NOC Full Form in Hindi | एनओसी का फुल फॉर्म क्या होता है?

दोस्तों, आज इस पोस्ट में हम NOC क्या होता है, NOC full form in Hindi क्या है डिटेल से समझेंगे. पूरी जानकारी के लिए पोस्ट को अंत तक पढ़ें. जिससे आपको भी एनओसी क्यों और कब बनायीं जाती है इसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त हो सके.

NOC Full Form in Hindi (What is the Full Form of NOC)

NOC full form in Hindi

NOC का फुल फॉर्म “No objection Certificate” है. हिंदी में इसे एनओसी कहते है जिसका मतलब “अनापत्ति प्रमाण पत्र” है. एनओसी एक तरह का कानूनी प्रमाण पत्र होता है. जिसे किसी संस्था या फिर संघठन द्वारा किसी विशेष मामले में किसी व्यक्ति द्वारा जारी किया जाता है जो की कानूनी रूप से प्रमाणित होता है.

एनओसी तब जारी किया जाता है जब किसी स्थान विशेष के व्यक्ति को आपसे किसी तरह की कोई समस्या होती है. No Objection Certificate (NOC) आप कई तरह के मामलो में जारी कर सकते हैं जैसे की स्कूल-कॉलेज, बाईक, वीजा, पासपोर्ट, लोन लेते समय या फिर जमीन से जुडे़ किसी तरह के विवादी मामलों में भी NOC बनवाई जा सकती है.

NOC full form in English:- No Objection Certificate

NOC full form in Hindi:- अनापत्ति प्रमाण पत्र

एनओसी (NOC) का मतलब क्या होता है?

एनओसी एक लीगल सर्टिफिकेट होता है, जिसका इस्तेमाल भविष्य में जरूरत पड़ने पर कानूनी मामलो या फिर अदालत से जुड़े फैसलों के विरोध में किया जा सकता है. NOC ऐसे मामलो में बनवाया जाता है जब किसी व्यक्ति को आपसे किसी मामले को लेकर कोई समस्या होती है या फिर भविष्य में हो सकती है.

उदाहरण से समझते हैं:-

मान लीजिये कोई व्यक्ति किराये पर रहता है, और वह घर खाली करने से पहले मकान मालिक का पूरा किराया चूका देते है. अब ऐसे मामले में किरायेदार NOC बनवा सकता है. NOC पर लिखा होगा उसने मकान मालिक को पूरा किराया चूका दिया है. जिससे मकान मालिक आपसे अधिक किराया नहीं ले सकता, और अगर वह ऐसा करता है तो आप उस समय NOC का उपयोग कर सकते हैं.

NOC कब और क्यों बनवाई जाती है?

जैसा की मैंने ऊपर बताया NOC किसी व्यक्ति विशेष से कोई समस्या होने पर बनवाई जाती है. जिसका उपयोग आप कानूनी तौर पर कर सकते हैं. जिससे भविष्य में आपको किसी समस्या का सामना न करना पड़े.

NOC के अन्य फुल फॉर्म

NOC Full form in Banking/Medical No Objection Certificate
NOC Meaning in Memes Not Original Content
NOC full form in Telecom Network Operations Center
NOC full form in Canada National Occupation Classification

निष्कर्ष

दोस्तों, इस पोस्ट में मैंने आपको NOC ka full form क्या है, NOC full form Hindi क्या होता है, एनओसी कब और क्यों बनवायी जाती है इसकी सम्पूर्ण जानकारी दी है. पोस्ट पसंद आयी हो तो सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें. पोस्ट से जुड़ा कोई सवाल या फिर सुझाव है तो कमेंट में जरुर बतायें.

आगे भी हम ऐसी जानकारी शेयर करते रहेंगे. लेटेस्ट अपडेट के लिए आप मुझे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं.

स्वस्थ रहें, खुश रहें!!!

ये भी पढ़ें:-

Nargis Praveen

Mai ek Blogger hu! Logo ki online help karne ke liye maine ye blog banaya hai. Jisse mai apna experience aur knowledge logo ke sath share kar saku aur aap bhi kuch naya seekh paaye.

Leave a Comment