बातचीत के समय हम कई बार ETC शब्द का उपयोग करते हैं. इसके अलावा लिखित में हम अंग्रेजी भाषा में लिस्ट के बाद ETC लगा देते है. लकिन बहुत से लोगो को नहीं पता आखिर ETC ka full form क्या है, ETC का मतलब क्या होता है और इसे क्यों इस्तेमाल किया जाता है.
आज के लेख में हम आपको ईटीसी की पूरी जानकारी देंगे Full form of ETC क्या है, ETC ka full form kya hota hai. इसके लिए लेख को अंत तक ध्यान से पढ़ें. जिससे आपको कहीं दूसरी जगह इसका मतलब ढूँढना ना पड़ें.
ETC Ka Full form क्या होता है? What is the full form of ETC

ETC का फुल फॉर्म “Et cetera” होता है. हिंदी में इसे “आदि, इत्यादि, वगैरह” कहा जाता है. ईटीसी एक लैटिन शब्द है जिसमे Et का अर्थ “And” और Cetera का अर्थ “Rest, Things” होता हैं. हिंदी में बात करें तो “अन्य चीजें” या फिर “और बाकी चीज़े” होता है.
आपको बतादें Etc का इस्तेमाल अंग्रेजी भाषा में किया जाता है. कुछ लोग इसे “End of thinking capacity” का भी शोर्ट फॉर्म बोलते हैं. जिसका अर्थ हिंदी में “सोचने की क्षमता का अंत” होता है.
ETC का मतलब क्या होता है? (ETC Meaning in Hindi)
ईटीसी एक शोर्ट वर्ड है. अंग्रेजी भाषा में हम बातचीत के समय बहुत से शोर्ट वर्ड्स का उपयोग करते हैं. जैसे की What the Fuck को WTF, Display Profile को DP, Good morning को GM कहते हैं. ऐसे ही दुनिया भर के शोर्ट वर्ड हैं जिसका उपयोग हम रोज़ाना की बातचीत में करते हैं. इसी तरह हम आदि, इत्यादि की जगह इंग्लिश में ETC उपयोग करते हैं.
ETC शब्द का उपयोग कब और क्यों किया जाता है?
ETC शब्द का उपयोग किसी सूचि के अंत में सूचि को समाप्त करने के लिए किया जाता है. मानलीजिये आप किसी को कोई लिस्ट बनाकर दे रहें हैं. उसमे काफी सारे आइटम्स या फिर ब्रांड के नाम लिख चुके हैं. ऐसे में आप लिस्ट को समाप्त करने के लिए अंत में ETC का उपयोग कर सकते हैं. अगर हिंदी में लिख रहें हैं तो आदि, इत्यादि, वगैरह लिख सकते हैं.
ई.टी.सी (ETC) की अन्य फुल फॉर्म
In Technology | Educational Technology Committee |
In Engineering | Engineering, Technology and Computing/European Technical Codes |
In Medical Term | Early Total Care |
In Biology/Biochemistry | Electron Transport Chain |
In Electronics | Electronic Theatre Controls |
निष्कर्ष
दोस्तों, इस लेख में हमने आपको ETC ka full form क्या है, ETC full form in Hindi क्या होता है, ईटीसी का इस्तेमाल कब और कैसे करें. इसकी सम्पूर्ण जानकारी दी है. लेख से जुड़ा कोई भी सवाल या फिर सुझाव है तो कमेंट में जरुर बताएं. सोशल मीडिया पर शेयर करके बाकी लोगो को भी इसकी सही जानकारी दें.
आगे भी हम ऐसी जानकारी शेयर करते रहेंगे. लेटेस्ट अपडेट के लिए आप हमें फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं.
स्वस्थ रहें, खुश रहें!!!
ये भी पढ़ें:-