Memes Meaning in Hindi | Meme क्या है और कैसे बनाये?

यार वो Meme बड़ा ही मजेदार था, ये Meme कितना अच्छा है आप आये दिन किसी न किसी के मुहँ से ऐसे शब्द सुनते ही रहते होंगे. क्या आपको पता है Memes Meaning in Hindi Kya Hai, What is Memes Meaning in Hindi क्या होता है और Meme कैसे बनाते हैं?

इंटरनेट पर आपको दुनिया भर के Funny, Motivational, Politician और Celebrities पर बनाये गए Memes मिल जायेंगे. जिनको देखते ही आपका मन प्रसन्न हो उठेगा.

आज इस पोस्ट मे मैं आपको Memes के बारे में डिटेल में जानकरी दूंगी, जिससे आपको पता चल जायेगा What is Meme in Hindi, सबसे पहली Meme को कब और किसने बनाया था, Meme बनाकर पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं.

Memes Meaning in Hindi (Memes का मतलब क्या है?)

Memes Meaning in Hindi

Internet पर Memes का प्रचलन आज से नहीं है, पहली बार Meme का इस्तेमाल साल 1976 में Richard Dawkins द्वारा published की गयी book The Selfish Gene में किया गया था.

Meme शब्द प्राचीन यूनानी शब्द मीमेमा (Mimeme) का ही एक संक्षिप्त रूप है, जिसका हिंदी में मतलब किसी की नक़ल करना या फिर नक़ल उतारना होता है.

Richard Dawkins ने अपनी किताब में इसका मतलब बताते हुएविचारों और सांस्कृतिक घटनाओं के प्रसार को समझाने में विकासवादी सिद्धांतोंपर बात की है.

जिसका अंग्रेजी में मतलब है Evolutionary principles in explaining the spread of ideas and cultural phenomena”

लेकिन आज के टाइम में Internet पर share किये जाने वाले Memes का concept इससे अलग है. 

Social Media Meme एक ऐसा concept है जो की किसी भी व्यक्ति, नाम, स्थान, वस्तु का मज़ाक या फिर कुछ भी मजाकिया तौर पर पेश करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. ये ज्यादातर Text, Image के रूप में देखने को मिलता है, इसके अलावा Gif,Video में भी आप इसे देख सकते हैं.

जैसे खाने की बहुत सी variety होती हैं Same वैसे ही Memes की भी बहुत ही varieties आपको देखने के लिए मिलेंगी.

हो सकता है आपको ये बात अभी पता लगी हो, लेकिन ये बिलकुल सच है इसका काल्पनिक घटना से कोई लेना देना नहीं है.

तो चलिए फिर देर किस बात कि आगे Different Types of Memes के बारे में जानते हैं.

Meme के प्रकार

अगर आप भी एक Meme lover हैं, तो आपका भी ये जानना जरुरी है आखिर Memes कितने टाइप के होते हैं और भविष्य में अगर आप कोई Meme देखें तो आप आसानी से समझ जाएँ वो Meme कौन से type का है.

वैसे तो Internet Memes बहुत तरीके के होते है उनमे से मैंने कुछ Famous Memes के बारे में नीचे बताया है.

  • The Classic:-

इस तरह की Meme में एक image का इस्तेमाल किया जाता है. जिसमे एक या एक से अधिक व्यक्ति हो सकते हैं. Image के उप्पर या नीचे कहीं भी प्रभाभित Text लिखा होता है. नीचे आप Image देख सकते हैं.

Classic Meme

इन्हीं Memes को Classic Memes कहा जाता है और ये Memes सबसे ज्यादा popular हैं.

  • Niche Memes:-

यह Memes particular किसी group या फिर किसी एक Topic के लिए होते है. Targeted audience के लिए होने के बावजूद भी इस तरह के Memes काफी ज्यादा Funny और impactful होते हैं.

  • Trenders Memes:-

आये दिन internet पर कुछ न कुछ trend करता रहता है इस Meme के नाम में ही इसका मतलब छुपा है. जब भी कोई चीज़ internet पर तेज़ी से viral होना शुरू होती है. तो इस तरह के memes का आगमन भी तभी होता है.

इस तरह के memes लम्बे टाइम तक नहीं चलते है इन memes की age limit 20 – 30 दिन की होती है.

  • Dank Memes:-

इस तरह के Memes सबसे बेहतरीन होते हैं. यह किसी Famous Movie, TV show, Game पर बनाये जाते हैं. और ये memes काफी तेज़ी से social media पर viral होते हैं.

इसके अलावा भी काफी तरह के Memes टाइप हैं जैसे की Surreale, The series, One-hit wonders, Comics, Education Memes, Normie, Fanbase, Nonsensical इत्यादि.

Meme Kaise Banaye?

वैसे तो ऑनलाइन Readymade memes की भरमार है, लेकिन अगर आप खुद से कोई meme बनाना चाहते है तो आप आसानी से बना सकते है Internet पर आपको बहुत से Tools/Websites मिल जायेंगे जिनकी help से आप खुद से Meme create कर सकते हैं.

इन मे से एक सबसे ज्यादा आसान और बढ़िया website है Imgflip इसका use करके आप कुछ ही second में एक जबरदस्त meme बना सकते हैं.

तो चलिए जानते है इसका use कैसे करना है.

Website Se Meme Kaise Banaye?

  • Step 1. सबसे पहले आपको Imgflip को open करना है.
  • Step 2. ओपन करने के बाद आपको नीचे दिए गए screenshot की तरह interface देखने को मिलेगा.
Website se Meme kaise banaye
  • Step 3. यहाँ आप चाहें तो दिए गए Readymade template में से कोई भी एक टेम्पलेट या फिर खुद की कोई Image upload कर सकते हैं.
  • Step 4. अब नीचे दिए गए 2 Box में आपको Text add करना है. आप चाहें तो “Add Text” पर क्लिक करके और भी Text add कर सकते हैं.
  • Step 5. यहाँ आपको Font का Color/Design सब अपने हिसाब से set करने का option मिल जाता है.
How to Create Meme in Hindi
  • Step 6. सारी सेटिंग करने के बाद आपको “Generate Meme” पर क्लिक करना है.

ये लो आपकी Meme ready हो गयी, हैना था न ये कितना आसान काम.

Ye bhi Padhe:-

App se Memes Kaise Banaye?

  • Step 1. App से Meme create करने के लिए आपको सबसे पहले अपने फ़ोन में एक Meme Generator App Download करना है. यहाँ मैंने Meme Generator Free App का इस्तेमाल किया है.
  • Step 2. App Download होने के बाद आपको नीचे दिए गए screenshot की तरह interface दिखाई देगा. यहाँ पर भी आपको Readymade template मिल जायेंगे और आप खुद की image भी upload कर सकते हैं
App se Meme kaise banaye
  • Step 3. मैंने यहाँ Free Meme Template का use किया है. कोई भी एक Image Upload करने के बाद आप “Add text” पर click करके text add कर सकते हैं. बाकी settings द्वारा आप Meme का Color, Font, Size सब अपने हिसाब से set कर सकते हैं.
How to Make Memes in Hindi
  • Step 4. सभी जरूरी settings करने के बाद आप “Save” पर click करके Meme सेव करके कहीं भी share कर सकते हैं.

इस तरह से आप Website/App द्वारा किसी भी तरह की Meme generate करके social media पर share कर सकते हैं

Memes बनाने के फायदे?

अभी के टाइम में इन्टरनेट पर Memes का बोलबाला है. जितनी तेज़ी से memes viral होती हैं शायद ही कोई और चीज़ होती हो. 

Online पैसे कमाने के बहुत से तरीके है उन्हीं में से एक तरीका Memes से पैसे कमाने का भी है. जी हाँ आपने बिलकुल ठीक सुना.

अगर आप अपना एक Instagram/Facebook Page बनाकर वहां memes शेयर करते है तो उससे आपके followers बढ़ते हैं.

अगर आपके Followers लाखों में हो जाते है तो बड़े बड़े Brands आपको अपना product promote करवाने के लिए contact करते हैं. जिससे आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं.

Conclusion – Meme Meaning in Hindi

दोस्तों, इस पोस्ट में मैंने आपको Memes क्या होता है, Memes Meaning in Hindi, Meaning of Memes in Hindi, Hindi meaning of memes के बारे में बताया है, अगर पोस्ट से जुड़ा आपका कोई भी सवाल है या फिर आप कुछ पूछना चाहते हैं तो कमेंट करके जरुर बतायें.

इस ब्लॉग पर आपको Daily कुछ न कुछ नया सीखने के लिए मिलता रहेगा. Latest updates के लिए ब्लॉग के Notifications ON करलें.

पोस्ट पसंद आई तो अपने बाकी दोस्तों के साथ Social Sites पर शेयर करके उन्हें भी इसके बारे में जानकारी दें.

ऐसी जानकारी भविष्य में पाने के लिए हमे Facebook Page पर Follow करें.

स्वस्थ रहें, खुश रहें !!!

ये भी पढ़ें:-

Nargis Praveen

Mai ek Blogger hu! Logo ki online help karne ke liye maine ye blog banaya hai. Jisse mai apna experience aur knowledge logo ke sath share kar saku aur aap bhi kuch naya seekh paaye.

Leave a Comment