MDH Full Form in Hindi | एमडीएच का फुल फॉर्म और मतलब क्या है?

MDH का नाम भारत में ज्यादातर सभी लोगो ने सुना है, लेकिन बहुत कम लोग MDH का फुल फॉर्म क्या है, MDH full form in Hindi क्या होता है इस बारे में जानते हैं. इस पोस्ट में मैं आपको लोकप्रिय मसाला ब्रांड MDH की फुल फॉर्म और इसके मतलब के बारे में बताने वाली हूँ. चलिए फिर जानते हैं Full form of MDH masala company क्या है, MDH कंपनी का मालिक कौन है, और एमडीएच किस देश की कंपनी है.

MDH Full Form in Hindi (MDH Ka Full Form क्या है?)

MDH full form in Hindi

एमडीएच की फुल फॉर्म “Mahashian Di Hatti” है, हिंदी भाषा में इसे “महाशय दी हट्टी” के नाम जाना जाता हैं. MDH एक भारतीय कंपनी है जो की मसाले बनाती है. इस कंपनी के मसाले भारत देश से लेकर दुसरे देशों में भी बहुत प्रसिद्ध हैं. MDH की शुरुआत 1919 में पाकिस्तान के सियालकोट से हुई. वर्तमान में एमडीएच कंपनी का मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है.

MDH Full Form in English – Mahashian Di Hatti

MDH Full Form in Hindi – महाशय दी हट्टी

MDH का मतलब क्या है?

एमडीएच का वैसे कोई मतलब नहीं है. MDH नाम महाशाय चुन्नीलाल गुलाटी की एक छोटी सी दूकान का नाम था. जिसे देगी मसाले के नाम से भी जाना जाता था. ये MDH की पहचान यानी Mahashay DharamPal Gulati के पिता थे. जिन्होंने MDH की शुरुआत की. तब से लेकर अबतक एमडीएच मसाले की ब्रांड को शोर्ट में MDH के नाम से जाना जाता है. 

MDH कंपनी का मालिक कौन है (Who is Owner of MDH)?

MDH कंपनी के मालिक Dharampal Gulati थे. जिनका जन्म 27 मार्च, 1923 और मृत्यु 3 दिसम्बर, 2020 नई दिल्ली में दिल की धड़कन रुकने (Heart Failure) के कारण हुई. जो की एक भारतीय व्यवसायी थे. साल 2017 में धर्मपाल गुलाटी 94 वर्ष की उम्र में, भारत में सबसे अधिक भुगतान पाने वाले FMCG (फास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स) के सीईओ भी रहे.

MDH की शुरुआत कब और कैसे हुई? (एमडीएच का इतिहास)

MDH की शुरुआत साल 1919 में महाशाय चुन्नीलाल गुलाटी द्वारा पाकिस्तान के सियालकोट में एक छोटे स्तर पर हुई थी. शुरूआती दौर में वह स्वयं ही मसालों को कूट कर बाजार में बेचते थे.  Mahashay Dharam Pal Gulati जी भारत – पाकिस्तान बंटवारे के दौरान भारत आ गये. उसके बाद उन्होंने अपने पिता की तरह ही इस व्यापार को आगे बढ़ाने का सोचा और अजमल खान रोड, करोल बाग में एक झोपड़पट्टी से मसाले बेचना शुरू किया.

साल 1959, कीर्ति नगर में इन्होने एक मसालों की फैक्ट्री लगाई. उसके बाद से ही इनका व्यापर बहुत तेज़ी से आगे बढ़ता चला गया. वर्तमान समय में बाहर देशों में इनकी 15 बड़ी फैक्ट्री चल रही है. इनके बनाये मसाले भारत देश में तो प्रसिद्ध हैं ही, दुसरे देशो में भी इनके मसाले बहुत पसंद किये जाते हैं.

MDH कितनी तरह के उत्पाद बनाता है? (MDH All Masala List)

नीचे मैंने आपको MDH के उत्पादों की फुल लिस्ट शेयर की है. जो की भविष्य में घट-बढ़ सकते हैं.

  • Kesar
  • Amchoor Powder
  • Biryani Masala
  • Black Pepper
  • Butter Chicken
  • Chana Masala
  • Chicken Masala
  • Chunky Chat Masala
  • Chutney Podina Masala
  • Curry Powder
  • Dahi Vada Raita
  • Dal Makhani Masala
  • MDH Dant Manjan
  • Deggi Mirch
  • Dhania Powder
  • Fish Masala
  • Garam Masala 
  • Haldi Powder
  • Havan Samagri
  • Jaljeera
  • Jeera Powder
  • Kashmiri Mirch Powder
  • Kasoori Methi 
  • KitchenKing
  • Lal Mirch
  • Meat Masala
  • PaniPuri
  • PavBhaji Masala
  • Rajma Masala
  • Sambhar Masala
  • Shahi Paneer
  • MDH T-Plus
  • Tandoori Chicken Masala
  • Tavafry Bharwan Sabzi Masala 
  • WhitePepper

MDH की अन्य फुल फॉर्म

MDH full form in Safety – Minimum Descent Height 

MDH full form in Railway – MANDHAR

MDH full form in Hospital – Management and Development for Health, Medicare Dependent Hospital

MDH से सम्बंधित सवाल जवाब (FAQs)
एमडीएच का मालिक कौन है?

एमडीएच कंपनी के मालिक धर्मपाल गुलाटी थे. 3 दिसम्बर, 2020 को दिल की धड़कन रुकने की वजह से इनकी मृत्यु हो गयी.

धर्मपाल गुलाटी के कितने बच्चे हैं?

धर्मपाल गुलाटी की 6 बेटियां हैं.

धर्मपाल गुलाटी का जन्म कब हुआ था?

धर्मपाल गुलाटी का जन्म 27 मार्च, 1923 को पाकिस्तान में हुआ था.

निष्कर्ष – MDH Meaning in Hindi

दोस्तों, इस पोस्ट में मैंने MDH full form in Hindi, Full form of MDH in Hindi, MDH masala full form क्या होता है, Who is owner of MDH, एमडीएच मसाले के मालिक कौन है इसकी सम्पूर्ण जानकारी शेयर की है. पोस्ट से जुड़ा आपका कोई सवाल या फिर सुझाव है तो कमेंट में जरुर बताएं. पोस्ट को सोशल मीडिया पर शेयर करना ना भूलें.

आगे भी हम ऐसी जानकारी शेयर करते रहेंगे. लेटेस्ट अपडेट के लिए आप मुझे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं.

स्वस्थ रहें, खुश रहें!!!

ये भी पढ़ें:-

2 thoughts on “MDH Full Form in Hindi | एमडीएच का फुल फॉर्म और मतलब क्या है?”

Leave a Comment