PFA Full Form in Mail | पीएफए की फुल फॉर्म क्या है?

दोस्तों, अगर आप इन्टरनेट का उपयोग करते हैं तो आप Email के बारे में भी जानते ही होंगे. Email में PFA का मतलब क्या होता है, PFA Full Form in Mail क्या है. आज इस लेख में मैं आपको PFA की पूरी जानकारी देने वाली हूँ. पोस्ट को अंत तक पढ़ें.

ईमेल का इस्तेमाल किसी को अपना सन्देश या डॉक्यूमेंट भेजने के लिए किया जाता है. ज्यादातर ऑफिस में ईमेल का उपयोग एक दुसरे के साथ संचार, सूचना या फिर किसी तरह का दस्तावेज़ attach करके भेजने के लिए किया जाता है. ईमेल में PFA क्या है, PFA full form in Hindi क्या होता है चलिए इस बारे में विस्तार से जानते हैं.

PFA Full Form in Mail (What is The Full Form of PFA)

PFA full form in Mail

पीएफए (PFA) का फुल फॉर्म “Please Find Attachment” होता है. हिंदी भाषा में इसका अर्थ है “कृपया संलग्नक को देखें” यानी की attached फाइल को देखें. ईमेल भेजते समय जब आप किसी को कोई डॉक्यूमेंट जैसे की फोटो, विडियो, फाइल शेयर करते हैं जिसे आपको ईमेल के साथ जोड़ (attach) कर भेजना होता है. तब PFA का उपयोग किया जाता है. पीएफए एक शोर्ट फॉर्म है जिसका उपयोग ईमेल भेजते समय किया जाता है.

PFA full form in English – Please Find Attachment

PFA full form in Hindi – कृपया संलग्नक को देखें

पीएफए (PFA) के फायदे

ईमेल भेजते समय जब हम सामने वाले व्यक्ति यानी की Email recipient को कोई डॉक्यूमेंट attach करके भेजते हैं, तब हमें ईमेल में PFA का इस्तेमाल करना होता हैं. जिससे ईमेल प्राप्तकर्ता को पता लग जाता है फाइल संलग्न करके भेजी गयी है. कई बारी फाइल का साइज़ ज्यादा होने की वजह से फाइल संलग्न नहीं हो पाती और हम जल्द बाज़ी में बिना किसी डॉक्यूमेंट को attach किये ही ईमेल भेज देते हैं. उस समय PFA की वजह से ईमेल प्राप्तकर्ता समझ जाता है इस ईमेल में कोई attachment भेजी जानी थी. तब वह हमें ईमेल दुबारा से भेजने के लिए अनुरोध कर सकता है.

कंप्यूटर से Email कैसे भेजें? 

कंप्यूटर से ईमेल भेजने के लिए आपको सबसे पहले अपना अकाउंट ओपन कर लेना है. यहाँ मैं जीमेल के माध्यम से आपको ईमेल भेजना बता रही हूँ. 

  1. सबसे पहले आपको Gmail id बना लेनी है. अगर आपके पास पहले से ईमेल आईडी है तो आप उसका इस्तेमाल कर सकते हैं.
  2. जीमेल आईडी लॉग इन करें.
  3. अब आपको बाएं (लेफ्ट) साइड ऊपर Compose का आप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करें.
  4. आपके सामने ईमेल बॉक्स खुल गया होगा, Recipients बॉक्स में जिसे ईमेल भेजना है उसका ईमेल आईडी डालें.
  5. सब्जेक्ट में ईमेल किस विषय में है वह बतायें.
  6. अब नीचे दिए गए बॉक्स में डिटेल में आपको जो भी बताना है वह सब लिखें.
  7. Attachment भेजने के लिए सबसे नीचे Send का बटन दिखेगा, वहां Attach symbol पर क्लिक करके फाइल को संलग्न करें.
  8. अब Send बटन पर क्लिक करें. मुबारक हो आपकी ईमेल सेंड हो चुकी है.

मोबाइल से Email कैसे भेजें? 

मोबाइल से ईमेल भेजने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें.

  1. सबसे पहले Gmail App खोलें.
  2. अब दाईं ओर नीच की तरफ आपको Compose का बटन दिखेगा उसपर क्लिक करें. 
  3. From में आपका ईमेल पहले से डला होगा. To में आपको उस व्यक्ति का ईमेल डालना है जिसे आप मेल भेजना चाहते हैं.
  4. Subject में आपको ईमेल का विषय डालना है.
  5. Compose Email में विस्तार से ईमेल लिखें.
  6. Attachment भेजने के लिए ऊपर attach symbol पर क्लिक करें. फाइल संलग्न करें.
  7. अब आपको Attach बटन के बाद बने तिरछे बटन पर क्लिक करके ईमेल भेजना हैं.

अगर आप डिटेल में स्टेप बाय स्टेप स्क्रीनशॉट के साथ जानना चाहते हैं ईमेल कैसे भेज सकते हैं. तो आप मेरी दूसरी पोस्ट पढ़ सकते हैं. जहाँ मैंने डिटेल में बताया है ईमेल कैसे भेजें.

PFA की अन्य फुल फॉर्म 

PFA full form in Agriculture/Milk –  Prevention of Food Adulteration

PFA full form in Food Safety – Prevention of Food Adulteration

Full form of PFA in Nutrition/PFA full form in Nutrition – Prevention of Food Adulteration

PFA full form in Medical – Platelet Function Analysis, Psychological First Aid

PFA full form Football – Professional Footballers’ Association

PFA full form in Railway –  Principal Financial Adviser

PFA full form in Salary – Pension Funds Act 24 of 1956

निष्कर्ष – PFA Full Form in Email

दोस्तों, इस पोस्ट में हमने आपको PFA full form in Meaning, Full form of PFA in Hindi, PFA full form in Mail, What is PFA के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी है. पोस्ट पसदं आयी या आपकी इससे कुछ मदद हुई तो सोशल मीडिया पर दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें. पोस्ट से जुड़ा आपका कोई सवाल है या फिर आप कुछ पूछना चाहते हैं तो कमेंट में जरुर बतायें.

आगे भी हम ऐसी पोस्ट शेयर करते रहेंगे लेटेस्ट अपडेट के लिए हमारा फेसबुक पेज जरुर फॉलो करें.

स्वस्थ रहें, खुश रहें!!!

ये भी पढ़ें:-

Leave a Comment