिल और दिमाग जिद पर अड़े हैं, दोनों एक ही लड़की के पीछे पड़े हैं
- वक्त वक्त की बात है आज आपका है उड़ लीजिए कल हमारा आएगा उड़ा देंगे
- 500 और 1000 की नौट बंध होने से जीतनी हलचल हुईथी
- उतनी तो मेरे भाई की एक Post पर हो जाती है!
- धरती सुनहरी अम्बर नीला मेरे दोस्त का screw ढीला
- तुम पत्थर भी मारोगे तो भर लेंगे झोली अपनी क्यूंकि हम दोस्तों के तोहफे ठुकराया नहीं करते
- कुछ लोगो को मेरी याद तब आती है, जब चमत्कार बाले मैसेज को भेजने के लिए 11 लोग नही मिलते है
- शीशे की तरह नहीं दोस्ती हमारी, जो टूट कर बिखर जाए, फौलाद की तरह है अपनी यारी, जो चट्टानों से भी टकरा जाए
- रास्ते बदल गए हम यारों के, मगर रिश्ता आज भी वही पुराना है।
- बन्दर को क्या पता अदरक का स्वाद
- भाई हमारा इतना smart है की olx पे बी लड़की पता लेता है 😂😂
- मुझे पागलो से दोस्ती करना पसंद है साहब, क्योंकि मुसीबत में कोई समझदार नहीं आता
- सच्चे दोस्त हमे कभी गिरने नहीं देते, ना किसी कि नजरों मे, ना किसी के कदमों मे।
- लकीरे तो हमारे हाथ में भी खास है इसलिए तो आप हमारे साथ है।
- पिया पिया ओह पिया, दोस्त ने दिल लूट लिया!
- बागों के सभी फूल गिर जातें है जब तू आती है, अंधी है क्या देख कर चला कर गमलो से क्यों टकरा जाती है
Funny Comments on Friends Photo in Hindi
- लोग कहते हैं जमीन पर किसी को ख़ुदा नही मिलता, लगता है उन लोगो को दोस्त कोई तुम सा नही मिलता
- हम तनहा ही चले थे ज़िंदगी का दही जमाने, बूंदियां मिलती गयीं… रायता बनता गया।
- ए दोस्त हमें तुम याद करो या ना करो, लेकिन भूलने की तो कोशिश भी मत करना।
- कभी मुर्गा तो कभी बत्तख बना देता है, पता नहीं ये मास्टर मुझसे किस बात का बदला लेता है
- कुछ लोगो को मेरी याद तब आती है, जब चमत्कार बाले मैसेज को भेजने के लिए 11 लोग नही मिलते है
Funny Comments on Friends Post in Hindi
- प्यार मोहब्बत तो सब धोखा है, पढ़ाई कर लो बेटा अभी मौका है
- हर शाम कहती हो कल शाम मिलेंगे.. क्यूं आती नहीं वो शाम जिस शाम मीलेंगे
- दिल है तो धड़कने का बहाना कोई ढूँढे; पत्थर की तरह बेहिस-ओ-बेजान-सा क्यों है
- आफत नहीं जो टल जाउँगी, आदत हुँ लग जाऊँगी
- एक लाइन में क्या तेरी तारीफ़ लिखू पानी भी जो देखे तुझे तो प्यासा हो जाये
- तेरे चेहरे की क्या तारीफ़ करूँ इसपे शब्द लिखूँ या गीत लिखूँ
Hindi Funny Comments For Girl Pic on Instagram
- नाज़ुक उसके लबों की क्या कहिये, पंखुड़ी इक गुलाब की सी है
- महिलाएं घर के बाहर झाड़ू मारते वक्त इतनी सटीकता से अपनी और पड़ोसी की सीमा मापती हैं कि इंटरनेशल बार्डर वाले भी शरमा जाएं
- सिंगल लोग टाइगर की तरह होते हैं पूरे दिन शिकार की तलाश में रहते हैं।
- लड़कियों को पानी गर्म करके नहाना चाहिऐ। इसका फायदा- एक तो ठण्ड कम लगेगी, दूसरा ठण्ड लगे तो कॉपते रहना, हमें क्या करना
- एक नारी को सुबह सुबह धर्म संकट का सामना करना पड़ता है.. बेचारी चाय बनाए या Instagram चलाए
- उसने पूछा क्या पसंद है तुम्हें ? मैं कितनी देर उसकी सहेली को घूरता रहा
- जब बेहद प्यार हो चुका था, तब उसने बताया कि ये DP मेरी नहीं है
Funny Comments For Girl Pic on Instagram in Hindi
- मिली तो Best नहीं तो Next
- सुना है अविवाहित व्यक्ति की रात में गाने सुनते सुनते सोता है. और विवाहित व्यक्ति रात में ताने सुनते सुनते
- एक बात आज तक समझ नहीं आई… कपड़े का कच्चा रंग.. दूसरे कपड़े पर लगकर पक्का क्यों हो जाता है
- जब तक सूरज चांद रहेगा!! तेरी बेइज्जती करना मेरा काम रहेगा!
- दिल चीर के दिखाऊ तो दर्द ढूंढ न पाओगे , वाह वाह दिल चीर के दिखाऊ तो दर्द ढूंढ न पाओगे , क्योंकि दर्द तो मेरे दांत में हैं
What To Comment on Friends Pic
- आज दिन भर बारिश होने की संभावना है, कृपया अपने दिमाग वाली जगह को प्लास्टिक से ढक लो, क्योकि खाली जगहों में पानी जल्दी भरता है
- जुर्म बस इतना है मेरा साहिब मैं उसकी सहेली पे भी मरता हूँ
- उसी दिन से व्हाट्सएप्प से नफरत हो गयी ग़ालिब, जब बाल कटवाने के लिए एडमिन ने चंदा माँग लिया
Funny Rhyming Comments For Friends in Hindi
- पुरानी गर्ल फ्रेंड की शादी का कार्ड मिला थोड़ी तकलीफ जरुर हुई बाद में सोचा जाऊंगा जरुर मोहब्बत अपनी जगह हे और पुड़ी-सब्जी अपनी जगह
- माँ ने बोला आज के बाद मुझे माँ मत बोलना और मे बोला, आंटी खाना दो भूख लगी हे, उड़ती हुई चप्पल आई चहरे पे 4 चाँद लगा गई
- कभी मुर्गा तो कभी बत्तख बना देता है, पता नहीं ये मास्टर मुझसे किस बात का बदला लेता है
- अगर मेरी याद ए तो 20/30 रूपया Phone Pay करना देना
- हम तनहा ही चले थे ज़िंदगी का दही जमाने, बूंदियां मिलती गयीं… रायता बनता गया
Funny Rhyming Comments in Hindi
- हम तन्हा ही चले थे, जिंदगी की दही जमाने, बूंदी मिलती रही… रायता बनता गया
- कुछ भी नहीं लिखा बोल के एग्जाम में टॉप करने वालो जनता माफ़ नहीं करेगी
- हर किसी को एक बार तो प्यार करना ही चाहिए… ताकि उसको पता चल सके कि प्यार क्यों नहीं करना चाहिए
- नजर न लग जाये आँखों में काजल लगा लो, हम कहते हैं आँखों में काजल ही नहीं, हो सके तो… गले में नीबू मिर्ची चप्पल भी लटका लो
- कुछ चीजें रोने से नहीं सब्र करने से मिलती हैं
- मोहब्बत इतनी ख़ामोशी से करो कि तुम्हारी शादी शोर मचा दे
- जनाब हम है शरीफ बच्चे, माँ जब तक न बोले जागने के लिए मज़ाल है जो हम खोल दे अपनी आँखे
Instagram funny Comment in Hindi
- मत ढूंढो मुझे इस दुनिया की तन्हाई में, ठण्ड बहुत है मैं यही हूँ अपनी रजाई में
- काश कोई हमारे पास भी आता और कहता कि- ‘ये लो “Blank Cheque” और निकल जाओ मेरी बेटी की जिन्दगी से
- ये तो बड़ा मुझ पर अत्याचार हो गया, खामख्वाह मुझे तुझसे प्यार हो गया
- शादी में सबसे बड़ा धोखा तब होता है, जब गाय के गुण बताकर दूल्हे को शेरनी थमा दी जाती है
- लड़कियों को पानी गर्म करके नहाना चाहिऐ। इसका फायदा- एक तो ठण्ड कम लगेगी, दूसरा ठण्ड लगे तो कॉपते रहना, हमें क्या करना😂😂
- अगर हथेली पर तम्बाकू-चुने के घर्षण से बिजली उत्पन्न हो सकती तो.. आज भारत दुनिया का सबसे बड़ा बिजली उत्पादक देश होता
- पत्नी – अगर कोई औरत तुमको “फ्लाइंग किस करती है तो तुम कैसा महसूस करोंगे ? पति – ऐसी औरतो में मै नफ़रत करूँगा.. जो इतनी आलसी हो
Funny Instagram Comments To Use
- East और West मेरा दोस्त is best
- हर वक़्त नया चेहरा, हर वक़्त नया वजूद, इंसान ने आईने को, हैरत में डाल दिया है
- दुनिया में हर इंसान का अलग नाम है, लेकिन जब हम भीड़ में आवाज लगाते हैं ”अबे कमीने” कसम से 10 में से 8 लोग पलटकर देखते हैं
- भाई हम है तेरे साथ लगजा जो करना है कर
- स्टेटस पड़ने के अलावा कुछ और भी काम हैं के नहीं
- भाई एक मजा आ गया देख के
- वो खुश रहे बस , मेरा क्या है मैं दूसरी पटा लूँगा
- कुछ बी हो जाये कमीना है पर दिल का अच्छा है
- क्या बात कही है तूने दिल जित लिया मेरा
- शायरी उतनी ही करो, की वेरोजगार ना लगो
- लक्ख बुराई होगी टेरेमें पर तू मेरा दोस्त है
Best Instagram Comments For Friends
- आज का ज्ञान अपनी तारीफ स्वयं करें बुराई करने के लिए तो जमाना है ही
- नखरे उतने ही दिखाओ जितना आपकी शक्ल पर सूट करे
- ताजा सर्वे के अनुसार लगातार बढ़ रहे तापमान की मुख्य वजह लड़कियों की ओवर एडिटड Pics और उनपर लड़कों के Nice Dp कमेन्ट्स है
- आज दिन भर बारिश होने की संभावना है, कृपया अपने दिमाग वाली जगह को प्लास्टिक से ढक लो, क्योकि खाली जगहों में पानी जल्दी भरता है।
- कभी मुर्गा तो कभी बत्तख बना देता है, पता नहीं ये मास्टर मुझसे किस बात का बदला लेता है
- मैंने तो दिल लगाया था वो तो चूना लगा गई
- ये बुलंदियाँ किस काम की दोस्तों की इंसान चढ़े और इंसानियत उतर जायें
- कल मैं Adidas के शोरूम गया था, वहां जूतों पर मेरी salary लिखी हुई थी
- तेरा चेहरा देख तेरे दिल की बात समझ लूं, मैं कोई जादूगर नहीं पगले, मैं तो तेरा दोस्त हूं
Funny Hindi Comments For Instagram
- सब कहते हैं और सुनाओ जब सुना देते हैं तो मुंह फुला लेते है
- आसमां पे ठिकाने किसी के नहीं होते, जो ज़मीं के नहीं होते, वो कहीं के नहीं होते!!
- ना gaadi ना bullet ना ही रखे हथियार एक है सीने में जिगरा और दुसरे जिगरी yaar
- हमारा टाइम कुछ इस तरह आएगा, जो नफरत करता है वो भी हमें चाहेगा
- तु हमारी बराबरी क्या करेगी ए पगली, हम तो News भी DJ पे सुनते है
- परख ना सकोगे ऐसी शख्सियत है मेरी, मैं उन्हीं के लिए हूं जो जाने कदर मेरी
- खुश रहो या खफा रहो, हमेशा दूर और दफा रहो
- अक्सर वही लोग उठाते हैं हम पर उँगलियाँ, जिनकी हमे छुने की औकात नहीं होती।
Insulting Comments on Friends Pic on Instagram in Hindi
- चाँद से रौशनी ज्यादा और सितारों से कम निकले, जब भी मैं तुझे देखूँ मेरा हँस-हँस के दम निकले।
- भाई रात को जल्दी सोया कर
- कमाल के तेर नखरें कमाल का तेरा स्टाइल हैं, बात करने की तमीज नही और हाथ में मोबाइल हैं।
- अजा जल्दी से कुत्ते की कमी है गाओं में 😂😂
- घर वाले सोचते है की तू मासूम है पर उन्हें किया पता “Gangadhar” ही “Saktiman” है
- तू कहे तो चाँद तारे तोड़ दूँ, तू कहे तो ये दुनिया छोड़ दूँ, तू एक बार हँस के देख मेरे दोस्त, तेरे सारे गंदें दांत तोड़ दूं।
- वो मेरी किस्मत मेरी तकदीर हो गयी, हने उनकी याद में इतने खत लिखे कि वह रद्दी बेचकर ही अमीर हो गयी।
- याद है हम पहले कहाँ मिले थे, ट्रेन रुकी खिड़की खुली नजरों से नजरे मिली और अपने कहा, “अल्लाह के नाम पर कुछ देदे बाबा।
- आखों से आसुओं की विदाई कर दो, दिल से ग़मों की जुदाई कर दो, गर फिर भी दिल न लगे कहीं, तो हमारे घर की पुताई कर दो।
- 20 रूपया उधार लोटा नहीं पा रहा है ज्ञान पेल रहा है
- मुझसे पंगा जरा सोच समझ कर लेना क्योंकि मे Cute हूँ, पर Mute नही।
- साहबजादे अब इंस्टाग्राम चला रहे है वाह 😂😂
- मेरे होने से खफ़ा है कुछ लोग, मेरे होने की गवाही है ये।
- चल अपने बाप को मत सीखा 👳👳
- फोकट का खाना और ज्ञान पेह्लना में तू हमेशा आगे है
- तथास्तु ✋✋ जीवन में बोहोत आगे जायेगा
- ऐटिटूड तो बच्चे दिखाते है हम तो लोगो को उनकी औकात दिखाते है।
- काम ऐसे करो की लोग ऐसे कहे तू रहने दे में करता हूँ
- मेरी हिम्मत को परखने की गुस्ताखी न करना, पहले भी कई तूफानों का रुख मोड़ चुका हूँ।
- और भाई सुना है हाथ की लकीरे मिट गयी है 🤣🤣
- तुम्ही लोगों ने Fair & Lovely का भाव बढ़ा दिया है 🤭🤭
- Oye मुँह धो के आ 😉😉
- बाप के comment को Like नहीं करेगा 👋👋
- बीटा भाड़े की shirt है सैम को time पे वापस कर देना 😎😎
- साडी सुदा आदमी ज्यादा photo नहीं छोड़ते है
- अबे caption देना बंद कर साम को वही plate धोना है घर में जाके
- सकल देखि है अपनी 🥴
- बड़े मनहूस लग रहे हो भाई
- बीटा ज्यादा उड़ मत
- हमसे ज्यादा उदमी मत रख समझा
- भाई बेहेन के साडी है आ जाना खाना खाने
- भाई टौमी की याद आ रही है आजा घर 😂😂
Funny Comments on Friends Pic on Instagram in English
दोस्तों, हम यहाँ आपके साथ Instagram के लिए English comments की लिस्ट शेयर कर रहे हैं. जो की आपके कमेंट को और ज्यादा इम्प्रेससिवे बना देगा.
- Studious (just kidding don’t take it seriously)
- When nothing goes right, Go left
- Impressive picture.
- Partner in crime.
- Who is this cute baby?
- Do not pretend to be in love with me, we know you have 2-4 KT in your loyalty
- Hey my shirt you promised me to return it soon.
- Look, brother there must be trust in love, even ACP Pradyuman suspects it
- Best on Facebook/Instagram.
- Gentlemen!.
- Always the best.
- The crime is just that, my friend I die even on his friend
- Cute pai baby.
- Dont like me? Cool, I dont wake up every day to impress YOU
- Oh! You are the best.
- Cool dude.
- My room + internet connection + music + food – homework = perfect day
- Smart boy.
- Number one !!
- The perfect seat in class would be one where you are surrounded by your best friend, your crush, a smart person, & a really cool funny kid.
- Very nice
- As long as there are tests, there will be prayers in school
- Fantastic!!
- Selfie king of the world.
- Thankfully, Whattsapp is not in Hindi or else Last Seen Called “Last Darshan”
- Nice picture.
- Looking nice.
Best Comments on Friends Pic on Instagram in English
- You are so kind!
- You are the best of the best!
- How are you always so perfect??
- You are my stronghold!
- That’s a fantastic pic.
- Impressive picture.
- You are so fearless!
- Good shoot✔️✔️✔️✔️
- Hello sunshine ☀️
- Perfect location for a beautiful shot you’re killing it
- You look super cute!!
- Gorgeous. Total queen vibes
- Awesome, cute❤️❤️❤️
- Can’t scroll…
- Soo pretty
- Wow, you look beautiful ❤️❤️❤️
- Damnn. Those eyes are like pearls
- girl❤️ you look adorable❤️
- I think it’s booty-full ❣️
- Classy shot looks so beautiful
- You look so cool
- That face though.
- Classy shot and awesome background too
- This girl is mine
- This picture is lit!!
- The photo feels super!!!
- Your photo is so stylish!
- Makeup n styling on point you look gorgeous ♥️
- This is beyond amazing ❣️
- How very insightful this is.
इंस्टाग्राम पर कमेंट कैसे करे?
दोस्तों, ये तो हमने जान लिया Instagram Pic पर क्या कमेंट करें. लेकिन अगर आप नए Instagram user है और आपको नहीं पता Instagram comment कैसे करें. तो नीचे बताये गए सभी स्टेप्स को फॉलो करें.
- Step 1. सबसे पहले अपने फ़ोन में Instagram App ओपन करें.
- Step 2. अपने Instagram अकाउंट में लॉग इन करें.
- Step 3. अब जिस भी pic पर आपको कमेंट करना है उस पर क्लिक करें.
- Step 4. अब pic के नीचे बने कमेंट आइकॉन पर क्लिक करें. जैसे नीचे स्क्रीन शॉट में दिखाया गया है.
Step 5. अब यहाँ आप अपना कमेंट टाइप कर सकते हैं. कमेंट टाइप करने के बाद Post पर क्लिक करें.
इस तरह आपका कमेंट पोस्ट हो जायेगा. अगर आप जानना चाहते हैं Instagram पर Followers कैसे बढ़ाएं तो लिंक पर क्लिक करके पोस्ट पढ़ सकते हैं. यहाँ हमने Instagram followers increase करने के 18 Best Tips शेयर किये हैं.
निष्कर्ष – Funny Comments on Friends Post in Hindi
उम्मीद करते हैं आपको Hindi Funny comments on friends pic on Instagram in Hindi, Funny comments on friends pic on Instagram, Comment for best friend pic, Insulting comments for friends in Hindi, Funny rhyming comments for Instagram in Hindi, Short funny comments on friends pic on Instagram in Hindi की लिस्ट अच्छी लगी होगी. आगे भी हम बाकी सोशल मीडिया प्लेटफार्म के लिए best comment list शेयर करते रहेंगे.
लेटेस्ट अपडेट के लिए ब्लॉग के Notification को ज़रूर ON कर लें. इस Instagram comment list को बाकी दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूलें.
अगर आप इस ब्लॉग के Latest updates पाने चाहते है तो आप मुझे Facebook Page पर भी फॉलो कर सकते हैं.
स्वस्थ रहें, खुश रहें !!!
ये भी पढ़ें:-