Google Task Mate App Kya Hai? Task Mate App से पैसे कैसे कमायें? Google Task Mate कैसे काम करता है? इस पोस्ट में आपको सभी सवालों का जवाब मिलेगा.
Google हमेशा कुछ ना कुछ नया लाता ही रहता है, हाल ही में Google द्वारा एक नये App Google Task Mate को लांच किया गया है. जो की अभी beta version में है.
Beta version का मतलब अभी इसे officially सभी लोगो के लिए नहीं लाया गया है. जिनके पास इसका invitation code है वही लोग फ़िलहाल इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.
ऐसा इसलिए है क्योंकि इसे अभी testing mode पर रखा गया है. कहा जा रहा है referral code अभी Google Task Mate App टीम के पास ही है. जिससे वह लोग इसका इस्तेमाल कर रहें हैं.
Google Task Mate App Kya Hai?

Task की अगर बात करें तो कुछ इस प्रकार हैं:-
- अपने आसपास के Restaurant या फिर Hotel की फोटो क्लिक करके upload करना.
- दिए गए survey के सवाल के जवाब देना.
- English sentence को अपनी local language में translate करना.
Google Task Mate कैसे काम करता है?
यह एक earning app है तो इसका सीधा मकसद यही है इसके users इस app से ऑनलाइन पैसे कमा सकें. इसके लिए इस app पर आपको बहुत से simple task दिए जाते हैं.
जिनके बारे में मैंने ऊपर बताया भी है. ये टास्क आपको 2 category में मिलते हैं:-
- Sitting Task
- Field Task
Tasks को आप अपनी choice के हिसाब से चुन सकते हैं. जो टास्क आपको पसंद ना हो या आपको वो टास्क नहीं करना हो तो आप उसे skip भी कर सकते हैं. दिए गए टास्क को आप कभी भी और कहीं से भी पूरा कर सकते हैं.
Task पूरा करने के बाद यह review के लिए जाता है और जैसे ही यह approved होता है इसकी पेमेंट आपके app में दिखना show हो जाती है.
सभी task के सामने उसकी complete डिटेल दी गयी होती है. जैसे की टास्क किस तरह का है, टास्क पूरा करने पर आपको कितना पैसा मिलेगा, कितने टास्क आपको पुरे करने हैं इत्यादि.
एक बार आपके द्वारा पुरे किये गए task approved हो जाते हैं, तो आप उसका payout withdraw कर सकते हैं. जो की आपको local currency में मिलता है.
Task Mate App डाउनलोड कैसे करें? (Task Mate App Download)
Google Task Mate App अभी Android users के लिए ही उपलब्ध है. बाकी Apps की तरह ही आप इसे Direct Google play store से download कर सकते हैं.
नीचे मैंने आपको Google Task Mate App Download करने के सभी स्टेप्स बताये हैं:-
- Step 1. सबसे पहले अपने फ़ोन में “Google play store” ओपन करें.
- Step 2. “Google Task Mate” सर्च करें.
- Step 3. अब आपके सामने जो पहला App show होगा उसके सामने “install” पर क्लिक करें, या फिर आप Download Google Task Mate App इस लिंक पर क्लिक करके भी इसे डायरेक्ट डाउनलोड कर सकते हैं.
Step 4. Install पर क्लिक करने के बाद App download होना start हो जायेगा, डाउनलोड होते ही ये App आपके फ़ोन में show हो जायेगा.
चलिए अब जानते हैं Task Mate App पर अकाउंट कैसे बनायें.
Google Task Mate Account कैसे बनाये?
मैंने नीचे Task Mate App account create करने के सभी steps आपके साथ शेयर किये हैं:-
- Step 1. सबसे पहले अपने मोबाइल फ़ोन में “Google Task Mate App” डाउनलोड कर लें.

- Step 2. इसके बाद App open करें. अब आपके पास Gmail id सेलेक्ट करने का आप्शन आएगा, अपनी Email id चुनें, अगर आपके पास एक ही Gmail id है तो by default वही सेलेक्ट होगी. उसके बाद “Get Started” पर click करें.

- Step 3. Gmail id select करने के बाद ” App language” चुनें.

- Step 4. अब आपके सामने Referral code enter करने का option आएगा. अगर आपके पास Google Task Mate invitation code है, तो वो enter करके continue पर क्लिक करें. अन्यथा “Do not have a referral code” पर क्लिक करें.

- Step 5. अगर आप referral कोड डालते हैं तो उसके बाद आपके सामने बहुत सी भाषाएँ आएँगी आप जिसमे comfortable हैं उसे चुनें.

- Step 6. उसके बाद “Accept agreement” वाले आप्शन पर क्लिक कर दें.

फ़िलहाल Google Task Mate का इस्तेमाल Task Mate Team ही कर सकती है. अगर आप इस app का इस्तेमाल करना चाहते है तो आपके पास referral code होना जरूरी है. अन्यथा आप इसके officially लांच होने का इंतज़ार करें.
- Instagram par account kaise banaye
- Facebook account delete kaise kare
- WhatsApp ki puri jankari Hindi me
Task Mate Referral Code / Invitation Code India में कैसे प्राप्त करें?
जैसा की मैंने आपको ऊपर बताया इस App का इस्तेमाल करने के लिए आपके पास referral code होना जरूरी है. आप Google Mate Team Members से इस कोड को प्राप्त कर सकते हैं.
बहुत सी websites पर आपको invitation कोड मिल तो जायेंगे लेकिन वो काम करें या नहीं इसकी कोई गारंटी नहीं है.
Google Task Mate App Details:-
App Name: | Task Mate App |
Developer: | Google LLC |
License: | Free App |
Platform: | Android |
Downloads: | 10 Lakh + |
Conclusion
दोस्तों, उम्मीद करते हैं आपको अच्छे से समझ आ गया होगा Google Task Mate App Kya Hai? Task Mate App से पैसे कैसे कमायें, Google Task Mate कैसे काम करता है.
अगर आप इस ब्लॉग के Latest updates पाने चाहते है तो आप मुझे Facebook Page पर भी फॉलो कर सकते हैं या फिर इस ब्लॉग के Notifications को ON कर सकते हैं.
bhai bahut achi jankari hai, mere se to download ho gaya mene install bhi kar liya, ab apke bataye tarike se try karta hoon pese kamane ki…..dekhta hoon kuch kar pata hoon ki nahi.. thanks.
Great 🙂