Call Barring Meaning in Hindi | Call Barring क्या है [2024]

दोस्तों, आज इस पोस्ट में हम आपको Call Barring क्या है, Call Barring meaning in Hindi क्या होता है. इस बारे में डिटेल जानकारी देने वाले हैं. अगर आप भी अपने मोबाइल फ़ोन की कॉल्स पर नियंत्रण रखना चाहते हैं तो यह पोस्ट आपके बड़े काम आने वाली है. पोस्ट को अंत तक ध्यान से पढ़ें.

स्मार्ट फ़ोन का उपयोग आज के समय में लगभग सभी लोग कर रहे हैं. लेकिन इसकी विशेषताओं के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं. आज हम आपको स्मार्ट फ़ोन के एक ऐसे फीचर के बारे में बता रहें हैं. जिसके द्वारा आप अपने फ़ोन पर आने जाने वाली सभी कॉल्स पर नियंत्रण रख कर काफी सारी प्रॉब्लम से बच सकते हैं.

Call Barring द्वारा आप सभी अनचाही कॉल्स को अपने फ़ोन पर आने से रोक सकते हैं. अगर आपको किसी वजह से अपना फ़ोन किसी को देना पड़ जाता है तो आप उस फ़ोन की सभी कॉल्स बंद कर सकते हैं. जिससे दूसरा व्यक्ति आपके फ़ोन का गलत इस्तेमाल नहीं कर सकेगा. और आप टेंशन फ्री रह कर अपना काम कर पायेंगे.

यहाँ आपको कॉल बारिंग क्या है, What is Call Barring In Hindi, Meaning of call barring in Hindi, कॉल बारिंग को ऑन-ऑफ़ कैसे करे (How to turn on or off call barring), कॉल बारिंग का Default Password क्या होता है, कैसे बदले, Call barring के फायदे क्या हैं इसकी पूरी जानकारी मिलेगी. जिससे आपको कहीं और जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी.

Call Barring Meaning in Hindi (Call Barring क्या हैं?)

Call Barring Meaning in Hindi

Call barring स्मार्ट फ़ोन का एक ऐसा फीचर है जिसका उपयोग करके आप अनचाहे फ़ोन कॉल्स को रोक सकते हैं. यानी की call Barred कर सकते हैं. इस फीचर के द्वारा आप incoming calls यानी की आपके फ़ोन पर आने वाली कॉल्स और Outgoing Calls यानी की आपके फ़ोन से की जाने वाली कॉल्स को रोक (Barred) सकते हैं.

आप चाहे तो Roaming और International Calls को भी रोक सकते हैं. मान लीजिये अगर आप किसी दूसरी स्टेट में गए हुए हैं और आपके फ़ोन पर रोमिंग कटती है. तो आप अपने फ़ोन की रोमिंग कॉल बंद कर सकते हैं. जिससे आपका बैलेंस नहीं कटेगा और आप बेकार की आने वाली कॉल्स को रोक सकेंगे. अगर आपको कोई जरुरी कॉल करनी है तो आप उसे डायरेक्ट कर सकते हैं. इसी तरह आप International Outgoing calls को भी barred कर सकते हैं.

उम्मीद है आपको Call Barring क्या है और इसका मतलब क्या होता है अच्छे से समझ आ गया होगा. Call Barring कई तरह की होती हैं. जिनके बारे में हमने नीचे विस्तार से बताया है.

Call Barring कितने तरह की होती है? (Types Of Call Barring In Hindi)

कॉल बारिंग वैसे 4,5 तरीके की होती है. लेकिन ज्यादातर फ़ोन में यह 4 तरह की होती है. जिसके बारे में हमने नीचे एक-एक करके बताया है.

All Outgoing Call

इस आप्शन को ऑन करते ही आपकी सभी Outgoing Calls बंद हो जाएँगी. यानी की आप अपने फ़ोन से किसी को भी कॉल नहीं कर पाएंगे. ये आप्शन आप तब ऑन कर सकते हैं. जब आप ऐसे किसी व्यक्ति को अपना फ़ोन दे रहें हैं, जिसपर आपको भरोसा नहीं है. या फिर आपको लगता है वह आपके फ़ोन का गलत इस्तेमाल भी कर सकता है.

International Outgoing Calls

ये आप्शन खासकर उन लोगो के लिए है. जो International यानी की अंतरराष्ट्रीय Outgoing calls barred करना चाहते हैं. इस आप्शन को ऑन करते ही आपके फ़ोन से आप सिर्फ India में कॉल कर सकते हैं. अगर आपको India के बहार फ़ोन करना है तो आपको इस आप्शन को ऑफ करना होगा.

All Incoming Calls

सभी आने वाली कॉल्स को रोकने के लिए आप All Incoming Calls के आप्शन को इनेबल कर सकते हैं. इस आप्शन के द्वारा आपके फ़ोन पर आने वाली सभी इन्कोमिंग कॉल्स बंद हो जाएँगी. 

Incoming Calls While Roaming

ये आप्शन बहुत ही बढ़िया है. जब भी आप अपनी स्टेट से कहीं बाहर जाते हैं. तो आपके पास काफी सारे इन्कोमिंग कॉल्स आते हैं. जिनको उठाने पर आपकी रोमिंग कटने लगती है. ऐसे में आप Incoming Calls While Roaming के आप्शन को ऑन कर सकते हैं. जिससे जब भी आप स्टेट से बाहर जायेंगे आपके नंबर पर Roaming Incoming Calls Barred कर दिया जायेंगी.

Call Barring के फायदे

कॉल बारिंग के फायदे ही फायदे हैं. आप अपनीं जरुरत के हिसाब से जब चाहे Call barring को ऑन-ऑफ़ कर सकते हैं. नीचे हमने Call barring के फायदे क्या हैं आपके साथ साझा किये है.

  • आप अपने मोबाइल फ़ोन की सभी कॉल्स को नियंत्रण कर सकते हैं.
  • अपने फ़ोन पर आने वाली सभी Incoming कॉल्स को Barred कर सकते हैं.
  • अगर आपको सिक्यूरिटी रीज़न की वजह से कहीं फ़ोन जमा करना पड़ता है. तो आप अपने फ़ोन की incoming और outgoing कॉल्स बंद करके टेंशन फ्री हो सकते हैं. जिससे आपके फ़ोन का गलत इस्तेमाल नहीं हो पायेगा.
  • दूसरी स्टेट में जाने पर सभी Roaming Calls को Barred कर सकते हैं. जिससे रोमिंग चार्ज तो बचेगा ही साथ में आप परेशान होने से भी बचेंगे.
  • International outgoing call Barred करके आप अपने फ़ोन से सभी अंतरराष्ट्रीय आउटगोइंग कॉल्स को बंद कर सकते हैं.

मोबाइल में Call Barring को ऑन/ऑफ़ कैसे करें?

Call barring को ऑन/ऑफ करना बहुत भी आसान काम है. बस कुछ सिंपल स्टेप्स को आपको फॉलो करना है. उसके बाद आप Call barring के फायदे उठा सकते हैं. नीचे हमने आपको सभी स्टेप्स बताये हैं.

Call Barring ऑन कैसे करें
  • Step 1. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में Dialpad ओपन करना है.
  • Step 2. अब आपको उलटे हाथ पर नीचे की तरफ तीन लाइन दिखेंगी उस पर क्लिक करें. 
  • Step 3. यहाँ आपको Settings पर क्लिक करना है.
  • Step 4. सेटिंग्स पर जाने के बाद आपको Advance Settings पर क्लिक करना है.

Call Barring kya hai
  • Step 5. अब आपको बहुत से आप्शन दिखेंगे थोड़ा स्क्रॉल डाउन करें. Call Barring का आप्शन आएगा उस पर क्लिक करें.
  • Step 6. अब आपके सामने सिम सेलेक्ट करने का आप्शन आएगा. जिस भी सिम में Call Barring ऑन करना चाहते हैं. उस पर क्लिक करें.
  • Step 7. अब आपके सामने कॉल बेरिंग के सभी ऑप्शन आ जायेंगे, आपको जिसे भी ऑन करना है. उसके सामने बने बटन को इनेबल यानी की ऑन कर दें.

Barring meaning in Hindi
  • Step 8. अब आपसे Call barring Password माँगा जायेगा जो की 4 अंक का होता है.
  • Step 9. यह पासवर्ड पहले से ही By Default सेट होता है. जो की ज्यादातर मोबाइल फ़ोन में 0000 होता है.

अगर आपके फ़ोन में डिफ़ॉल्ट पासवर्ड काम नहीं करता, तो आप गूगल पर अपने फ़ोन के नामे के साथ Default Pin/Password For Call Barring लिख कर सर्च कर सकते हैं. आपको आपका डिफ़ॉल्ट पासवर्ड मिल जायेगा.

  • Step 10. डिफ़ॉल्ट पासवर्ड डालने के बाद आपको OK पर क्लिक करना है. इसके बाद जो भी आप्शन आपने चुना होगा वह इनेबल हो जायेगा.

Call Barring ऑफ़ कैसे करें
  • Step 1. कॉल बारिंग ऑफ़ करने के लिए आपको Call Barring वाले सेक्शन में आना है.
  • Step 2. जिस भी आप्शन को आपने ऑन किया था उसके सामने बने बटन पर क्लिक करें.
  • Step 3. अब आपसे Call Barring पासवर्ड माँगा जायेगा. पासवर्ड डालकर Ok पर क्लिक करें. इसके बाद Call barring ऑफ़ हो जाएगी.

इस तरह आप अपने फ़ोन में Call barring On/Off कर सकते हैं.

Call Barring Default पासवर्ड कैसे चेंज करें

किसी भी वजह से आप अपने Call Barring Default पासवर्ड को बदलना चाहते हैं. तो आप बड़ी आसानी से बदल सकते हैं. इसके लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना है.

  • आपको ऊपर बताये गए स्टेप्स को फॉलो करते हुए फिर से Call Barring वाले सेक्शन में जाना है.
  • यहाँ आपको नीचे की तरफ Change Barring Password वाला आप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करें.
  • अब आपके सामने जो बॉक्स आयेंगे उसमे सबसे पहले आपको अपना डिफ़ॉल्ट पासवर्ड डालना है. उसके बाद के दो बॉक्स में आप जो भी नया पासवर्ड रखना चाहते हैं वह एंटर करके OK पर क्लिक करें.
  • मुबारक हो आपका Call Barring Default पासवर्ड बदल चूका है.

Call Barring से जुड़े सवाल जवाब
मेरे डिवाइस का कॉल बारिंग पासवर्ड क्या है?

कॉल बारिंग पासवर्ड फोन का डिफॉल्ट पासवर्ड होता है. लेकिन कई बार यह पासवर्ड काम नहीं करता. ऐसे में आपको गूगल पर अपने फ़ोन का नाम, मॉडल नंबर के साथ Call Barring Default password डालकर सर्च करना होगा. इससे आपके डिवाइस का कॉल बारिंग पासवर्ड क्या है पता लग जायेगा.

इनकमिंग कॉल चालू कैसे करें?

इनकमिंग कॉल चालू करने के लिए आपको Call barring वाले सेक्शन में All Incoming Calls वाले आप्शन को डिसएबल करना होगा.

निष्कर्ष

दोस्तों, इस पोस्ट में हमने आपको Call Barring क्या है, Call Barring meaning in Hindi क्या होता है,  What is Call Barring In Hindi, Call barring को Enable/Disable कैसे करें, कॉल बेरिंग के फायदे क्या हैं. इसकी पूरी जानकारी दी है. उम्मीद करते हैं ये डिटेल पोस्ट आपको पसंद आई होगी और इससे आपको मदद मिली होगी. पोस्ट से जुड़ा कोई भी सवाल है या फिर आप कुछ पूछना चाहते हैं तो कमेंट में जरुर बतायें.

आगे भी हम ऐसी जानकारी शेयर करते रहेंगे. लेटेस्ट अपडेट के लिए आप हमें फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं.

स्वस्थ रहें, खुश रहें!!!

ये भी पढ़ें:-

2 thoughts on “Call Barring Meaning in Hindi | Call Barring क्या है [2024]”

Leave a Comment