दोस्तों, आज की इस पोस्ट में हम आपको बताएँगे शेर ए मैसूर किसे कहा जाता है, Sher e Mysore कौन हैं। पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए पोस्ट को अंत तक ध्यान से पढ़ें।
शेर ए मैसूर किसे कहा जाता है?
शेर ए मैसूर टीपू सुल्तान को कहा को जाता है, टीपू सुल्तान का जन्म 20 नवंबर 1750 में कर्नाटक के देवनाहल्ली में हुआ था, टीपू सुल्तान का पूरा नाम सुल्तान फतेह अली खान साहब था और इनके पिता का नाम हैदर अली और माँ का फकरुन्निसाँ था।
इनके पिता मैसूर साम्राज्य के एक सैनिक हुआ करते थे, लेकिन अपनी ताकत के बल पर वह 1761 में मैसूर के शासक बने। टीपू सुल्तान की वीरता से प्रभवित होकर इनके पिता ने इन्हें शेर-ए-मैसूर के खिताब से नवाजा था।
अपने पिता की तरह ही वह भी अत्याधिक महत्वाकाँक्षी और कुशल सेनापति थे, वह हमेशा अपने पिता की पराजय का बदला अंग्रेजों से लेना चाहते थे और तभी अंग्रेज उनसे काफी भयभीत रहते थे। अंग्रेजों से मुकाबला करते हुए श्रीरंगपट्टनम की रक्षा करते समय 4 मई 1799 को टीपू सुल्तान की मौत हो गई।
टीपू सुल्तान को लेकर लोगो के मन में इनके लिए काफी अलग-अलग धारणाएं हैं, जैसे की कुछ लोगो का कहना है कि टीपू सुल्तान एक कट्टर व धर्मान्त मुसलमान थे जो की दुसरे धर्म के लोगो से जबरदस्ती धर्मपरिवर्तन करवाते थे और कुछ लोगो का कहना है की यह एक धर्म निरपेक्ष थे यानी इनका धर्म से कोई संबंध नहीं था।
शेर ए मैसूर से जुड़े सवाल जवाब (FAQS)
शेर ए मैसूर के नाम से टीपू सुल्तान को जाना जाता है।
टीपू सुल्तान को ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी उदय के समय एक बहादुर और कड़वे विरोधी के रूप में मैसूर के टाइगर के नाम से जाता है।
निष्कर्ष – Sher E Mysore Kise Kaha Jata Hai?
दोस्तों, इस पोस्ट में हमने आपको शेर ए मैसूर किसे कहा जाता है इस बारे में जानकारी प्रदान की है, उम्मीद करते हैं यह पोस्ट आपको पसंद आई होगी और शेर ए मैसूर के बारे में काफी कुछ जानने के लिए मिला होगा। अगर आप कुछ पूछना चाहते हैं तो कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं।
पोस्ट पसंद आई तो सोशल मीडिया पर साझा करके और भी लोगो को इसकी जानकारी जरुर दें।
ये भी पढ़ें:-