21+ Best Diwali Wishes in Hindi | Diwali Status | दिवाली की शुभकामनाएँ सन्देश

दोस्तों आज की पोस्ट में हम आपके साथ Best Diwali wishes in Hindi, Diwali WhatsApp Status, Diwali par shayari शेयर करने वाले हैं. जिन्हें आप अपने प्रियजनों के साथ शेयर करके उन्हें दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएँ दे सकते हैं. 

जैसा की हम सब जानते हैं. दिवाली सबसे बड़ा त्यौहार है इस दिन की तैयारी काफी समय पहले ही शुरू हो जाती है. ऐसे में अपने दोस्तों, रिश्तेदारों सभी के साथ इस दिन की ख़ुशी बाटने के लिए हम उन्हें दिवाली की सुभकामनाये वाले सन्देश भेजते हैं. जिससे उनका और हमारा त्यौहार खुशियों भरा रहे. 

अगर आप दिवाली की कथा और दिवाली पर निबंध पढ़ना चाहते हैं तो आप इन दोनों पोस्ट को पढ़ सकते हैं. दिवाली की कथा में हमने दिवाली पूजा विधि और दिवाली पूजन सामग्री के बारे भी भी सम्पूर्ण जानकारी साझा की है.

चलिए अब Diwali wishes messages in Hindi, Diwali wishes in Hindi for WhatsApp, Happy Diwali wishes in Hindi font, Diwali wishes in Hindi download देख लेते हैं.

Best Diwali Wishes in Hindi

Happy Diwali Wishes in Hindi

दिवाली की तैयारियां तो काफी से पहले ही शुरू हो जाती हैं. जैसे की साफ़-सफाई, घर की रंगाई, नए वस्त्र, रंग बिरंगी लाइट्स, फुलझड़ी-पठाखे आदि. दिवाली वाले दिन हम अपने प्रियजनों को इस दीपावली की शुभकामनाएँ भेजने के लिए उन्हें प्यार भरे सन्देश, Diwali wishes in Hindi Shayari, Advance Diwali wishes in Hindi सोशल मीडिया के लिए Status for Diwali wishes in Hindi शेयर करते है. 

अगर आप भी Advance Diwali wishes in Hindi, Diwali wishes in Hindi font, Happy Diwali wishes in Hindi 2022, Unique Diwali wishes in Hindi ढूँढ रहें है. तो आप बिलकुल ठीक जगह आये हैं. यहाँ हमने आपको बेशुमार दिवाली सन्देश साझा किये हैं.

Best Diwali wishes in Hindi 2022

इस दिवाली जलाना हज़ारो दिये,

खूब करना उजाला ख़ुशी के लिये,

एक कोने में एक दिया जलाना जरूर,

जो जले उम्र भर हमारी दोस्ती के लिये!!!

Wishes for Diwali in Hindi

दीपों का उजाला, पटाकों का रंग,

धुप की खुशबु, प्यार भरी उमंग,

मिठाई का स्वाद, अपनों का प्यार,

मुबारक हो आपको दिवाली का ये त्यौहार!!

Diwali wishes in Hindi for WhatsApp

हर घर में दिवाली हो, हर घर में दिया जले,

जब तक ये रहे दुनिया जब तक संसार चले,

दुःख, दर्द, उदासी से हर दिल महरूम रहे,

पग पग उजियालो में जीवन की ज्योति जले!!!

Diwali Wishes on Hindi

दिवाली है रौशनी का त्यौहार, लाये हर चेहरे पर मुस्कान,

सुख और समृद्धि की बहार, समेट लो सारी खुशियाँ, अपनों का साथ और प्यार,

इस पावन अवसर पर आप सभी को दीवाली का प्यार!!!

Diwali wishes in Hindi Shayari

हर बच्चे के चेहरे पर दिखे रौनक,

और बड़ों के चेहरे पर दिखे लाली,

कोई भी शख्स ना रुठे इस बार ऐसी होनी चाहिए दीवाली!!!

Diwali wishes in Hindi message

देवी महालक्ष्मी की कृपा से, 

आपके घर में हमेशा उमंग और आनंद की रौनक हो!!!

 हैप्पी दीपावली

Diwali greeting card Hindi

जगमग जले ये सुंदर दीप,

चारों तरफ रौशनी ही रौशनी हो,

मेरी है यही दुआ, इस दिवाली पर

होठों पर आपके बस हँसी ही हँसी हो।

दिवाली की शुभकामनाएं

Diwali wishes in Hindi MSG

हर दुआ हो कुबूल,

न जाए कोई खाली,

लक्ष्मी माँ की कृपा रहे,

हो शुभ सबकी दिवाली!!!

आप सभी को दीपावली की शुभकामनाएं

Diwali wishes messages in Hindi

रौशनी से हो रौशन हर लम्हा आप का,

हर रौशनी सजे इस साल आपके आँगन में,

दुआ हम करते हैं आप सलामत रहें,

हर दुआ सजे इस साल आपके आँगन में!!!

Diwali wishes in Hindi writing

दियों की रोशनी से झिलमिलाता आंगन हो,

पटाखों की गूंजों से आसमान रोशन हो,

ऐसी आए झूम के यह दिवाली,

हर तरफ खुशियों का मौसम हो!!!

Happy Diwali wishes in Hindi Shayari

हर अंधेरा मिटेगा, 

एक चिराग जलाकर तो देखो!

स्याह मन का मिटेगा, 

किसी के चेहरे पर एक मुस्कान लाकर तो देखो!

दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं

Romantic Diwali wishes for lover in Hindi

दीप से दीप जले तो हो दीपावली,

उदास चेहरे खिले तो हो दीपावली,

बाहर की सफाई तो हो चुकी बहुत,

दिल से दिल मिले तो हो दीवाली!!!

Diwali wishes in Hindi SMS

दीपक की ज्योति से आपको जीवन में उजाला मिले

दिवाली की मिठाईयों से ज्यादा रिश्तो में मिठास बने

इस दीपावली लक्ष्मी जी आपसे इतने खुश हो के…

हर दिन, हर पल, हर लम्हा आपका हर काम बने

Diwali wishes in Hindi download

दीवाली शाम तेरा इंतज़ार रहेगा,

मेरा दिल बेक़रार रहेगा।

देख लू बस तुम को,

तभी त्यौहार मेरा दीवाली का त्यौहार रहेगा!!!

Diwali wishes in Hindi status

रौशनी भी होगी, होंगे चिराग भी,

आवाज़ भी होगी, होंगे साज़ भी

पर ना होगी उसकी परछाई, ना उसकी आहट

बहुत सूनी होगी ये दिवाली

बिन सनम कैसे मिलेगी मुझे राहत

Advance Diwali wishes in Hi

जैसे दिये बाती का रिश्ता होता हैं,

वैसा रिश्ता हम भी बना लेते हैं,

बन जाये एक दूजे के लिए,

और इस दिवाली को खुशियों से सजा लेते हैं!!!

Status for Diwali wishes in Hindi

पटाखों का शोर, फुलझरियों का प्रकाश,

दीपक की रौशनी के बीच अपनों का प्यार,

मुबारक हो आपको दिवाली का त्योहार!!!

Unique Diwali wishes in Hindi

दिवाली तुम भी मनाते हो,

दिवाली हम भी मनाते हैं,

बस फर्क सिर्फ इतना है, कि

हम दीये जलाते हैं,

और तुम दिल जलाते हो!!!

Diwali greeting cards Hindi message

फूल की शुरुआत कली से होती है,

जीवन की शुरुआत प्यार से होती है,

प्यार की शुरुआत अपनों से होती है,

अपनों की शुरुआत आपसे होती है!!!

Diwali greetings cards in Hindi message

दिए जले तो रोशन आपका जहान हो,

पूरा आपका हर एक अरमान हो,

माँ लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहे आप पर,

यह दिवाली आपके पास खुशियों का भंडार हो!!!

Status for Diwali wishes in Hindi

अंधेरा हुआ दूर रात के साथ,

नयी सुभा आई दिवाली लेके साथ,

अब आँखें खोलो देखो एक मैसेज आया है,

दिवाली की शुभकामनाएँ साथ लाया है!!!

Diwali Ram Ram wishes

सुख आये शांति आये आपके जीवन में,

समृधि आये खुशियां आये आपके जीवन में,

रहो आप हर परेशानी से दूर

और इस दीवाली लक्ष्मी आये आपके जीवन में!!!

निष्कर्ष

दोस्तों, इस पोस्ट में हमने आपके साथ 21+ Happy Diwali wishes in Hindi, Best Diwali wishes in Hindi 2022, Diwali wishes in Hindi for WhatsApp, Diwali Shayari साझा की है. उम्मीद करते हैं आपको पसंद आई होंगी. 

इन सभी दिवाली सन्देश को आप सोशल मीडिया पर शेयर करके अपने प्रियजनों को दिवाली की हार्दिक बधाई दे सकते हैं. दिवाली को त्यौहार बहुत ही पवित्र त्यौहार है. इस त्यौहार को बुराई पर अच्छाई की जीत के रूप में मनाया जाता है. ऐसे में आपका भी फ़र्ज़ बनता है. दुसरे लोगो के साथ अपने झगड़े और मन मुटाव को मिटा कर एक दुसरे के साथ खुशियाँ बांटे और हसी ख़ुशी जीवन जियें.

हमारी और से आपको और आपके परिवार को दिवाली की हार्दिक शुभकामनायें.

आगे भी हम ऐसी जानकारी शेयर करते रहेंगे. लेटेस्ट अपडेट के लिए आप हमें फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं.

स्वस्थ रहें, खुश रहें!!!

ये भी पढ़ें:-

Nargis Praveen

Mai ek Blogger hu! Logo ki online help karne ke liye maine ye blog banaya hai. Jisse mai apna experience aur knowledge logo ke sath share kar saku aur aap bhi kuch naya seekh paaye.

Leave a Comment