दोस्तों, अगर आप Computer Course के बारे में search कर रहें है तो आपने ADCA का नाम जरुर सुना होगा. ADCA Ka Full Form क्या है, ADCA क्या होता है.
आज इस पोस्ट में मैं आपको ADCA के बारे में complete जानकारी देने वाली हूँ.
अगर आप एक Student हैं या फिर किसी भी reason से Computer Course करना चाहते हैं तो आपको ADCA के बारे में पता होना जरूरी है.
क्योंकि इस कंप्यूटर कोर्स से आप Computer basics के बारे में जान पाएंगे और आसानी से कंप्यूटर चला सकेंगे.
ADCA Kya Hai?
ADCA ki full form जानने से पहले आपको ये पता होना जरूरी है आखिर ADCA kya hota hai. Basically, ADCA कंप्यूटर ka एक Diploma Course है.
ज्यादातर students स्कूल खत्म होने के बाद ये course करते हैं अगर आप कोई सरकारी या फिर private नौकरी करना चाहते है तो भी ये course आपके बड़े काम का है.
आजकल नौकरी सरकारी हो या प्राइवेट आपको कंप्यूटर आना बहुत जरूरी है. ADCA computer course करने के बाद आपको Diploma (Certificate) मिलता है.
जो की आप Interview के टाइम अपने documents के साथ लगा सकते हैं.
ADCA Ka Full Form Kya Hai – What is the Full form of ADCA
Full Form of ADCA
A – Advance
D – Diploma in
C – Computer
A – Application
Full Form of ADCA in Hindi
कंप्यूटर एप्लीकेशन में एडवांस डिप्लोमा
Computer से related जितने भी course होते हैं लगभग सबकी full form होती है. Same वैसे ही ADCA full form है “Advance Diploma in Computer Application”.
Ye bhi padhe:-
- M.A ka full form kya hai
- Facebook par account kaise banaye
- Delete hue Gmail account ko recover kaise kare
ADCA Course Syllabus
ADCA कोर्स का Syllabus हर Institute/University चाहे वो Government हो या Private सबमे अलग-अलग होता है. मैंने यहाँ आपको common syllabus के बारे में बताया है जो लगभग सभी institute में same रहता है.
बाकी आप जहाँ से भी ADCA Course करना चाहते हैं. वहां join करने से पहले एक बार syllabus जरुर चेक करें.
Advance Diploma in Computer Application Syllabus में आपको क्या सिखने को मिलेगा:-
- Web Designing (HTML, CSS, Javascript)
- Forms, Database
- C++ Programming
- Photoshop
- Accounting with Tally
- Desktop Publishing (DTP)
- Internet & Email
- Photo Editing Software’s
- Hindi and English Typing
- Operating System (DOS, Windows, Linux)
- MS (Microsoft) Office (Word, PowerPoint, Excel)
- Fix Error Programming through C Language
- Fundamentals of Computers & Information Technology
ADCA Course कहाँ से करें?
आप किसी भी सरकारी या फिर प्राइवेट Institute/University से ADCA course कर सकते हैं. अगर आप सरकारी institute से करना चाहते हैं तो उसके लिए आपका 12th Pass होना जरूरी है.
Private institute से करना चाहते हैं तो अगर आप 10th Pass भी हैं तो आप इस course को कर सकते हैं.
Advance Diploma in Computer Application (ADCA) Course की Fees क्या है?
इस कोर्स की फीस हर Institute/University में अलग-अलग होती है.अगर आप किसी सरकारी institute से ये कोर्स करते हैं तो Private institute के मुकाबले उसकी फीस कम होगी.
Private institute की Fees तक़रीबन 10,000 – 15,000 के बीच रहती है. कुछ Institute इससे थोड़ा ज्यादा भी charge करते हैं.
ADCA Course कितने Time का होता है?
ये course 12 Months का होता है. Classes Regular या फिर Alternate days पर भी हो सकती हैं.
ये totally उस institute पर depend करता है. जहाँ से आप Computer course कर रहें हैं.
ADCA Course करने के फायदे?
दोस्तों, वैसे तो कंप्यूटर कोर्स करने के फायदे ही फायदे हैं नुकसान तो कुछ नहीं है. लेकिन फिर भी अगर बात की जाए course करने के बाद आपको क्या फायदा होगा तो उसके बारे में मैंने नीचे बताया है.
ADCA course करने के बाद आप किसी भी प्राइवेट कम्पनी में जॉब के लिए जा सकते हैं और अगर आप सरकारी नौकरी के लिए apply करना चाहते हैं तो वो भी कर सकते हैं.
Computer कोर्स में आपको basic से लेकर advance तक सब सिखाया जाता है, जिससे आप कंप्यूटर तो चलाना सीख ही जाते हैं साथ में आपको Extra Applications की भी knowledge मिलती है.
अगर आप Computer चलाना सीखना चाहते हैं तो आप इस पोस्ट को पढ़ सकते हैं. Computer kaise chalate hai?
अधिक जानकारी के लिए आप नीचे दी गयी विडियो को भी देख सकते हैं.
FAQ’S About ADCA
Ye bhi padhe:-
- Computer/Mobile se Email kaise bheje
- Instagram par account kaise banaye
- Gmail id kaise create kare
- Gmail aur Email me kya difference hai
Conclusion
दोस्तों, इस पोस्ट में मैंने आपको ADCA Ka full form क्या है, ADCA kya hota hai के बारे में जानकारी शेयर की है.
पोस्ट से जुड़ा कोई भी सवाल है या फिर आप कुछ सुझाव देना चाहते हैं तो Comment करके जरुर बतायें.
इस ब्लॉग पर आपको Daily कुछ न कुछ नया सीखने के लिए मिलता रहेगा. Latest updates के लिए ब्लॉग को सब्सक्राइब करें.
पोस्ट पसंद आई तो अपने बाकी दोस्तों के साथ Social Sites पर शेयर करके उन्हें भी इसके बारे में जानकारी दें.
ऐसी जानकारी भविष्य में पाने के लिए हमे Facebook Page पर Follow करें|
स्वस्थ रहें, खुश रहें !!!
Our Services
“Agar aapko Blog/Website se related Neeche di gayi services me se kisi bhi service ki Requirement hai to aap humse contact kar sakte hain”
Services List:-
1. WordPress Setup 2. Kisi bhi tarah ki WordPress Website ya phir Blog Banana 3. Kisi bhi Theme aur Plugin ko Setup karna 4. Any WordPress issue fix 5. Blog ke liye SEO Friendly and High Quality Articles likhwana (Only Hindi/Hinglish Blog).
Is Email par humse Contact Kare:- [email protected]
|