आपने FMCG शब्द कहीं न कहीं सुना है और आप इसके बारे में जानना चाहते है तभी यहाँ तक आये हैं. इस पोस्ट में मैं आपको FMCG full form in Hindi, FMCG ki full form क्या है, FMCG क्या होता है इसकी पूरी जानकारी दूंगी.
Top FMCG कंपनियां कौन सी है और FMCG shares में इन्वेस्ट करना सेफ है या नहीं इसके बारे में भी आगे बात करेंगे पोस्ट को लास्ट तक पढ़ें.
FMCG Full Form in Hindi (एफएमसीजी का फुल फॉर्म क्या है?)
FMCG का फुल फॉर्म Fast Moving Consumer Goods है. हिंदी भाषा में इसको तेजी से बिकने वाली उपभोक्ता वस्तुए कहते हैं. FMCG ऐसे उत्पाद होते हैं जो मार्किट में बहुत जल्दी बिक जाते हैं, इनका मूल्य भी कम होता है जैसे की दूध, ब्रेड,फल, सब्जियां, जूस, साबुन, शैम्पू, वाशिंग पॉवडर, टॉयलेट पेपर, सोडा, टूथपेस्ट, सौंदर्य प्रसाधन इत्यादि.
FMCG full form in English – Fast Moving Consumer Goods
FMCG Full form in Hindi – फ़ास्ट मूविंग कंस्यूमर गुड्स
एफएमसीजी का मतलब क्या है? (FMCG Meaning in Hindi)
जैसा की मैंने आपको बताया FMCG तेज़ी से बिकने वाले उत्पाद होते हैं. एफएमसीजी की मांग बहुत ज्यादा होती है इसलिए ये कम समय में बिक जाते हैं. इस तरह के उत्पादों की स्मॉल शेल्फ लाइफ होती है. इन उत्पादों की मांग तो ज्यादा होती है लेकिन लाभ में इनका मार्जिन कम होता है.
एफएमसीजी उत्पाद का इस्तेमाल हर घर में रोजाना होता है ये ऐसे उत्पाद होते हैं. जो की किराने की दूकान, स्टैंड, सुपरमार्केट, आउटलेट पर आसानी से मिल जाते हैं.
एफएमसीजी का बड़ा बाज़ार – FMCG Sector
FMCG उत्पादों की मार्किट बहुत बड़े लेवल की है, क्योंकि ये ऐसे उत्पाद है जिनकी मांग बहुत ज्यादा है दूध, ब्रेड, साबुन, शैम्पू, जूस हम रोजाना खरीदते है क्योंकि हमारी रोजमर्रा की ज़िन्दगी इनसे चलती है. लेकिन टीवी, फ्रिज, ऐ.सी 9-10 साल में एक बार खरीदे जाते हैं.
Top 10 भारतीय एफएमसीजी ब्रांड (FMCG Companies in India)
- Amul
- Nestle India
- Hindustan Unilever (HUL)
- ITC Limited
- Dabur India
- Britannia Industries Ltd
- Marico
- Parle Agro
- Pidilite Industries Limited
- Godrej Consumer Products Limited
विश्व की 10 सबसे बड़ी एफएमसीजी कम्पनी (Top 10 FMCG Company in World)
- Nestle
- PepsiCo
- L’Oréal
- Unilever
- Danone
- JBS S.A.
- Procter & Gamble Company
- British American Tobacco
- The Coca-Cola Company
- Philip Morris International
क्या FMCG में निवेश करना सुरक्षित है?
FMCG उत्पादों के shares में इन्वेस्ट करना सुरक्षित माना जाता है, क्योंकि एफएमसीजी उत्पादों का मार्किट बहुत बड़ा है. एफएमसीजी उत्पाद के शेयर कम वृद्धि करने वाले होते हैं लेकिन इनका Margin, Return स्थिर होता है और FMCG में किया गया निवेश आमतौर पर सुरक्षित माना जाता है.
FMCG निवेश सुरक्षित क्यों है?
जैसा की आप सबको पता ही है भारत और दुसरे देशो में कोरोना की वजह से काफी लम्बे समय का lockdown चला है, और ऐसे में कितने लोगो ने TV, Fridge, Washing Machine खरीदा होगा. बहुत ही कम लोग होंगे. लेकिन दूध, ब्रेड, साबुन, शैम्पू, आटा, चीनी, सब्जियाँ और फल या जो भी खाने पीने की चीज़े हैं वह सभी लोगो ने खरीदी हैं क्योंकि इनके बिना किसी का गुजारा नहीं चल सकता.
अब आप अनुमान लगा ही सकते हैं. एफएमसीजी उत्पाद में निवेश करना सुरक्षित क्यों हैं. चाहे मंदी आये या फिर किसी तरह की आपदा लेकिन इन उत्पादों को निरंतर खरीदा जाता है और आगे भी खरीदा जायेगा.
निष्कर्ष – What is FMCG in Hindi
दोस्तों, इस पोस्ट में मैंने आपको FMCG full form in Hindi, fmcg ka full form क्या होता है, FMCG फुल फॉर्म क्या है, FMCG full form in Stock market की जानकारी डिटेल में दी है.
पोस्ट हेल्पफुल लगी तो सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें और ऐसे ही अपना सपोर्ट देते रहें.
ऐसी जानकारी के लिए आप हमारा Facebook Page भी follow कर सकते हैं.
स्वस्थ रहें, खुश रहें!!!
ये भी पढ़ें:-