दोस्तों, आपने कभी हंसी मजाक में या फिर सीरियस हो कर गूगल से पूछा है Google Tumhara Ghar Kahan Hai या फिर Google aap kahan rehte ho, अक्सर लोग ऐसे सवाल गूगल से मज़े लेने या फिर टाइम पास करने के लिए पूछते हैं।
ऐसे में गूगल भी बड़ी चतुराई से इन सभी सवालो का जवाब देता है, आज इस पोस्ट में हम एक ऐसा ही मजेदार सवाल गूगल आपका घर कहां है (Google aapka ghar kahan hai) के बारे में बात करेंगे और जानेंगे की ये सवाल पूछने पर गूगल लोगो को क्या जवाब देता है।
लेकिन इससे पहले जान लेते हैं आखिर गूगल से ऐसे सवाल पूछे कैसे जाते हैं।
Google Assistant क्या है?
अगर आप गूगल से बोलकर अपने सवाल का जवाब चाहते हैं तो गूगल ने इसके लिए एक वर्चुअल असिस्टेंट सॉफ्टवेयर बनाया है, जिसके द्वारा आप बोलकर किसी भी सवाल का जवाब आसानी से पा सकते हैं और इस वर्चुअल असिस्टेंट का नाम गूगल असिस्टेंट है।
चलिए Google Assistant के बारे में थोड़ा विस्तार से जानते हैं।
Google Assistant एक आवाज सहायक (Voice assistant) है जो की गूगल द्वारा विकसित किया गया है। यह एक व्यक्तिगत सहायक है, जो आपकी जरूरतों को समझता है और आपकी मदद करता है। गूगल असिस्टेंट आपके सवालों के उत्तर देने में मदद कर सकता है, आपको कैलेंडर से जुड़ी जानकारी दे सकता है, आपको फोन कॉल करने या एक संदेश भेजने में मदद कर सकता है इसके अलावा मनोरंजन के विकल्प प्रदान कर सकता है और अन्य काम भी कर सकता है।
गूगल असिस्टेंट का उपयोग आसान है। आप अपने स्मार्टफोन या टैबलेट पर गूगल असिस्टेंट को एक बटन दबाकर या “ओके गूगल” बोलकर शुरू कर सकते हैं। इसके अलावा, गूगल होम नामक उपकरण के माध्यम से आप अपने घर में भी गूगल असिस्टेंट का उपयोग कर सकते हैं। इस तरह से आप अपने टीवी या स्पीकर से भी अपने सवालों के उत्तर प्राप्त कर सकते हैं।
गूगल असिस्टेंट एक बहुत ही उपयोगी टूल है जो आपकी दैनिक जिंदगी में मदद करता है।
Google Assistant से पूछें गूगल तुम्हारा घर कहां है?
अगर आप भी गूगल से ऐसे दिलचस्प सवाल पूछना चाहते हैं तो गूगल भी आपको इन सवालो के दिलचस्प जवाब देने के लिए बेक़रार है, जी हाँ आपने ठीक पढ़ा गूगल भी अपने उपयोगकर्ता को उनके सभी सवालो का जवाब देने के लिए जाना जाता है।
ऐसे में आप भी गूगल से पूछ सकते हैं गूगल आपका घर कहां है, चलिए आगे जानते हैं गूगल असिस्टेंट से कैसे पूछें की गूगल कहाँ रहता है।
- आपको सबसे पहले अपने स्मार्टफ़ोन में Google Assistant खोलना है, ज्यादातर फ़ोन में गूगल असिस्टेंट खोलने के लिए फ़ोन के बीच में दिए गए बटन पर क्लिक करना होता है, हो सकता है आपके फ़ोन में इसे खोलने का तरीका थोड़ा अलग हो।
- गूगल असिस्टेंट खोलने के बाद आपको माइक पर क्लिक करना है और पूछना है गूगल तुम कहाँ रहते हो।
- इसके बाद गूगल आपको आपके सवाल का जवाब दे देगा जो की बहुत ही दिलचस्प होगा।
मैंने गूगल से गूगल के घर के बारे में कई अलग-अलग तरीको से पुछा और हर बार गूगल ने मुझे बहुत ही मजेदार जवाब दिया आइये आगे जानते हैं गूगल ने क्या पूछने पर क्या जवाब दिया।
Google Tumhara Ghar Kahan Hai – हमारा घर तो आपके दिल में है।
Google aap kahan rehte ho – मैं यहीं हूँ।
Hello Google Aapka ghar kahan hai – आपके डिवाइस में और फिर क्लाउड में।
Google aap Kaunsi jagah rehte ho – मैं तुम्हारे हाथ में और तुम्हारे डिवाइस में हूँ! बस, OK Google, कह के देखो।
Google aap Kis jagah rehte ho – आप बस अपनी आवाज़ का जादू डालिए ! बस, OK Google, बोल के देखिये।
Google aapka pata kya hai – हमारा घर तो आपके दिल में है।
Google Tumhara Ghar Kahan Per hai – मैं जानकारी खोजने के लिए सारी दुनिया में घूमती रहती हूँ, पर इस डिवाइस में रहती हूँ। और उम्मीद करती हूँ कि मैं हर एक के दिल में भी रहती हूँ।
Google Tum kahan rehte ho – यहीं पर हूँ।
गूगल तेरा घर कहाँ है – मैं क्लाउड में रहती हूँ, और उम्मीद है की हर एक के दिल में भी।
गूगल आपका घर कहां है – मैं क्लाउड में रहती हूँ, और उम्मीद है कि आपके दिल में भी।
वैसे आपकी जानकारी के लिए बतादें गूगल का घर यानी की इसका मुख्यालय Mountain View, California, United States में स्थित है।
गूगल असिस्टेंट से जुड़े सवाल जवाब (FAQS)
गूगल से बात करने के लिए अपने फ़ोन में Voice assistant ओपन करें और अपने सवाल पूछें।
जी हाँ, आप गूगल से कोई भी सवाल पूछ सकते हैं।
निष्कर्ष – Google Tumhara Ghar Kahan Hai
दोस्तों, इस पोस्ट में हमने आपको गूगल से ही गूगल का घर पता करने का तरीका बताया है, आप गूगल से पूछ सकते हैं Hey Google Tumhara Ghar Kahan Hai, गूगल आपका घर कहां है, गूगल तुम्हारा घर कहाँ है, गूगल तुम कहाँ रहते हो इत्यादि।
उम्मीद करती हूँ आपको यह जानकारी पसंद आई होगी और इस पोस्ट से आपको काफी कुछ जानने के लिए मिला होगा, फिर भी पोस्ट से सम्बंधित आपका कोई सवाल है तो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं।
पोस्ट को अंत तक पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद!
ये भी पढ़ें:–