Oppo Kaha Ki Company Hai | OPPO कंपनी का मालिक कौन है?

स्मार्टफ़ोन ज्यादातर सभी लोगो के पास है क्योंकि इन्हें अब बहुत ही कम दाम में लिया जा सकता है. लेकिन क्या आप जानते है जिस कंपनी का आप फ़ोन चला रहें हैं वह कंपनी कहाँ की है. आज मैं Oppo kaha ki company hai आपको इस बारे में बताने जा रही हूँ. जिससे भविष्य में अगर आप ओप्पो का फ़ोन खरीदें तो इसके बारे में आपको पता होना जरुरी है.

आपको बता दें चीन दुनिया का सबसे बड़ा मार्किट है. उसके बाद भारत का नाम आता है. चीन अपने देश में ज्यादातर अपने बनाये हुए उत्पाद ही इस्तेमाल करता है. क्योंकि वह नहीं चाहता कोई भी कम्पनी उसके देश में अपना माल बेचकर उससे आगे निकल जाये.

हम भारतियों को भी बिलकुल ऐसी सोच रखनी चाहिये, अपने देश में बना उत्पाद ही हम लोगो को इस्तेमाल करना चाहिए. क्योंकि जितना ज्यादा हम अपने देश का उत्पाद इस्तेमाल करेंगे उतना ज्यादा हमारा देश आगे बढ़ेगा और तरक्की करेगा. तो चलिए अब जाने लेते हैं Oppo किस देश की कंपनी है, और OPPO कंपनी का मालिक कौन है?

Oppo Kaha Ki Company Hai (ओप्पो मोबाइल कहां की कंपनी है)?

oppo kaha ki company hai

ओप्पो एक चीनी उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स (Consumer Electronics) और मोबाइल संचार (Mobile Communications) कंपनी है, जिसका मुख्यालय डोंगगुआन, ग्वांगडोंग चाइना में है. ओप्पो कम्पनी के उत्पादों में स्मार्टफोन के अलावा ऑडियो डिवाइस, स्मार्ट डिवाइस, पावर बैंक, ब्लू-रे प्लेयर और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद बनाये जाते हैं.

अक्सर लोग फ़ोन लेने के बाद इन्टरनेट पर सर्च करते हैं Oppo Vivo kis desh ki company hai, आपको बता दें Oppo, Vivo, Realme, MI (Xiaomi) चाइना की कंपनी हैं. इन सभी कंपनियों के मुख्यालय चाइना में स्थित है. OPPO कंपनी का मालिक भी चाइना का है. चलिए OPPO कंपनी का मालिक कौन है इसके बारे में भी जान लेते हैं.

ओप्पो मोबाइल किस देश की कंपनी है और OPPO कंपनी का मालिक कौन है?

ओप्पो मोबाइल कंपनी को 10 October 2004 मे Tony Chen (टोनी चेन) द्वारा बनाया गया था, ओप्पो कंपनी का पूरा नाम Guangdong Oppo Mobile Telecommunications Corp., Ltd, है लेकिन इसे ओप्पो के नाम से जाना जाता है. इस कंपनी के मोबाइल फ़ोन दुनिया भर में खरीदे व बेचे जाते है. ओप्पो की पैरेंट कंपनी BBK Electronics है. नीचे मैंने आपको टेबल द्वारा ओप्पो कंपनी की सभी डिटेल्स शेयर की है.

ओप्पो कंपनी का पूरा नाम Guangdong Oppo Mobile Telecommunications Corp., Ltd
ओप्पो कंपनी की स्थापना10 अक्टूबर 2004
कंपनी टाइप्स Subsidiary
ओप्पो कंपनी के फाउंडरTony Chen (टोनी चेन) 
ओप्पो कंपनी का मुख्यालय Dongguan, Guangdong, China (चाइना)
ओप्पो का सर्विस एरिया Worldwide (पूरी दुनियाँ )
ओप्पो की पैरेंट्स कंपनीBBK Electronics (बीबीके इलेक्ट्रॉनिक्स)
ओप्पो कंपनी की इंडस्ट्रीConsumer Electronics (उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स)
ओप्पो कंपनी कितनी पुरानी है16 साल से ज्यादा पुरानी
ओप्पो कंपनी के कर्मचारी40000
ओप्पो कंपनी की वैबसाइटwww.oppo.com
OPPO कंपनी का मालिक कौन है?
Image source Wikipedia

Oppo कंपनी का इतिहास (Oppo History)

ओप्पो ब्रांड नाम को 2001, चीन में पंजीकृत किया गया था और 2004 में इसे लॉन्च किया गया. इसेक बाद से ओप्पो कम्पनी ने 40 से अधिक देशों में अपने बिज़नस को बढ़ाया है. जून 2016 में, ओप्पो कंपनी चीन में सबसे बड़ी स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी बन गयी. Oppo ने 2 लाख से ज्यादा रिटेल आउटलेट्स पर अपने फोन बेचे थे. 2019 में OPPO चीन में टॉप स्मार्टफोन ब्रांड रहा. मार्किट शेयर में इसे दुनिया भर में 5 नंबर स्थान मिला.

ओप्पो कंपनी का सीईओ कौन है? 

Oppo को Tony Chen द्वारा शुरू किया गया है, और टोनी चेन ही ओप्पो कम्पनी के ग्लोबल सीईओ है. इन्होने 2004 में ओप्पो कंपनी को लांच किया था. ओप्पो कंपनी में 40 हजार से ज्यादा कर्मचारी काम करते हैं. हर देश का अलग सीईओ है चलिए जान लेते हैं भारत देश में Oppo कंपनी का सीईओ कौन है.

भारत देश में Oppo कंपनी का सीईओ कौन है?

इंडिया में ओप्पो कंपनी के सीईओ (Chief Executive Officer) ARULRAJ R हैं. जो की भारत में ओप्पो कंपनी से जुड़ी हर चीज़ की खभर और निगरानी रखते हैं.

Oppo कंपनी से जुड़े सवाल (Oppo FAQs)

OPPO कंपनी का मालिक कौन है?

ओप्पो (OPPO) कंपनी का मालिक Tony Chen है. जिन्होंने ओप्पो कंपनी को बनाया और अक्टूबर, 2004 में लांच किया. टोनी चेन ही ओप्पो कंपनी के सीईओ हैं.

ओप्पो मोबाइल कहाँ का है?

ओप्पो मोबाइल चीन देश का है. ओप्पो कंपनी के उत्पाद चीन में बनाये जाते हैं. इसका मुख्यालय डोंगगुआन, ग्वांगडोंग चाइना में स्थित है.

कौन सा मोबाइल किस देश का है?

Oppo, OnePlus, Vivo, Realme और MI (Xiaomi) मोबाइल चीन देश के हैं. इन सभी कंपनियों के मुख्यालय चीन में है.

ओप्पो के मालिक का क्या नाम है?

ओप्पो के मालिक का नाम Tony Chen (टोनी चेन) है. ये ओप्पो कंपनी के ग्लोबल सीईओ भी हैं.

निष्कर्ष

दोस्तों, आज की पोस्ट से आपको पता लग गया होगा Oppo kaha ki company hai, Oppo Kis Desh Ki Company Hai, OPPO कंपनी का मालिक कौन है और कौन सा मोबाइल किस देश का है.

पोस्ट पसंद आयी तो सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें और ऐसे ही इस ब्लॉग को अपना सपोर्ट देते रहें. पोस्ट से जुड़ा आपका कोई भी सवाल है या आप कुछ पूछना चाहते है तो कमेंट करके बतायें.

ऐसी जानकारी के लिए आप हमारा Facebook Page भी follow कर सकते हैं.

स्वस्थ रहें, खुश रहें!!!

ये भी पढ़ें:-

Nargis Praveen

Mai ek Blogger hu! Logo ki online help karne ke liye maine ye blog banaya hai. Jisse mai apna experience aur knowledge logo ke sath share kar saku aur aap bhi kuch naya seekh paaye.

Leave a Comment