Jio Sim Ka Number Kaise Nikale | जियो नंबर चेक कोड क्या है?

दोस्तों, आज की पोस्ट में हम आपको बताने वाले है Jio sim ka Number kaise nikale, Jio Number check code क्या है. इससे पहली वाली पोस्ट में हमने बताया था BSNL का नंबर कैसे पता करे और Airtel sim का नंबर कैसे निकाले. अगर आप इन दोनों में से किसी भी सिम का नंबर भूल जाते हैं तो इन पोस्ट को पढ़ सकते हैं. आज हम आपको बता रहें है Jio sim ka number kaise nikale.

ऐसी व्यस्त ज़िन्दगी में सभी के लिए एक से अधिक मोबाइल नंबर याद रख पाना काफी मुश्किल है. अगर आप अपनी नयी सिम का नंबर भूल जाएँ तो आप कैसे उस सिम का नंबर पता कर सकते हैं. इस पोस्ट में हमने आपको Jio sim ka mobile number kaise pata kare इसकी डिटेल जानकारी दी है. नंबर निकालने के लिए पोस्ट को अंत तक ध्यान से पढ़ें.

Jio Sim Ka Number Kaise Nikale (Apne Jio Sim Ka No Kaise Pata Kare)

Jio sim ka number kaise nikale

जिओ सिम का नंबर पता करने के लिए हमने यहाँ आपके साथ 4 लाजवाब तरीके साझा किये हैं. जिनका उपयोग करके आप बड़ी आसानी से किसी भी जिओ सिम का नंबर निकाल सकते हैं. तो चलिए सभी के बारे में बारी-बारी जान लेते हैं.

जिओ नंबर चेक कोड की मदद से अपना नंबर पता करे (Jio Number Check Code) 

ये तरीका बहुत ही आसान है बस आपको अपने जिओ नंबर से 1299 डायल करना है एक ही रिंग पर कॉल खुद कट जाएगी. उसके बाद जिओ की तरफ से आपको एक मेसेज आएगा. जिसमे आपका जिओ नंबर, आपने कितने का रिचार्ज करवाया हुआ है, इन्टरनेट डाटा कितना बचा है, SMS कितने मिले हैं और कितने बचे हैं. इसके साथ आपके दुसरे कौनसे प्लान चल रहे हैं और अंत में आपके Main बैलेंस की जानकारी होती है.

जिओ नंबर चेक कोड से आप जिओ का नंबर पता लगाने के अलावा अन्य जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं. 

My Jio App की मदद से Jio सिम का नंबर निकाले

अपने स्मार्ट फ़ोन में My Jio App से भी आप आसानी से अपना जिओ नंबर पता कर सकते हैं. बस आपको नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करना है.

  1. सबसे पहले अपने स्मार्ट फ़ोन में गूगल प्ले स्टोर से My Jio App डाउनलोड करलें. अगर पहले से है तो बहुत बढ़िया है. 
  2. App डाउनलोड करने के बाद आपको My Jio App ओपन करना है. अब आपको अपने जिओ नंबर से लॉग इन करना है.
  3. लॉग इन करने के बाद इसका होम पेज खुल जायेगा. यहाँ आपका जिओ नंबर, आपका प्लान उसकी एक्सपायरी डेट, और इन्टरनेट डाटा की जानकारी दी होगी.

इस तरह आप My Jio App से अपना Jio Number check कर सकते हैं.

Jio Call App से अपना जिओ नंबर निकाले

My Jio App के अलावा आप JioCall App के द्वारा भी अपना Jio number पता कर सकते हैं. उसके लिए आपको सबसे पहले अपने फ़ोन में JioCall App डाउनलोड कर लेना है. उसके बाद नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना है.

  1. JioCall App Download करने के बाद आपसे कुछ permissions मांगी जाएँगी. Allow पर क्लिक करके आगे बढ़ते जाएँ. 
  2. Permissions देने के बाद आपको ऊपर सीधे हाथ की तरफ 3 बिंदु (⋮) दिखेंगे उसपर क्लिक करें.
  3. अब आपको दिए गए विकल्प में से Settings पर क्लिक करना है.
  4. अब आपको आपका जिओ नंबर पता लग जायेगा.

Jio Customer Care पर कॉल करके अपने Jio Number का पता लगायें

ऊपर बताये गए तरीको में से अगर कोई तरीका आपको समझ नहीं आता या फिर काम नहीं करता. तो आप सीधे कस्टमर केयर से बात करके अपनी जिओ सिम का नंबर पता कर सकते हैं. आपको Jio Customer Care Number 1800 889 9999 पर कॉल लगाना है. इसके बाद भाषा चुनने के लिए बटन दबाना है. फिर आपको जिओ कस्टमर केयर अधिकारी से बात करने के लिए स्टेप्स को फॉलो करना है. कॉल कनेक्ट होने के बाद आप कस्टमर केयर अधिकारी से अपना जिओ नंबर पूछ सकते हैं.

अपने Phone की Settings से जिओ नंबर निकाले

आप किसी App को डाउनलोड किये बिना भी अपना Jio SIM Number जान सकते हैं. उसके लिए आपको अपने फ़ोन की सेटिंग्स में जाना है. इसके बाद आपको वहां Sim Cards & Mobile Networks पर क्लिक करना है. अब आपके फ़ोन में अगर दो सिम हैं तो आपको दोनो का ही नंबर पता लग जायेगा, और अगर केवल जिओ सिम है तो उसका नंबर आपको ऊपर ही दिख जायेगा.

किसी दुसरे नंबर पर कॉल करके JIO SIM Number जांचे

ये तरीका ऊपर बताये गए सभी तरीको में से सबसे ज्यादा आसान है. लेकिन इसके लिए आपके फ़ोन में बैलेंस होना चाहिए, उसके बाद ही आप इस तरीके का उपयोग कर सकते हैं. आपको करना क्या है घर में या फिर आपके पास कोई दूसरा फ़ोन हो उसपर अपने नंबर से कॉल करें. अब आपको आपका जिओ नंबर क्या है ये पता लग जायेगा.

Jio Sim Card Ka Number Kaise Nikale से जुड़े सवाल  (Jio Number Check FAQs)

इस मोबाइल का नंबर क्या है?

इस मोबाइल का नंबर क्या है जानने के लिए आप कस्टमर केयर पर कॉल कर सकते हैं. या फिर फ़ोन की सेटिंग्स में जाकर नंबर देख सकते हैं.

जिओ सिम का नंबर कैसे निकाले मोबाइल से?

मोबाइल से जिओ सिम का नंबर निकालने के लिए आप अपने फ़ोन से 1299 डायल करें, या फिर फ़ोन की  सेटिंग्स में जाकर भी जिओ का नंबर चेक कर सकते हैं.

जिओ नंबर चेक कोड क्या है?

जिओ नंबर चेक कोड 1299 है.

निष्कर्ष – जिओ सिम का नंबर कैसे निकालें

दोस्तों, इस पोस्ट में हमने आपको Jio sim ka number kaise nikale code क्या है, Jio सिम का Number कैसे निकाले इसके बारे में बतायें, Jio Number check code की पूरी जानकारी दी है. उम्मीद करते हैं पोस्ट से आपको मदद मिली होगी. दुसरे जिओ उपभोक्ताओं को इस परेशानी का सामना ना करना पड़े. इसके लिए आप सोशल मीडिया पर इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें.

आगे भी हम ऐसी जानकारी शेयर करते रहेंगे. लेटेस्ट अपडेट के लिए आप मुझे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं.

स्वस्थ रहें, खुश रहें!!!

ये भी पढ़ें:-

Nargis Praveen

Mai ek Blogger hu! Logo ki online help karne ke liye maine ye blog banaya hai. Jisse mai apna experience aur knowledge logo ke sath share kar saku aur aap bhi kuch naya seekh paaye.

Leave a Comment