Signal App Kya Hai in Hindi – दोस्तों, जैसा की आप सभी लोग जानते हैं, हाल ही में WhatsApp की privacy policy में बदलाव होने के चलते Signal का नाम बहुत ही ज्यादा सुनने में आ रहा है.
आखिर क्या है ये Signal और इसे WhatsApp का alternative क्यों कहा जा रहा है.
इस पोस्ट में हम डिटेल में Signal App के बारे में जानेंगे. Signal App kya hai (What is Signal App), Signal App kis desh ka hai, Signal Messenger App safe hai ya nahi, Signal App par account kaise banaye, Signal App use kaise kare इत्यादि.
तो चलिए फिर शुरू करते हैं.
Signal App Kya Hai (What is Signal App in Hindi?)

Signal App एक encrypted messaging service है. जिसके द्वारा आप अपनी privacy को secure रख कर किसी के साथ भी chat, voice/video call कर सकते हैं. इसके अलावा group भी बना सकते हैं.
इस App को Signal Technology Foundation और Signal Messenger LLC द्वारा विकसित किया गया है. ये बिलकुल WhatsApp और Telegram की तरह ही है. Signal App काफी समय से मार्किट में है. लेकिन हाल फ़िलहाल में WhatsApp की नयी privacy policy की वजह से इसका नाम काफी ज्यादा चर्चा में है.
आज ऐसा ही कोई इन्सान होगा जो स्मार्ट फ़ोन का इस्तेमाल ना कर रहा हो, और उसके फ़ोन में WhatsApp ना हो. Market में बहुत से messaging app आये और गए. लेकिन WhatsApp की जगह कोई नहीं ले पाया. आज भी सिर्फ Signal का नाम WhatsApp privacy policy change होने की वजह से लिया जा रहा है.
वैसे तो Play store पर बहुत से Messaging app पहले से उपलब्ध हैं. जिसमे कुछ नामी ग्रामी App भी शामिल हैं. इन सबके होते हुए भी signal जैसे नए messaging app का नाम इतना चर्चा का विषय क्यों बना हुआ है. इसके पीछे क्या वजह है?
आगे पोस्ट में हम यही जानेंगे Signal App owner कौन है, और Signal App kaha ki company hai, Signal vs WhatsApp vs Telegram.
सिग्नल App Founder कौन है?
Signal messenger app को Moxie Marlinspike और Brian Acton द्वारा 2018 में बनाया गया था. जिसमे से Brian Acton WhatsApp के co-founder भी रह चुके हैं.
ये भी पढ़ें:-
Signal App Kis Desh Ka Hai?
सिग्नल अप्प California,अमेरिका का है, Signal App private messenger app है जिसमे आपकी Chat, Groups, Voice/Video Call एकदम सुरक्षित हैं यानी end to end encrypted है.
अगर आपको नहीं पता end to end encryption क्या होता है. तो आपको बता दें इसका मतलब है ये Platform आपकी Chat, Media को access नहीं कर सकता और ना ही ये अपने server पर इसको store करके रखता है.
Signal Messenger App Safe है या नहीं?
जैसे की मैंने अभी आपको बताया ये एक End to End Encrypted messenger app है. तो इसका सीधा सा मतलब है ये एकदम safe है. यहाँ आपकी Privacy एकदम सुरक्षित है आपके द्वारा की जा रही chat, किसी भी तरह की भेजी जा रही वीडियो, फोटो को कोई नहीं देख सकता.
Note:- लेकिन इसका मतलब ये नहीं है इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल आप किसी गलत मकसद के लिए करें. क्योंकि ऐसा करना आपको खतरे में डाल सकता है.
ये भी पढ़ें:-
Signal VS WhatsApp VS Telegram

तीनो ही Messenger Service App हैं. लेकिन WhatsApp की privacy policy के एकदम बदलने से सोशल मीडिया और न्यूज़ में तीनो Apps Signal vs WhatsApp vs Telegram को लेकर खूब चर्चा हो रही है. लोगो के बीच बहुत ही बड़ी confusion है कौन सा messenger app secure है. और privacy को ध्यान में रखते हुए कौन सा App इस्तेमाल करना सही है.
मैं यहाँ तीनो ही Apps के बारे में आपको विस्तार में बताउंगी, जिससे आपको Signal vs WhatsApp vs Telegram के बारे में सही से पता लग जाए. और आप अपनी जरुरत के हिसाब और privacy को ध्यान में रखते हुए इन Messenger Apps का इस्तेमाल कर सकें.
WhatsApp:-
Messenger App की बात करें तो सबके दिमाग में सबसे पहला नाम WhatsApp का ही आता है. क्योंकि WhatsApp एक ऐसा app है जिसमे एक मैसेंजर App के सारे features उपलब्ध है. यहाँ आप Chat, Voice, Video call, Stories, Groups के ज़रिये लोगो तक अपनी बात पहुंचा सकते हैं.
एक बेहतेरिन और popular app होने के बाद भी इसकी कुछ ख़ामियाँ हैं, जैसे की आप WhatsApp ग्रुप बनाकर केवल 256 लोगो को ही उसमे जोड़ सकते हैं. वीडियो कॉल एक बार में maximum 8 लोगो के साथ कर सकते हैं, और मीडिया/डाक्यूमेंट्स शेयर करने की भी कुछ limitations हैं. इस टाइम सबसे बड़ी खामी इसकी privacy policy बदलने को माना जा रहा है.
Signal:-
आज कल चर्चा में रहना वाला Signal app एक बेहतेरिन messenger app है. जहाँ आपको end to end encryption के साथ chat, audio, video call करने की सुविधा मिलती है. यहाँ आप 150 लोगो के साथ Group Video Call भी कर सकते हैं.
Signal App का एक लाजवाब feature है Note To Self यहाँ आप खुद को मैसेज भेज सकते हैं.?
Telegram:-
Telegram app दुसरे messenger apps से थोडा अलग है. यहाँ आपको एक से बढ़कर एक features मिलते हैं. WhatsApp की तरह यहाँ भी आप Individual chat और Group Chat कर सकते हैं.
Telegram Group बनाकर आप उसमे 2 लाख लोगो को जोड़ सकते हैं. टेलीग्राम के द्वारा आप 1.5GB तक Files को भेज सकते हैं. इसके अलावा आप Telegram पर चैनल भी create कर सकते हैं. यहाँ आपको secret chat का आप्शन मिलता है यह App सुरक्षित है.
ये भी पढ़ें:-
Signal Messenger App Ki Tagline Kya Hai
Privacy को सुरक्षित रूप से बनाये रखने के लिए Signal App की Tagline है “Say Hello to Privacy”. यानी के गोपनीयता को नमस्ते कहें.
Signal App Features in Hindi
Signal Messenger App के बहुत से Features हैं जिनके बारे में मैंने नीचे बताया है:-
- सिग्नल App के द्वारा आप chatting, voice, video calling कर सकते हैं. बिलकुल WhatsApp की तरह.
- यहाँ आप Group बनाकर उसमे 150 लोगो को जोड़ सकते हैं.
- Signal App में आपको एक बहुत ही बढ़िया Feature मिलता है. यहाँ आप Group में किसी को भी उसकी permission के बिना add नहीं कर सकते. जिस भी person को आप ग्रुप में जोड़ना चाहते हैं उसके लिए उसके पास पहले एक notification जाता है. Accept और Reject करना आपके हाथ में रहता है. ये Feature WhatsApp में अभी तक उपलब्ध नहीं है.
- Read Receipt Option के द्वारा आप Blue tick को On/Off कर सकते हैं. जिससे आपके मैसेज पढने के बाद भी सामने वाले को यही लगेगा आपने उसका मैसेज नहीं पढ़ा.
- Disappearing Message के द्वारा आप कभी भी अपनी chats को delete कर सकते हैं.
- Security PIN ये Feature आपको Signal account create करते टाइम मिलता है. जिसे set करने के बाद बिना Security PIN के आप या कोई भी आपके Signal App को नहीं चला सकता.
Signal App Download Kaise Kare?
सिग्नल Messenger App Download करना बहुत ही आसान है, दूसरे बाकी Apps की तरह आप इसे Play store से डाउनलोड कर सकते हैं. सिग्नल App का इस्तेमाल आप Android और iOS दोनों प्लेटफॉर्म पर कर सकते हैं.
Signal App Download For Android:-
Android पर Signal app डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करें.
- Google play store पर जायें.
- Signal टाइप करके सर्च करें.
- Install पर क्लिक करें.
Signal App Download For iOS:-
iOS पर Signal app डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करें.
- Apple App Store पर जायें
- Signal टाइप करके सर्च करें.
- Get पर क्लिक करें.
ये भी पढ़ें:-
Signal App Par Account Kaise Banaye?
Signal App पर अकाउंट बनाने के लिए आपको इसे सबसे पहले डाउनलोड करके install करना होगा. जैसे नीचे स्क्रीन शॉट में दिखाया गया है. इसके बाद इसे open करें. अब बाकी के steps मैंने नीचे बताये हैं.

- Step 1:- सिग्नल App ओपन करते ही आपको नीचे दिए गए स्क्रीन शॉट की तरह interface दिखेगा. यहाँ आपको Terms & Privacy policy दी गयी हैं. आपको “Continue” पर क्लिक करना है.

- Step 2:- Continue पर क्लिक करने के बाद आपसे आपके Contacts और Media को access करने की permission मांगी जाएगी. अगर आप permission देना कहते हैं तो “Continue” पर click करें अन्यथा “Not Now” पर.

- Step 3:- अब आपसे Country और Phone number माँगा जायेगा. Country by default सेल्क्ट रहेगी. अगर नहीं होती तब India सेलेक्ट करें. और जो नंबर signal app चलाने के लिए इस्तेमाल करना चाहते हैं वो enter करके “Next” पर क्लिक करें.

- Step 4:- अब आपके नंबर पर एक 6 Digit का OTP आएगा जो automatic fill हो जायेगा. नहीं होता तो खुद से OTP code enter करें.

- Step 5:- OTP enter करने के बाद “Profile” setup करने के लिए कहा जायेगा. अपना First और Last name enter करें.

- Step 6:- अब आपसे “Security PIN enter” करने के लिए कहा जायेगा. Strong PIN enter करके PIN को confirm करके Next पर क्लिक करें. जिससे आपके फ़ोन में केवल आप ही Signal App को access कर सकें.

- Step 7:- अब आपके सामने Signal App का होम पेज आ जायेगा. यहाँ से आप अपने contacts से chatting, voice और video calling कर सकते हैं.
चलिए आगे जानते है Signal Messenger App का इस्तेमाल करके आप कैसे chatting, Voice और video calling कर सकते हैं.
Signal App Use Kaise Kare? (How To Use Signal App?)
नीचे मैंने डिटेल में बताया है Signal app का इस्तेमाल कैसे करना है.
सिग्नल App से मैसेज कैसे भेजें:-
सिग्नल app से मैसेज भेजने के लिए आपको सबसे पहले “Pencil icon” पर क्लिक करना है. आपने अगर Signal app को अपने contacts access करने की permission दी है. तो आपके सामने आपके सभी contacts आ जायेंगे जो सिग्नल का इस्तेमाल कर रहें होंगे. आपको contact पर क्लिक करना है और आप chatting करना शुरू कर सकते हैं.
अगर आप ऐसे person से चैटिंग करना चाहते हैं जिसका नंबर आपने save नहीं किया और वो signal पर है. तो आप उसका नंबर save करके उससे chat कर सकते हैं.
Signal App से Voice/Video कॉल कैसे करें:-
सिग्नल app से voice /video calling करना WhatsApp जैसा ही है. आपको सबसे पहले contact पर जाना है जिसको आप कॉल करना चाहते हैं. उसके बाद वीडियो आइकॉन पर क्लिक करके वीडियो कॉल और फ़ोन के आइकॉन पर क्लिक करके voice कॉल कर सकते हैं.
सिग्नल App से Media Files कैसे Share करें:-
सिग्नल पर किसी भी तरह का मीडिया फाइल शेयर करने के लिए Typing वाली जगह के साथ में बने “+” आइकॉन पर क्लिक करें. अब आप जिस भी तरह का मीडिया फाइल शेयर करना चाहते है उसे सेलेक्ट करके सेंड कर दें.

Signal App Par Group Kaise Banaye?
Signal messenger app पर group बनाने के लिए होम पेज पर right side उप्पर की तरफ दिए गए “3 Dots” पर क्लिक करें. अब आपके सामने “New Group” का आप्शन आ जायेगा. इस पर क्लिक करके WhatsApp की तरह ही ग्रुप बना सकते हैं. याद रहे सिग्नल पर आप 150 लोगो का ग्रुप बनाकर chat कर सकते हैं.
Conclusion
दोस्तों, उम्मीद करती हूँ आपको Signal App से जुडी जानकारी पसंद आई होगी. और आपको अच्छे से समझ आ गया होगा What is Signal App (Signal App kya hai in Hindi).
पोस्ट से जुड़ा आपका कोई भी सवाल है या आप कुछ पूछना चाहते हैं तो कमेंट करके जरुर बतायें.
ब्लॉग के लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए हमे फेसबुक पर जरुर फॉलो करें.
स्वस्थ रहें, खुश रहें !!!
ये भी पढ़ें:-