Jio Phone Me IPL Kaise Dekhe 2024 | जिओ फोन में फ्री में आईपीएल कैसे देखें

दोस्तों, आपको पता ही है IPL फिर से शुरू होने वाला है. क्रिकेट के दीवाने कैसे भी करके आईपीएल फ्री में कैसे देखें, जिओ फ़ोन में फ्री में आईपीएल कैसे देखें लगातार सर्च कर रहें हैं. IPL मैच ऑनलाइन कैसे देखें फ्री में इसके बारे में तो हम पहले ही बता चुके हैं. आज हम आपको बताने वाले हैं Jio Phone Me IPL Kaise Dekhe 2024 Me. पोस्ट को अंत तक ध्यान से पढ़ें. जिससे आप भी IPL के मज़े ले सकें.

जिओ फ़ोन में IPL देखना उतना ही आसान  है जितना की एक स्मार्ट फ़ोन में. लेकिन बहुत से लोगो को नहीं पता जिओ फ़ोन में आईपीएल कैसे देख सकते हैं. इसलिए हम आपको बता रहें हैं जिओ फ़ोन में आईपीएल मैच कैसे देखें, जियो फोन में Hotstar कैसे चलाएं, Hotstar पर IPL कैसे देखें. 

IPL का पूरा नाम क्या है?

आईपीएल (IPL) का पूरा नाम Indian Premier League है. जो की एक पेशेवर 20-20 क्रिकेट लीग है. IPL आठ अलग-अलग भारतीय शहरों में से आठ टीमों द्वारा खेला जाने वाला क्रिकेट मैच होता है. लीग की स्थापना भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) द्वारा 2007 में की गयी थी. IPL प्रत्येक वर्ष मार्च या फिर मई के महीने में शुरू होता है. लेकिन किसी कारणवश यह महीने बदले भी जा सकते हैं.

Jio Phone में IPL कैसे देखे?

Jio Phone Me IPL Kaise Dekhe
Jio Phone Me IPL Kaise Dekhe

जिओ फ़ोन में आईपीएल देखने के लिए आप जिओ स्टोर से हॉटस्टार डाउनलोड करके लाइव आईपीएल मैच देख सकते हैं. या फिर Cricket Pack Recharge करके भी आप आसानी से लाइव IPL का आनंद ले सकते हैं. इसके लिए हमने आपको डिटेल में नीचे बताया है.

Hotstar पर जिओ फ़ोन में IPL कैसे देखें?

जिओ फ़ोन में IPL देखने के लिए आपको अपने फ़ोन में हॉटस्टार एप्प डाउनलोड करके इनस्टॉल करना है. इसके लिए आपके फ़ोन में इन्टरनेट होना जरुरी है. हॉटस्टार एप्प कैसे डाउनलोड करना है इसके बारे में हमने नीचे विस्तार से बताया है.

  1. सबसे पहले आपको अपने जिओ फोन में जिओ स्टोर पर जाना है. 
  2. अब आपके सामने बहुत से Apps की लिस्ट आ जायेगी. उनमे से आपको Hotstar पर क्लिक करना है. 
  3. अगर हॉटस्टार एप्प आपको नहीं दिखता तो आप ऊपर दिए गए सर्च बॉक्स में हॉटस्टार टाइप करके ढून्ढ सकते हैं.
  4. अब आप सपोर्ट वाले हॉटस्टार को डाउनलोड करना है.
  5. App डाउनलोड होने के बाद इसे इनस्टॉल कर लें.
  6. इनस्टॉल होने के बाद आपको हॉटस्टार को अपने जिओ फ़ोन में खोलना है.
  7. अब आपके सामने क्रिकेट मैच की पूरी लिस्ट आ जायेगी.
  8. अगर आपको IPL क्रिकेट मैच लिस्ट नहीं मिलती तो आप 3 बिंदु पर क्लिक करें, फिर Sports Category में जाएँ, अब आपको IPL Cricket Live Matches के विकल्प पर क्लिक करना है.

अब आप अपने जिओ फ़ोन में आराम से IPL क्रिकेट मैच का पूरा आनंद ले सकते हैं. वो भी बिना किसी रुकावट के.

Disney+Hotstar पर क्रिकेट रिचार्स से क्रिकेट मैच कैसे देखें?

आईपीएल देखने का यह दूसरा तरीका है. इस तरीके के द्वारा भी आप घर बैठे आराम से IPL Cricket Match देख सकते हैं. बस आपको Disney+Hotstar का सब्सक्रिप्शन लेना है. जो की मात्र 299 में आपको मिल जायेगा. अगर आप इनका सबसे बड़ा वाला Plan लेते हैं जो की पुरे साल का 1499 में आपको मिलता है. जिसमे काफी सारे अतिरिक्त लाभ आपको दिए जाते हैं. 

इसके अलावा आप 499 की Premium Membership ले सकते हैं. जिससे केवल 1 डिवाइस में ही लॉग इन कर सकते हैं. 2 डिवाइस में Disney+Hotstar चलाने के लिए आपको 899 का सब्सक्रिप्शन लेना होगा. हॉटस्टार पर फ्री में आईपीएल मैच कैसे देखें विस्तार से जानने के लिए ये पोस्ट पढ़ें.

Jio Phone में Facebook की मदद से IPL 2024 Live कैसे देखे?

आप अपने जिओ फ़ोन में फेसबुक पर लाइव आईपीएल मैच देख सकते हैं. इसके लिए आपको कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करना है. जो की नीचे बताये गए हैं.

  1. सबसे पहले आपको जिओ स्टोर पर जाना है.
  2. अब आपको अपने जिओ फोन में फेसबुक एप्प डाउनलोड करके इनस्टॉल करना है.
  3. इनस्टॉल करने के बाद फेसबुक ओपन करके उसमे Sign Up कर लें.
  4. अब आपको Facebook में IPL LIVE cricket Match सर्च करना है.
  5. आपको बहुत से ऐसे ग्रुप्स और पेज मिल जायेंगे जो की फ्री में आईपीएल क्रिकेट मैच स्ट्रीम करा रहे होंगे.
  6. आपको उसमे से कोई भी एक ग्रुप या फिर पेज ज्वाइन करना है. इसके बाद आप आराम से अपने जिओ फ़ोन में लाइव आईपीएल क्रिकेट मैच देख सकते हैं.

Jio Phone में YouTube की मदद से IPL 2024 Live कैसे देखें?

YouTube के द्वारा भी आप आराम से अपने जिओ फ़ोन में आईपीएल मैच देख सकते हैं. इसके लिए आपको वही तरीका अपनाना है जो अबतक हम बाकी एप्प के लिए करते आये हैं. आपकी सुविधा के लिए हमने फिरसे इन स्टेप्स को बताया है.

  • आपको सबसे पहले जिओ स्टोर को अपने जिओ फ़ोन में खोलना है.
  • अब आपको YouTube सर्च करके डाउनलोड पर क्लिक करना है.
  • डाउनलोड करने के बाद आपको इसे इनस्टॉल कर लेना है.
  • अब आपको YouTube ओपन करना है. और सर्च करना है IPL Live Streaming.
  • आपको ऐसे बहुत से चैनल मिल जायेंगे जो की IPL लाइव स्ट्रीमिंग कर रहे होंगे. आप यहाँ आईपीएल लाइव मैच देख सकते हैं.

इस तरह आप YouTube की मदद से अपने Jio Phone में लाइव IPL मैच देख सकते हैं.

IPL Cricket Matches के लिए कौन से Jio Cricket Plan खरीद सकते है?

आईपीएल मैच देखने के लिए आपको रिलायंस कंपनी द्वारा काफी सारे क्रिकेट plan के आप्शन दिए जाते है. आप अपनी जरूरत के हिसाब से JIO CRICKET Plan ले सकते हैं. सभी क्रिकेट प्लान के बारे में हमने नीचे विस्तार से बताया है. किस प्लान में क्या लाभ मिलता है और कितने दिन के लिए मिलता है.

499 रूपए का Jio Cricket Plan

IPL Match 2024 देखने के लिए आप 499 रूपए का क्रिकेट पैक रिचार्ज करवा सकते है, जिसके द्वारा आप घर बैर्ठे IPL Cricket Matches का आनंद ले सकते हैं.

499 रूपए के जिओ क्रिकेट रिचार्ज में क्या-क्या मिलता है

  • Plan की वैधता 28 दिन के लिए होगी.
  • 90GB का इंटरनेट डाटा दिया जायेगा.
  • इस प्लान में आप रोजाना 3 से 6 GB इंटरनेट डाटा का प्रयोग कर सकते है.
  • इस जिओ क्रिकेट पैक में आपको Unlimited Voice कॉल की सुविधा मिलती है. साथ में 100 फ्री messages भी दिए जाते हैं.
  • 1 साल के लिए Disney+Hotstar का सब्सक्रिप्शन बिलकुल मुफ्त दिया जायेगा.

666 रूपए का Jio Cricket Plan

अगर आप यह पैक लेते हैं तो आपका काम बन जायेगा और आप जिओ फ़ोन में क्रिकेट मैच देख पाएंगे.

666 रूपए के जिओ क्रिकेट रिचार्ज में क्या-क्या मिलता है

  • Plan की वैधता 56 दिन की होगी.
  • 112GB का कुल इंटरनेट डाटा दिया जायेगा.
  • इस प्लान में आप रोजाना 2GB इंटरनेट डाटा का प्रयोग कर सकते है.
  • इस जिओ क्रिकेट पैक में आपको Unlimited Voice कॉल की सुविधा मिलती है. साथ में 100 फ्री messages भी मिलते हैं.
  • 1 साल के लिए Disney+Hotstar का सब्सक्रिप्शन फ्री  दिया जायेगा.

888 रूपए का Jio Cricket Plan

इस पैक की Cost बेशक ज्यादा है लेकिन इस प्लान में आपको काफी सारे benefits मिलते हैं.

888 रूपए के जिओ क्रिकेट रिचार्ज में क्या-क्या मिलता है

  • Plan की वैधता 84 दिन की होगी.
  • 173GB का इंटरनेट डाटा दिया जायेगा.
  • इस प्लान में आप रोजाना 2GB से लेकर 5GB इंटरनेट डाटा का प्रयोग कर सकते है.
  • इस जिओ क्रिकेट प्लान में आपको Unlimited वौइस् कॉल की सुविधा मिलती है. साथ में 100 फ्री मेसेज भी मिलते हैं.
  • 1 साल के लिए Disney+Hotstar का सब्सक्रिप्शन फ्री  दिया जायेगा.

2599 रूपए का Jio Cricket Plan

यह क्रिकेट प्लान जिओ का सबसे बड़ा प्लान है इस प्लान में आपको सबसे ज्यादा लाभ दिए जाते हैं. जिनके बारे में हमने नीचे बताया है.

2599 रूपए के जिओ क्रिकेट रिचार्ज में क्या-क्या मिलता है

  • Plan की वैधता 365 दिन की होती है.
  • 740GB इंटरनेट डाटा मिलता है.
  • इस प्लान में आप रोजाना 2GB से लेकर 10GB इंटरनेट डाटा का प्रयोग कर सकते है.
  • इस Jio Cricket Plan में आपको Unlimited वौइस् कॉल की सुविधा मिलती है. साथ में 100 फ्री मेसेज भी मिलते हैं.
  • 1 साल के लिए Disney+Hotstar का सब्सक्रिप्शन फ्री  दिया जायेगा.

जियो फोन में आईपीएल मैच लाइव कैसे देखें से जुड़े FAQS
Q. आईपीएल मैच फ्री में कैसे देखें?

A. IPL Match फ्री में देखने के लिए आप Facebook Groups या फिर Telegram Channel का उपयोग कर सकते हैं. इसके लिए आपको यहाँ सर्च करना होगा FREE IPL MATCH 2024 उसके बाद आपके सामने बहुत से ग्रुप्स और चैनल आ जायेंगे आप अपनी पसंद के हिसाब से कोई भी ग्रुप या फिर चैनल देख सकते हैं.

Q. Jio मोबाइल में IPL 2024 कैसे देखें?

A. Jio मोबाइल में IPL 2024 देखने के लिए आप जिओ स्टोर से Disney Plus Hotstar या फिर Jio Cricket Plan का रिचार्ज करके आसानी से IPL match का आनंद उठा सकते हैं.

Q. आईपीएल लाइव जिओ फोन में कैसे देखें?

A. Jio फ़ोन में IPL Live देखने के लिए आप दो तरीको का इस्तेमाल कर सकते हैं, पहला है फ्री में जिसमे आप IPL match दिखाने वाले फेसबुक ग्रुप्स को ज्वाइन कर सकते हैं. दूसरा तरीका Paid है जिसमे आप Hotstar या फिर जिओ क्रिकेट प्लान का रिचार्ज करके Live IPL 2024 देख सकते हैं.

Q. फ्री आईपीएल कैसे देखें?

A. फ्री आईपीएल देखने के लिए आप बहुत से Apps का इस्तेमाल कर सकते हैं जैसे की Facebook, Telegram, Thoptv और YouTube इत्यादि.

निष्कर्ष

दोस्तों इस पोस्ट में हमने आपको जिओ फ़ोन में फ्री आईपीएल मैच कैसे देखें, Jio Phone Me IPL Kaise Dekhe 2024 Me. जियो फोन में आईपीएल मैच लाइव कैसे देखें इसके बेहतेरिन तरीके बताये हैं. जिनका प्रयोग करके आप आराम से आईपीएल मैच के मज़े ले सकते हैं. उम्मीद करते हैं सभी तरीके आपको पसंद आये होंगे और कोई न कोई एक तरीका आपके काम आया होगा.

पोस्ट पसंद आई तो सोशल मीडिया पर दोस्तों के साथ शेयर करके उन्हें भी इसकी जानकारी दें. इस ब्लॉग पर हम IPL से जुड़े सभी Latest updates आपके साथ शेयर करते रहेंगे. ब्लॉग के Notifications ON करना ना भूलें.

IPL से जुड़ी जानकारी के लिए आप मुझे नीचे दिए गए Facebook Page पर भी follow कर सकते हैं.

स्वस्थ रहें, खुश रहें!!!

ये भी पढ़े:-

Leave a Comment