Hotstar Par Free Me IPL Match Kaise Dekhe | हॉटस्टार पर फ्री में मैच कैसे देखें (2024)

दोस्तों, आप IPL या फिर कोई भी Live match देखना चाहते हैं इसलिए इन्टरनेट पर सर्च करके आये है Hotstar par free me IPL match kaise dekhe. जैसा की सब जानते हैं कुछ ही दिन में IPL स्टार्ट होने जा रहा है। ऐसे में क्रिकेट प्रेमी लगातार सर्च करने में लगे हैं IPL मैच ऑनलाइन कैसे देखे फ्री में IPL देखने वाला App कौनसा है या फिर आज का आईपीएल मैच कैसे देखें

इस समस्या का समाधान आपको इस पोस्ट में मिलेगा, क्योंकि यहाँ हम आज आपको हॉटस्टार पर फ्री में मैच कैसे देखें इसकी पूरी जानकारी साझा करने वाले हैं। आज के समय में लोग टीवी से ज्यादा स्मार्ट फ़ोन पर क्रिकेट मैच, मूवीज, वेब सीरीज या फिर टीवी शो देखना पसंद करते हैं। क्योंकि इन्टरनेट डाटा बहुत सस्ता है और लोगो को आराम से अकेले में चीज़े देखना पसंद आने लगा है।

तो चलिए बिना टाइम गवाए जानते हैं हॉटस्टार पर फ्री में मैच कैसे देखें, फ्री में आईपीएल देखने का तरीका क्या है।

Hotstar App क्या हैं?

Hotstar Par Free Me IPL Match Kaise Dekhe
Hotstar par free me IPL match kaise dekhe

Disney Plus Hotstar एक OTT विडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म है, जहाँ आप मूवीज, लाइव क्रिकेट मैच देख सकते हैं। Hotstar एक बहुत ही ज्यादा पोपुलर ऐप है जिसके द्वारा आप घर बैठे मज़े से क्रिकेट मैच या फिर आईपीएल का आनंद उठा सकते हैं।

आपकी जानकारी के लिए बतादें यह ऐप paid है मतलब यहाँ पर live IPL match देखने के लिए आपको इसका सब्सक्रिप्शन लेना पड़ता है। लेकिन इस पोस्ट में हम आपको दोनों ही तरीके बताने वाले हैं आप सब्सक्रिप्शन और बिना सब्सक्रिप्शन लिए किस तरह से Hotstar par free me match देख सकते हैं।

Live cricket Match देखने से पहले हॉटस्टार ऐप के बारे में थोड़ा सा जान लेते हैं। 

App NameDisney Plus Hotstar
Launched Date11 February 2015
OwnerNovi Digital Entertainment (Star India)
Users45.9 million (Paid)
App Downloads50 Crore+
TypeOTT Video Streaming Platform
App Size22 MB

Disney Plus Hotstar App Android और iOS दोनों प्लेटफार्म पर उपलब्ध है। इस App को आप आसानी से डाउनलोड करके इनस्टॉल कर सकते हैं। नीचे हमने इसकी पूरी जानकारी साझा की है।

Disney Plus Hotstar की जानकारी

Hotstar पर आपको TV, Movies, Sports, Disney+ और Kids का सेक्शन देखने को मिल जायेगा। यहाँ आप 8 भाषाओँ में मूवी देख सकते हैं। IPL match 2024 या फिर दूसरा कोई भी खेल देखने के लिए आपको Sports वाले सेक्शन पर जाना है और अपनी पसंद के स्पोर्ट्स पर क्लिक कर देना है।

यहाँ आपको बच्चो के लिए अलग से सेक्शन मिलेगा, Kids पर क्लिक करते ही आप बच्चो के सेक्शन में चले जायेंगे और बढ़िया से बढ़िया कार्टून और कहानियां आपको देखने के लिए मिल जाएँगी। यहाँ आप बच्चो की उम्र के हिसाब से कार्टून का चुनाव कर सकते हैं।

Disney Plus Hotstar पर आपको टोटल 31 चैनल देखने के लिए मिलेंगे जिनका स्क्रीनशॉट हमने नीचे साझा किया है। यहाँ आपको काफी सारे Genres भी मिलेंगे जैसे की Romance, Drama, Family, Reality, Comedy, Crime इत्यादि। जिन्हें आप अपनी पसंद के हिसाब से देख सकते हैं।

Hotstar par live ipl kaise dekhe

Disney Plus HotStar App Download कैसे करें?

Disney Plus Hotstar को डाउनलोड करना उतना ही आसान है जितना की किसी दुसरे ऐप को डाउनलोड करना। फिर भी Hotstar Download करने के लिए हमने आपको नीचे सभी स्टेप्स बताये हैं।

  • Step 1. सबसे पहले अपने मोबाइल फ़ोन में App store खोलें, अगर आप Android user है तो गूगल प्ले स्टोर पर जाएँ और iOS यूजर हैं तो Apple store पर जाएँ।
  • Step 2. सर्च बार में टाइप करें Disney Plus Hotstar, अब आपके सामने पहला जो रिजल्ट आएगा उस पर क्लिक करें।
  • Step 3. अब आपके सामने डाउनलोड का आप्शन आ जायेगा Download बटन पर क्लिक करें।
  • Step 4. डाउनलोड करने के बाद ऐप को इनस्टॉल करलें, अब आप आराम से Disney Plus Hotstar का लुफ्त उठा सकते हैं।

Hotstar पर Live Cricket Match कैसे देखें?

दोस्तों, Hotstar के वैसे तो करोड़ो यूजर हैं, लेकिन IPL या फिर किसी क्रिकेट मैच के दौरान जैसे की विश्व कप के समय हॉटस्टार को अधिकतर लोग डाउनलोड करते हैं। क्योंकि यहाँ आप बड़ी आसानी से Live cricket Match के मज़े ले सकते हैं। Disney Plus Hotstar में आप दो तरीके से मैच देख सकते हैं पहला तो Subscription लेकर, दूसरा किसी ट्रिक को फॉलो करके आप हॉटस्टार पर फ्री में आईपीएल मैच देख सकते हैं। 

यहाँ हम आपको दोनों तरीको के बारे में डिटेल में बताने जा रहे हैं, जिससे आप आराम से हॉटस्टार पर मैच देख सकें।

Hotstar Subscription Plan क्या हैं

Disney Plus Hotstar में Subscription Plan आपको दो तरह के मिलते हैं पहला Super दूसरा Premium. नीचे हमने टेबल के माध्यम से दोनों प्लान को समझाया है।

Subscription PlanSuperPremium
All content (Movies, Live Sports, Tv, Specials)YesYes
Watch on TV or LaptopYesYes
Number of devices that can be logged in24
Ads free movies and shows (except sports)NoYes
Max video qualityFull HD (1080p)4K (2160p)
Max audio qualityDolby 5.1Dolby 5.1
Subscription Plan Price₹899/Year₹299/Month ₹1499/Year

उम्मीद करते हैं आपको दोनों प्लान के बारे में अच्छे से समझ आ गया होगा, आप अपनी जरुरत के हिसाब से Hotstar का सब्सक्रिप्शन प्लान ले सकते हैं। आपको बतादें इस तरीके से अगर आप IPL 2024 Live देखते हैं तो आपको किसी तरह की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा।

हॉटस्टार पर फ्री आईपीएल मैच कैसे देखें?

Hotstar पर फ्री में आईपीएल मैच देखने के लिए आपको कई तरीके मिल जायेंगे, लेकिन हमने यहाँ आपको ऐसे दो तरीके बताये हैं जो की आपके लिए काम कर सकते हैं। लेकिन इस तरीके में आपको मैच देखते समय कई समस्याओ का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए हमारी यही सलाह है की आप Disney Plus Hotstar का सब्सक्रिप्शन लेकर ही Live IPL Match 2024 देखे।

हॉटस्टार पर फ्री आईपीएल मैच देखने के लिए हमने आपको नीचे दोनों तरीके बताये है।

Google Chrome Browser की मदद से फ्री आईपीएल मैच देखें
  • इसके लिए आपको अपने डिवाइस यानी की कंप्यूटर या फिर स्मार्ट फ़ोन में क्रोम ब्राउज़र ओपन करना है।
  • इसके बाद आपको वहां Hotstar सर्च करके इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है। आप दिए गए लिंक पर क्लिक करके भी डायरेक्ट जा सकते हैं।
  • अब आपको Sports केटेगरी में Cricket पर क्लिक करना है।
  • यहाँ आपके सामने मैच की लिस्ट खुल जाएगी, आप यहाँ से कोई भी मैच या फिर डायरेक्ट Live cricket Match देख सकते हैं।

आपकी जानकारी के लिए बतादें यह मैच केवल 10 मिनट तक ही आपके लिए चलेगा। क्योंकि आप बिना सब्सक्रिप्शन के इसको देख रहे है। अगर आप इस मैच को तब भी फ्री में देखना चाहते हैं तो इसके लिए आपको हर 10 मिनट बाद अपने ब्राउज़र की कैश और कूकीज को क्लियर करना होगा।

अगर आपको कैश और कूकीज डिलीट करनी नहीं आती तो नीचे दी हुई विडियो देखें।

Hotstar Apk Download करके फ्री आईपीएल देखें

आप लोगो को पता ही होगा आजकल ज्यादातर Apps का apk इन्टरनेट पर मिल जाता है। ऐसे में आप Hotstar apk download करके ऑनलाइन फ्री आईपीएल मैच देख सकते हैं। लेकिन आपको बतादें यह तरीका बिलकुल भी सही नहीं है। क्योंकि इस तरह के ऐप में सिक्यूरिटी से जुड़ी बहुत सी परेशानी होती हैं। आप apk के जरिये मैच तो आराम से देख सकते हैं लेकिन इसमें आपके डाटा चोरी होने का रिस्क भी रहता है।

फ्री आईपीएल मैच कैसे देखें FAQS
हॉटस्टार पर फ्री आईपीएल कैसे देखें?

हॉटस्टार पर फ्री आईपीएल देखने के लिए आप अपने डिवाइस के क्रोम ब्राउज़र में Hotstar की वेबसाइट ओपन कीजिये। यहाँ आप 10 मिनट तक फ्री में आईपीएल मैच देख सकते हैं, इससे ज्यादा देखने के लिए आपको ब्राउज़र की कैश और कूकीज को क्लियर करना होगा।

आईपीएल लाइव कैसे देखे फ्री में?

IPL live 2024 देखने के लिए आप इन्टरनेट पर मौजूद बहुत से Apps का इस्तेमाल कर सकते हैं जैसे की Hotstar, ThopTv, JioTv, YuppTv इत्यादि।

फ्री वाला हॉटस्टार कैसे डाउनलोड करें?

फ्री वाला हॉटस्टार डाउनलोड करने के लिए गूगल प्ले स्टोर पर जाएँ, वहां Hotstar सर्च करें, अब आपके सामने हॉटस्टार डाउनलोड करने का आप्शन आ जायेगा। Download पर क्लिक करके इनस्टॉल करें।

फ्री में आईपीएल कौन से ऐप पर देखें?

फ्री में आईपीएल देखने के लिए आप Hotstar, ThopTv, JioTV, YuppTv का उपयोग कर सकते हैं।

Disclaimer

हम गैरकानूनी तरीके से किसी भी कंटेंट का उपयोग करने के सख्त खिलाफ है, यह पोस्ट केवल आपकी जानकारी के लिए है। हमारी सलाह है हमेशा कंटेंट का उपभोग करने के लिए सही तरीका ही चुनें।

निष्कर्ष –

दोस्तों, इस पोस्ट में हमने आपको Hotstar Par Free Me IPL Match Kaise Dekhe, हॉटस्टार पर फ्री में मैच कैसे देखें, फ्री वाला हॉटस्टार कैसे डाउनलोड करें, ऑनलाइन आईपीएल मैच कैसे देखें, आज का आईपीएल मैच कैसे देखें इसकी पूरी जानकारी साझा की है।

पोस्ट से जुड़ा आपका कोई भी सवाल है या फिर आपको IPL Live 2024 देखने में कोई समस्या आ रही है तो कमेंट में जरुर बताएं। हम आपके कमेंट का जवाब जरुर देंगे।

पोस्ट पसंद आई तो सोशल मीडिया पर दोस्तों के साथ शेयर करके उन्हें भी इसकी जानकारी दें। इस ब्लॉग पर हम IPL से जुड़े सभी Latest updates आपके साथ शेयर करते रहेंगे। ब्लॉग के Notifications ON करना ना भूलें।

IPL से जुड़ी जानकारी के लिए आप मुझे नीचे दिए गए Facebook Page पर भी follow कर सकते हैं

स्वस्थ रहें, खुश रहें!!!

ये भी पढ़े:-

Leave a Comment