दोस्तों, अगर आप Computer Course के बारे में search कर रहें है तो आपने ADCA का नाम जरुर सुना होगा, ADCA full form, ADCA Ka Full Form क्या है, ADCA क्या होता है, ADCA computer course full form क्या है, आज इस पोस्ट में मैं आपको ADCA के बारे में complete जानकारी देने वाली हूँ.
अगर आप एक Student हैं या फिर किसी भी reason से Computer Course करना चाहते हैं तो आपको ADCA के बारे में पता होना जरूरी है.
क्योंकि इस कंप्यूटर कोर्स से आप Computer basics के बारे में जान पाएंगे और आसानी से कंप्यूटर चला सकेंगे.
ADCA Ka Full Form Kya Hai?
ADCA ki full form जानने से पहले आपको ये पता होना जरूरी है आखिर ADCA kya hota hai. Basically, ADCA कंप्यूटर ka एक Diploma Course है.
ज्यादातर students स्कूल खत्म होने के बाद ये course करते हैं अगर आप कोई सरकारी या फिर private नौकरी करना चाहते है तो भी ये course आपके बड़े काम का है.
आजकल नौकरी सरकारी हो या प्राइवेट आपको कंप्यूटर आना बहुत जरूरी है. ADCA computer course करने के बाद आपको Diploma (Certificate) मिलता है.
जो की आप Interview के टाइम अपने documents के साथ लगा सकते हैं.
ADCA Course Full Form (ADCA Course Kya Hai)
Full Form of ADCA
A – Advance
D – Diploma in
C – Computer
A – Application
ADCA full form in Hindi
कंप्यूटर एप्लीकेशन में एडवांस डिप्लोमा
Computer से related जितने भी course होते हैं लगभग सबकी full form होती है. Same वैसे ही ADCA का फुल फॉर्म “Advance Diploma in Computer Application” है.
ADCA Full Course Syllabus
ADCA कोर्स का Syllabus हर Institute/University चाहे वो Government हो या Private सबमे अलग-अलग होता है. मैंने यहाँ आपको common syllabus के बारे में बताया है जो लगभग सभी institute में same रहता है.
बाकी आप जहाँ से भी ADCA Course करना चाहते हैं. वहां join करने से पहले एक बार syllabus जरुर चेक करें.
Advance Diploma in Computer Application Syllabus में आपको क्या सिखने को मिलेगा:-
- Web Designing (HTML, CSS, Javascript)
- Forms, Database
- C++ Programming
- Photoshop
- Accounting with Tally
- Desktop Publishing (DTP)
- Internet & Email
- Photo Editing Software’s
- Hindi and English Typing
- Operating System (DOS, Windows, Linux)
- MS (Microsoft) Office (Word, PowerPoint, Excel)
- Fix Error Programming through C Language
- Fundamentals of Computers & Information Technology
ADCA Course कहाँ से करें?
आप किसी भी सरकारी या फिर प्राइवेट Institute/University से ADCA course कर सकते हैं. अगर आप सरकारी institute से करना चाहते हैं तो उसके लिए आपका 12th Pass होना जरूरी है.
Private institute से करना चाहते हैं तो अगर आप 10th Pass भी हैं तो आप इस course को कर सकते हैं.
ADCA Course Fees क्या है?
इस कोर्स की फीस हर Institute/University में अलग-अलग होती है.अगर आप किसी सरकारी institute से ये कोर्स करते हैं तो Private institute के मुकाबले उसकी फीस कम होगी.
Private institute की Fees तक़रीबन 10,000 – 15,000 के बीच रहती है. कुछ Institute इससे थोड़ा ज्यादा भी charge करते हैं.
ADCA Course कितने Time का होता है?
यह course 12 Months का होता है. Classes Regular या फिर Alternate days पर भी हो सकती हैं. ये totally उस institute पर depend करता है. जहाँ से आप Computer course कर रहें हैं.
ADCA Course करने के फायदे?
दोस्तों, वैसे तो कंप्यूटर कोर्स करने के फायदे ही फायदे हैं नुकसान तो कुछ नहीं है. लेकिन फिर भी अगर बात की जाए course करने के बाद आपको क्या फायदा होगा तो उसके बारे में मैंने नीचे बताया है.
ADCA course करने के बाद आप किसी भी प्राइवेट कम्पनी में जॉब के लिए जा सकते हैं, और अगर आप सरकारी नौकरी के लिए apply करना चाहते हैं तो वो भी कर सकते हैं.
Computer कोर्स में आपको basic से लेकर advance तक सब सिखाया जाता है, जिससे आप कंप्यूटर तो चलाना सीख ही जाते हैं साथ में आपको Extra Applications की भी knowledge मिलती है.
अधिक जानकारी के लिए आप नीचे दी गयी विडियो को भी देख सकते हैं.
ADCA कोर्स से जुड़े सवाल जवाब (FAQS)
Advance Diploma in Computer Application. ये कोर्स आपको कंप्यूटर की advance knowledge देता है.
DCA (Diploma In Computer Application) कम्पुटर से जुड़ा Basic Course है, जो 6-12 महीने का होता है, जबकि ADCA यानी Advanced Diploma In Computer Application कम्प्यूटर Software’s से जुड़ा Basic knowledge का 12 महीने का Course है|
आप Internet (YouTube/Online Course Website) या फिर किसी अच्छे Institute से Computer course कर सकते हैं.
Conclusion – ADCA Meaning in Hindi
दोस्तों, इस पोस्ट में मैंने आपको ADCA ka full form, A D C A full form क्या है, ADCA kya hota hai, What is ADCA in Computer (What is ADCA Course), Full Form of ADCA, ADCA meaning in Hindi के बारे में जानकारी शेयर की है.
पोस्ट से जुड़ा कोई भी सवाल है या फिर आप कुछ सुझाव देना चाहते हैं तो Comment करके जरुर बतायें. इस ब्लॉग पर आपको Daily कुछ न कुछ नया सीखने के लिए मिलता रहेगा.
पोस्ट पसंद आई तो अपने बाकी दोस्तों के साथ Social Sites पर शेयर करके उन्हें भी इसके बारे में जानकारी दें.
ऐसी जानकारी भविष्य में पाने के लिए हमे Facebook Page पर Follow करें|
स्वस्थ रहें, खुश रहें !!!
ये भी पढ़ें:-
Great Article
Thanks, Keep visiting.
The information here is just great. Thanks for sharing.
Thank you.