ThopTv Par IPL Kaise Dekhe | थोप टीवी पर आईपीएल कैसे देखें? (2024)

दोस्तों, जैसा की आप सब लोग जानते हैं 22 मार्च 2024, शुक्रवार, शाम 8 बजे से आईपीएल शुरू हो रहा है, ऐसे में सभी IPL प्रेमी इन्टरनेट पर सर्च करने में लगे है फ्री में आईपीएल मैच कैसे देखें, आज का आईपीएल मैच कैसे देखें, फ्री में आईपीएल देखने वाला ऐप कौन सा है, थोप टीवी पर आईपीएल कैसे देखें (ThopTv Par IPL Kaise Dekhe)।

आज की इस पोस्ट में हम इसी समस्या का समाधान आपके लिए लाये हैं, जिससे की आप मजे से घर बैठे IPL 2024 का लुफ्त उठा सकें। इस पोस्ट में हम आपको ThopTv Par IPL Kaise Dekhe इस बारे में पूरी जानकारी देने वाले है। आप किस तरह थोप टीवी पर आईपीएल देख सकते हैं, ThopTV को कैसे डाउनलोड करना है यहाँ हमने आपको स्टेप बाय स्टेप बताया है। पूरी जानकारी के लिए पोस्ट को अंत तक पढ़ें क्योंकि आधी अधूरी जानकारी कई बार हानिकारक साबित होती है।

चलिए जानते हैं थोप टीवी क्या है, कैसे डाउनलोड करें और थोप टीवी पर लाइव आईपीएल कैसे देखें।

ThopTV क्या है? (What is ThopTv in Hindi)

ThopTv Par IPL Kaise Dekhe
ThopTv Par IPL Kaise Dekhe

थोप टीवी डाउनलोड करने से पहले आपको पता होना ज़रूरी है आखिर थोप टीवी क्या है और यहाँ आप क्या-क्या देख सकते हैं। आपको बतादें ThopTV एक लोकप्रिय लाइव टीवी एप्प है, जिसकी मदद से आप IPL Live Stream करने के अलावा लेटेस्ट मूवीज, वेब सीरीज, टीवी न्यूज़, क्रिकेट मैच, Dubbed Movies इत्यादि देख सकते हैं।

इस App को लोगो द्वारा बेहद पसंद किया जाता है, वैसे तो इसके मिलियंस में डाउनलोड हैं लेकिन IPL के समय इसके Users तेज़ी से बढ़ते हैं। क्योंकि हमारे यहाँ फ्री की चीज़ सबको पसंद है और अगर आईपीएल की बात हो तो फिर तो क्या ही कहने।

ThopTV download करने से पहले आपको बतादें यह App आपको गूगल प्ले स्टोर पर नहीं मिलेगा, क्योंकि यह गूगल की पालिसी का पालन नहीं करता है। इसलिए थोप टीवी App को आप इसकी वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।

थोप टीवी डाउनलोड कैसे करें? (ThopTv Download Kaise Karen)

दोस्तों, जैसा की हमने आपको ऊपर बताया थोप टीवी आपको गूगल प्ले स्टोर पर नहीं मिलेगा। अगर आप इस एप्प को डाउनलोड करना चाहते हैं तो आपको इसकी वेबसाइट पर जाना होगा, जिसके लिए हमने आपको नीचे कुछ स्टेप्स बताएं है। जिन्हें फॉलो करके आप आसानी से ThopTV download कर सकते हैं।

  1. आपको सबसे पहले अपने स्मार्ट फ़ोन में कोई भी ब्राउज़र ओपन कर लेना है।
  2. अब आपको सर्च बार में टाइप करना है ThopTV या फिर ThopTv Download.
  3. यहाँ आपको काफी सारे रिजल्ट दिखेंगे, आपको पहले रिजल्ट पर क्लिक कर देना है।
  4. जब आप पहली वेबसाइट पर क्लिक करेंगे, तब वहां आपके सामने Thoptv apk download करने का आप्शन आ जायेगा।
  5. आप डाउनलोड बटन पर क्लिक करके थोप टीवी App को डाउनलोड कर सकते हैं।

इस तरह आप आसानी से अपने मोबाइल फ़ोन में थोप टीवी एप्प को डाउनलोड कर सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बतादें इस तरह के किसी भी एप्प को डाउनलोड करना या फिर पायरेटेड कंटेंट का उपयोग करना गैरकानूनी है। तो ऐसे किसी भी एप्प या फिर वेबसाइट का उपयोग करने से बचें। हमेशा सही रास्ता ही चुनें।

Thop TV PC में डाउनलोड कैसे करें? (ThopTv Download For PC)

Thop TV को PC/Laptop में डाउनलोड करना उतना ही आसान है जितना की मोबाइल फ़ोन में। नीचे हमने सभी स्टेप्स आपके साथ साझा किये है।

  1. PC में थोप टीवी डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले एक ब्राउज़र ओपन करना है।
  2. अब आपको वहां ThopTv Download For PC सर्च करना है।
  3. दिये गए रिजल्ट्स में से आपको पहली या फिर दूसरी वेबसाइट पर क्लिक करना है।
  4. यहाँ आपको थोप टीवी पीसी में डाउनलोड करने के लिए मिल जायेगा।
  5. डाउनलोड बटन पर क्लिक करके आप Thoptv को अपने PC में डाउनलोड कर सकते हैं।

याद रहे कई बार यहाँ आपको अलग-अलग Version देखने को मिल सकते हैं। आप Latest version या फिर अपनी जरूरत के हिसाब से version को डाउनलोड कर सकते हैं।

थोप टीवी पर आईपीएल कैसे देखें? (ThopTv Par IPL Kaise Dekhe)

अगर आपने Thop Tv App को अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड कर लिया है और अब इसे इनस्टॉल करना है तो इसके लिए आपको अपने स्मार्ट फ़ोन में एक सेटिंग्स करनी होगी। उसके बाद ही आप थोप टीवी एप्प को अपने फ़ोन में इनस्टॉल करके इस्तेमाल कर सकते हैं।

थोप टीवी एप्प को इनस्टॉल करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें:-

  1. Thoptv apk file को इनस्टॉल करने के लिए आपको अपने मोबाइल फ़ोन में Install form unkonwn source वाले आप्शन को ON करना। है
  2. इसके लिए आपको फ़ोन की सेटिंग्स में जाना है और इस आप्शन को enable कर देना है। याद रखें इस सेटिंग को on किये बिना आप Thoptv app का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। इसलिए इस सेटिंग को जरुर ऑन करें।

एक बार जब ThopvTV इनस्टॉल हो जाए उसके बाद आप Live Cricket Match पर क्लिक करके आसानी से IPL 2024 का आनंद उठा सकते हैं। इस एप्प में आप क्रिकेट मैच देखने के अलावा मूवीज, वेब सीरीज, TV shows भी देख सकते हैं। 

IPL Match फ्री में कैसे देखें से जुड़े FAQS
आईपीएल मैच फ्री में कैसे देखें?

आईपीएल मैच फ्री में देखने के लिए आप इन्टरनेट पर मौजूद बहुत से एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं जिसमे से ThopTv सबसे बेस्ट एप्प है। 

थोप टीवी क्यों नहीं चलता है?

थोप टीवी बहुत सी वजह से नहीं चल पता है जैसे की कई बार आप Thoptv install करते समय Install form unkonwn source की permission नहीं देते या फिर किसी तरह का error आता है, जिसके लिए आप एप्प को डिलीट करके या uninstall करके दुबारा से डाउनलोड कर सकते हैं। आप फ़ोन को रीस्टार्ट करके भी चेक कर सकते हैं। 

आईपीएल देखने के लिए कौन सा ऐप इस्तेमाल करें?

IPL देखने के लिए आप Hotstar, Jio TV या फिर Thop Tv का ऊपयोग कर सकते हैं।

आईपीएल फ्री में कैसे देखें 2024?

IPL 2024 फ्री में देखने के लिए आप आईपीएल दिखाने वाले Facebook Groups, Telegram channel ज्वाइन कर सकते हैं या फिर Thoptv या फिर ऐसे ही किसी Third party app का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Disclaimer

किसी भी कंटेंट का पायरेटेड या डुप्लीकेट version इस्तेमाल करना या फिर बेचना गैरकानूनी है। हम ऐसी किसी भी गतिविधि का समर्थन नहीं करते हैं। यह पोस्ट केवल आपकी जानकारी के लिए है। हम हमेशा आपको लीगल तरीके से ही सामग्री का उपयोग करने की सलाह देते हैं।

निष्कर्ष – ThopTv Par IPL Kaise Dekhe

दोस्तों, इस पोस्ट में हमने आपको थोप टीवी पर आईपीएल कैसे देखें, ThopTv Par IPL Kaise Dekhe 2024, आईपीएल मैच लाइव कैसे देखें, फ्री में आईपीएल देखने वाला ऐप, IPL 2024 फ्री में कैसे देखें, फ्री में आईपीएल कैसे देखें। इसकी पूरी जानकारी दी है।

पोस्ट से जुड़ा आपका कोई भी सवाल है या फिर आप कुछ पूछना चाहते हैं तो कमेंट में जरुर बताएं, आपके सवाल का जवाब आपको जरुर मिलेगा।

पोस्ट पसंद आई तो सोशल मीडिया पर दोस्तों के साथ शेयर करके उन्हें भी इसकी जानकारी दें। इस ब्लॉग पर हम IPL से जुड़े सभी Latest updates आपके साथ शेयर करते रहेंगे। ब्लॉग के Notifications ON करना ना भूलें।

IPL से जुड़ी जानकारी के लिए आप मुझे नीचे दिए गए Facebook Page पर भी follow कर सकते हैं

स्वस्थ रहें, खुश रहें!!!

ये भी पढ़े:-

Nargis Praveen

Mai ek Blogger hu! Logo ki online help karne ke liye maine ye blog banaya hai. Jisse mai apna experience aur knowledge logo ke sath share kar saku aur aap bhi kuch naya seekh paaye.

Leave a Comment