Happy New Year Wishes in Hindi 2024 – दोस्तों, जैसा की आप सब जानते ही हैं कुछ दिन बाद हम 2024 में कदम रखने जा रहे हैं और हमेशा की तरह इस बार भी सभी को नये साल से बहुत सी उम्मीदें है.
इसके बारे में हम ज्यादा बात नहीं करेंगे. बस ये दुआ करेंगे आने वाला साल सभी के लिए बहुत ही अच्छा और ख़ुशियों से भरा हो.
जैसे की हर बार नए साल को बड़ी धूम धाम से मनाया जाता है. और अपने मित्रों प्रियजनों को नव वर्ष की शुभकामनाये दी जाती हैं. कोई शेरो शायरी से wish करता है, तो कोई Happy New Year Wishes Image भेज कर शुभकामनाये देता है.
इसलिए आज मैं आपके साथ बहुत ही बेहतरीन Happy New Year Wishes in Hindi, Happy New Year Shayari, New Year SMS, Happy New Year Quotes share करने वाली हूँ.
जिसे आप अपने दोस्त, परिवार, Girlfriend, Boyfriend, Best Friend किसी के भी साथ शेयर करके उन्हें नए साल की शुभकामनायें दे सकते हैं.
Happy New Year Wishes in Hindi (नये साल की शुभकामनायें)
यहाँ मैं आपके साथ नये साल की शायरी, SMS, Quotes शेयर करने जा रही हूँ. Happy new year SMS in Hindi, New year wishes in Hindi, New year shayari in Hindi 2024, Happy new year in Hindi language, New year shayari for girlfriend in Hindi, Naye saal ki shayari, Naya saal mubarak ho, Funny new year shayari in Hindi.
New Year Shayari in Hindi
“इस साल आपके घर खुशियों का हो धमाल,
दौलत की ना हो कमी और आप हो जाएँ मालामाल,
हँसते मुस्कुराते रहें,ऐसा हो हर किसी का हाल,
तहे दिल से मुबारक हो आपको नया साल”
Happy New Year SMS in Hindi
“ये फूल बाग़ बहारे, तुम्हे मुबारक हो,
गगन के चाँद सितारे तुम्हे मुबारक हो।
जहाँ भर की दुआएँ और खुशिया तुमको मिले
इस नव वर्ष की फिजायें तुम्हे मुबारक हो।”
Romantic New Year Shayari in Hindi
“पहली मुलाकात में हुआ कुछ एहसास,
उनकी मोहब्बत के दो लफ्ज़ थे बहुत ख़ास।
आखिरी मुलाकात में कुछ तो कहना था उनसे,
हम सोचते ही रह गए और गुज़र गया पूरा साल।”
Best New Year Shayari in Hindi
“मिले आपको शुभ संदेश,
धरकर खुशियों का वेश।
पुराने साल को अलविदा हैं भाई,
आने वाले नव वर्ष की हार्दिक बधाई।”
Love Happy New Year Shayari in Hindi
“उदास लम्हों की न कोई याद रखना,
तूफ़ान में भी वजूद अपना संभालें रखना,
किसी की जिंदगी की खुशी हो तूम,
बस यही सोच तूम अपना ख्याल रखना।”
Happy New Year
New Year 2024 Shayari
“जनवरी गयी, फरवरी गयी,
गये सारे त्यौहार,
नये साल की बेला पर झूं रहा संसार
अब जिसका आपको था बेसब्री से इन्तजार,
मंगलमय हो आपके लिए 2024 का साल”
Naye Saal Ki Shayari
“डे बाई डे तेरी खुशियां हो जायें डबल,
तेरी जिंदगी से डिलीट हो जायें सारे ट्रबल,
खुदा रखे हमेशा तुझे स्मार्ट एंड फिट,
तेरे लिये न्यू इयर हो सुपर डुपर हिट.”
New Year Shayari in Hindi For Friends
“ना तलवार की धार से ..
न गोलियों की बोछार सी …
एडवांस में नया साल विश कर रहा हूँ …
अपने दोस्त को प्यार से।”
Motivational New Year Quotes in Hindi
“मुबारक हो तुम्हे नववर्ष का महिना, चमको तुम जैसे फागुन का महिना,
पतझर न आये तेरी जिन्दगी में, यही हैं दोस्त अपनी तम्मना “
Quotes For New Year
“Oh my dear, Forget your fear,
let all your dreams be clear
Never put tear, Please hear
I want to tell one thing in your ear”
Wishing you a very happy new year
New Year Shayari in English
“A new year – A new start
A new chapter – A new beginning
Forget the bad cherish the good
I sincerely wish you a very
blessed new year ahead”
New Year Wishes 2024
“May every day of the new year glow with good
cheer & happiness for you & your family.”
2024 Ki Shayari
“तू नया है तो दिखा सुबह नई, शाम नई, ज़िन्दगी नयी,
वरना इन आँखों ने देखें हैं ऐसे साल कई”
Romantic New Year Shayari in Hindi
“ये साल तेरे वास्ते खुशियों का नगर हो,
क्या खूब हो हर खुशी तेरी अगर हो,
हर रात मुसर्रत के नए गीत सुनाये,
लम्हात के पैरों पे भी शबनम का असर हो।”
Happy New Year 2024
Naya Saal Mubarak Ho
“आखों में No Tear
दिल में No Fear
Forget Everything and Enjoy Dear
मेरे दोस्त
आपको दिल से हैप्पी न्यू ईयर”
Old Year Shayari in Hindi
“कोई रंज का लम्हां कभी किसी के पास न आए,
खुदा करे के ये नया साल आप सभी को रास आये.”
New Year Wishes in Hindi
“आपकी राहों में फूलों को बिखराकर आया है नववर्ष
महकी हुई बहारों की खुशबू लाया है नववर्ष”
नववर्ष की शुभकामनायें
New Year Quotes
“कुछ खुशियाँ कुछ आँसू देकर टल गया, जीवन का एक और सुनहरा साल निकल गया।”
नव वर्ष की शुभ कामनाएं..!
Happy New Year Shayari in English
“May God Gives You Confidence In Your Every Work And Blesses You In Every Phase Of Life”
Happy New Year To You.
May You Have A Wonderful New Year
New Year Wishes in Hindi
“जब तक तुमको ना देखूं,
मेरे दिल को करार ना आएगा,
तूम बिन तो जिंदगी में हमारी,
नए साल का ख्याल भी नहीं आएगा।”
New Year Shayari For Girlfriend in Hindi
“सोचा किसी अपने से बात करे,
अपने किसी खास को याद करे!
किया जो फैसला नव वर्ष की शुभकामनाएँ देने का,
दिल ने कहा क्यों न शुरुआत आप ही से करें.”
Happy New Year SMS in Hindi
“पुराना साल सबसे हो रहा है दूर,
क्या करें यही है कुदरत का दस्तूर,
पुरानी यादें सोच कर उदास ना हो तुम,
नया साल आया है चलो,
धूम मचा ले धूम।”
Final Words
दोस्तों, इस पोस्ट में मैंने आपके साथ Happy New Year Wishes in Hindi 2024, Happy New year Shayari in Hindi, New year shayari in Hindi for friends, Motivational New year quotes in Hindi शेयर किये हैं. अगर पसंद आई तो अपने सभी मित्रों, प्रियजनों के साथ जरुर शेयर करें.
हिंदी ब्लॉग्गिंग हब की तरफ से आपको नया साल मुबारक हो (Happy New Year 2024). हम उम्मीद करते हैं आपको हमारे द्वारा शेयर की गयी शायरी पसंद आई होगी.
अगर आप इस ब्लॉग के Latest updates पाना चाहते है तो आप मुझे Facebook पर भी फॉलो कर सकते हैं या फिर ब्लॉग के Notification को ON कर सकते हैं.
स्वस्थ रहें, खुश रहें !!!
ये भी पढ़ें:-