दोस्तों आज हम आपको बताने वाले हैं कि Jio Phone me screenshot kaise le आज के समय में स्क्रीनशॉट की अहमियत बहुत ज्यादा बढ़ गई है, इसलिए चाहे हम कोई भी मोबाईल फोन यूज़ करते हो स्क्रीनशॉट की आवश्यकता होती ही है।
इसलिए आज हम आपको बतायेंगे जिओ फ़ोन में स्क्रीनशॉट कैसे लें, तो चलिए आज की जानकारी को शुरू करते हैं।
Jio Phone Me Screenshot Kaise Le?
हम Android Phone में तो एक क्लिक पर स्क्रीनशॉट ले सकते हैं, लेकिन जियो फ़ोन में भी स्क्रीनशॉट की आवश्यकता उतनी ही है जितनी की Android Phone में है। तो चलिए जानते हैं Jio Phone में Screenshot लेने का तरीका क्या है।
1. Jio Phone Me Online Screenshot Le
अगर आप ऑनलाइन कुछ भी किसी भी साईट पर देख रहे हैं और आप उस का स्क्रीनशॉट लेना चाहते हैं, तो यह बहुत ही आसान है चलिए Step By Step जानते है कैसे?
- Step 1. सबसे पहले आप जिस चीज का स्क्रीनशॉट लेना चाहते हैं, उस चीज का लिंक कॉपी कर लेना है।
- Step 2. उसके बाद आपको Google पर Screenshot guru सर्च करना है और पहली वेबसाईट पर क्लीक करना हैं।
- Step 3. साइट पर क्लिक करने के बाद आपके सामने स्क्रीनशॉट Capture करने वाली साइट का होम पेज आ जाएगा, उसके बाद जो लिंक आपने कॉपी किया था, वह Paste कर देना है। और Screen Capture के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
- Step 4. Capture पर क्लिक करने के बाद आपके सामने वह स्क्रीन आ जाएगी, जिसका आप स्क्रीनशॉट लेना चाहते हैं। फिर आपको बीच वाले बटन को दबाना है और डाउनलोड पर क्लिक करना है, इससे स्क्रीनशॉट आपके मोबाइल की गैलरी में सेव हो जाएगा।
2. Jio Phone Me Star Or # Se ScreenShot Le
दोस्तों यह ट्रिक बहुत ही आसान है, अगर आपके पास 2020 या इससे भी नया जिओ फोन है, तो आप इस ट्रिक से अपने जिओ फोन में स्क्रीनशॉट ले सकते हैं।
- आपको सबसे पहले उस पेज पर चले जाना है जिसका आप स्क्रीनशॉट लेना चाहते हैं।
- उसके बाद आपको *(Star) और #(Hash) को एक साथ दबाकर रखना हैं, फिर आपका स्क्रीनशॉट कैप्चर हो जाएगा और अब आप स्क्रीनशॉट को गैलरी में देख पाएंगे।
3. Jio Phone Me Volume Button Se ScreenShot Le
इस तरीके से भी आप बिना कोई वेबसाइट के स्क्रीनशॉट ले सकते हैं।
- आपको सबसे पहले उस पेज पर जाना है, जिसका आप स्क्रीनशॉट लेना चाहते हैं।
- उसके बाद आपको वॉल्यूम डाउन बटन और पॉवर बटन को एक साथ दबाकर रखना है, इससे आपका स्क्रीनशॉट गैलरी में आ जाएगा।
Jio Phone Me WhatsApp Screenshot Kaise Le
हम WhatsApp का प्रयोग लगभग ज्यादा करते है और लोग WhatsApp पर Message करने के बाद कई बार लोग मैसेज को “Delete For Everyone” कर देते है।
इसलिए WhatsApp का स्क्रीनशॉट लेने की बहुत बार अवश्यकता होती हैं, चलिए आपको बताते हैं कि WhatsApp का स्क्रीनशॉट कैसे ले? Jio Phone me WhatsApp Screenshot kaise le?
WhatsApp पर स्क्रीनशॉट लेने के लिए साइट का प्रयोग नहीं कर सकते, इसके लिए आप Google Assistant, Star Or # से और Volume Button से ScreenShot ले सकते हैं।
Google Assistant से Jio Phone Me Screenshot Kaise Le
Google Assistant से जियो फोन में स्क्रीनशॉट लेना बहुत ही आसान है, और आप इससे किसी भी पेज का स्क्रीनशॉट ले सकते हैं। Google Assistant से स्क्रीनशॉट लेने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
- आपको Google Assistant से स्क्रीनशॉट लेने के लिए सबसे पहले नेट (Data) ऑन कर लेना है।
- इसके बाद आप जिस पेज का स्क्रीनशॉट लेना चाहते हैं, आप उस पेज को Open कर लीजिए।
- इसके बाद आपको बीच वाले बटन (Mic Button) को दबाकर रखना है, फिर आपके सामने Google Assistant Open हो जाएगा।
- Assistant Open होने के बाद आपको Take A ScreenShot बोलना है, इससे आपका स्क्रीनशॉट आपकी गैलरी में पहुंच जाएगा।
दोस्तों, सभी तरीके आपको कैसे लगे कमेंट में जरुर बताएं।
Jio Phone Me Screenshot Kaise Le से जुड़े सवाल जवाब (FAQs)
जी नहीं, आप Jio Phone में Screenshot नहीं ले सकते हैं, क्योंकि Jio phone में इस तरह की कोई Facility उपलब्ध नहीं है। लेकिन आप वेबसाइट और दुसरे तरीको का उपयोग करके स्क्रीनशॉट ले सकते हैं।
जी हाँ, आप बिलकुल Jio Phone में Google assistant की मदद से screenshot ले सकते हैं।
निष्कर्ष – How to take Screenshot in Jio phone in Hindi
दोस्तों, इस पोस्ट में हमने आपको Jio Phone me screenshot kaise le, जिओ फ़ोन में स्क्रीनशॉट लेने का तरीका क्या है इस बारे में हमने डिटेल में बताया है। पोस्ट से जुड़ा आपका कोई भी सवाल है या फिर आप कुछ पूछना चाहते हैं तो कमेंट में जरुर बताएं।
पोस्ट पसंद आयी तो सोशल मीडिया पर दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें, ताकि वही भी इस तरीके के बारे में जान सकें। लेटेस्ट अपडेट के लिए ब्लॉग के Notifications ON करना न भूलें।
आगे भी हम ऐसी जानकारी शेयर करते रहेंगे. लेटेस्ट अपडेट के लिए आप मुझे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
स्वस्थ रहें, खुश रहें!!!
ये भी पढ़ें:-