PCR Full Form in Hindi | पीसीआर का फुल फॉर्म क्या होता है?

PCR क्या है, PCR full form in Hindi, PCR Meaning in Hindi क्या होता है, इन सवालो का जवाब आपको आज इस लेख में मिलने वाला है. वैसे तो ज्यादातर लोगो ने PCR शब्द सुना ही होगा, लेकिन बहुत ही कम लोग हैं जो की PCR ka full form क्या होता है इसके बारे में सही से जानते हैं. पीसीआर की सम्पूर्ण जानकारी के लिए इस लेख को ध्यान से पढ़ें.

PCR Full Form in Hindi (PCR Full Form in Police)

PCR full form in Hindi

PCR का फुल फॉर्म “Police Control Room” होता है, हिंदी में इसे पुलिस कंट्रोल रूम (पुलिस नियंत्रण कक्ष) कहा जाता है. पीसीआर का काम आपातकालीन स्थिति में संचार प्रौद्योगिकी में प्रगति का उपयोग करके तत्काल उपचार की अनुमति देना होता है. PCR एक ऐसा कक्ष होता है जहाँ 24 घंटे अधिकारी 100 नंबर पर आने वाली सभी कॉल उठाते हैं. और लोगो की सहायता के लिए निर्बाध पहुंच प्रदान करते हैं. यह किसी भी स्थिति में पुलिस के response समय को कम करने का कार्य करता है.

पीसीआर के प्रति कक्ष में कार्य करने वाले दो, तीन अधिकारी ही होते हैं. पीसीआर वाहनों के प्रशासनिक, पारदर्शिता और पुलिस कर्मियों की जिम्मेदारी की भी पूरी गारंटी लेता है.

PCR full form in English – Police Control Room

PCR full form in Hindi – पुलिस नियंत्रण कक्ष

पीसीआर (PCR) के कार्य क्या हैं?

  • पीसीआर का कार्य पुलिस नियंत्रण कक्ष के सभी जिलों के पुलिस स्टेशनों के साथ संपर्क में रहना होता है.
  • PCR का कार्य पुलिस नियंत्रण कक्ष में रहकर पूरे जिले के पुलिस विभाग की सभी गतिविधियों को नियंत्रित करना होता है.
  • पीसीआर का कार्य कानून व्यवस्था का उचित कार्यान्वयन सुनिश्चित करना है.
  • PCR का कार्य सभी स्तरों पर फील्ड कर्मचारियों, अधिकारियों को नियंत्रित करने के बीच संचारक की भूमिका निभाना भी होता है.

PCR की अन्य फुल फॉर्म

PCR full form in LawPersonal Criminal Complaint
PCR full form in CourtProtection of Civil Rights
PCR full form in MediaProduction Control Room
PCR full form in BankingPublic Credit Registry
PCR full form in Medical/BiotechnologyPolymerase Chain Reaction

निष्कर्ष – PCR Police Meaning in Hindi

दोस्तों, इस पोस्ट में मैंने आपको PCR full form in Police in Hindi, PCR ka full form, PCR full form in Hindi क्या होता है, पीसीआर के कार्य क्या हैं इसकी पूरी जानकारी दी है. पोस्ट पसंद आयी तो सोशल मीडिया पर शेयर करना ना भूलें. पोस्ट से जुड़ा आपका कोई सवाल या फिर सुझाव है तो कमेंट करके जरुर बतायें.

आगे भी हम ऐसी जानकारी शेयर करते रहेंगे. लेटेस्ट अपडेट के लिए आप मुझे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं.

स्वस्थ रहें, खुश रहें!!!

ये भी पढ़ें:-

Nargis Praveen

Mai ek Blogger hu! Logo ki online help karne ke liye maine ye blog banaya hai. Jisse mai apna experience aur knowledge logo ke sath share kar saku aur aap bhi kuch naya seekh paaye.

Leave a Comment