PAN Card को Aadhar Card से लिंक कैसे करे? (2024)

पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करना जरुरी हो गया है. आज इस पोस्ट में मैं आपको Pan card ko Aadhar card se kaise link kare इसकी पूरी जानकारी दूंगी. पैन कार्ड को आधार से लिंक कैसे करे इसके लिए मैंने यहाँ बिलकुल आसान तरीका बताया है. जिसका उपयोग करके आप आसानी से आधार कार्ड से पैन कार्ड को लिंक कर सकते हैं.

पैन कार्ड का उपयोग वित्तीय लेन देन के लिए किया जाता है. भारत सरकार के कानून अनुसार अब पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करना अनिवार्य हो गया है. अगर कोई व्यक्ति जिसका पैन कार्ड बना हुआ है लेकिन आधार कार्ड से लिंक नहीं है, तो उसका Pan card Aadhaar card link last date के बाद किसी काम का नहीं रहेगा. इसलिए लास्ट डेट से पहले अपने पैन कार्ड को आधार कार्ड से अवश्य जोड़ें.

PAN Card को आधार कार्ड से लिंक करना क्यों जरुरी है?

Apne Pan card ko Aadhar se kaise link kare

अपने Pan card को Aadhar से कैसे link करें ये जानने से पहले आपका ये जानना जरुरी है आखिर दोनों को एक दुसरे के साथ लिंक करना क्यों जरुरी है. आपको बता दें इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने कुछ समय पहला कहा था, अगर कोई व्यक्ति जिसका पैन कार्ड बना हुआ है. यानी की वह पैन कार्ड होल्डर है और अपने पैन को आधार से लिंक नहीं कराता है तो, उसके पैन को निष्क्रिय (Inactive) घोषित कर दिया जाएगा. इसके बाद वह व्यक्ति वित्तीय लेनदेन में पैन का उपयोग नहीं कर पायेगा. इसलिए पैन कार्ड को आधार से लिंक करना अनिवार्य हो गया है.

Pan Card Ko Aadhar Card Se Link Kaise Kare

पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करना बहुत ही आसान काम है. घर बैठे आप आराम से ऑनलाइन Pan card को Aadhar card से link कर सकते हैं. Pan Card का फुल फॉर्म “Permanent Account Number” होता है. हिंदी में इसे स्थायी खाता संख्या कहते हैं. ये Financial लेन देन के समय पहचान पत्र का कार्य करता है. ITR (Income Tax Return) फाइल करने के लिए पैन कार्ड एक बहुत जूरी दस्तावेज है. इसके बिना आप इनकम टैक्स रिटर्न फाइल नहीं कर सकते.

Pan card ko Aadhar se Link kaise kare in Hindi

पैन कार्ड को आधार कार्ड से जोड़ने के लिए आपको इनकम टैक्स की वेबसाइट पर जाना होगा. नीचे मैंने आपको सभी स्टेप्स बताये हैं:-

Pan Aadhar Link Online Process

  • Step 1. सबसे पहले आपको इनकम टैक्स की वेबसाइट https://www.incometaxindiaefiling.gov.in/home पर जाना हैं. यह पैन कार्ड आधार कार्ड लिंक करने का वेबसाइट है.
  • Step 2. इसके बाद आपको नीचे दिए गए “Our Services” वाले सेक्शन में दुसरे विकल्प Link Aadhar पर क्लिक करना है.
Pan card ko Aadhar se link kaise karen
  • Step 3. लिंक खुलते ही आपको उसमें अपना पैन, आधार नंबर, आधार पर लिखा नाम, मोबाइल नंबर दर्ज करना है.
Pan card ko Aadhar se link kaise karen
  • Step 4. आधार कार्ड पर सिर्फ जन्म का साल (Birth Year) लिखा होने पर चेक बॉक्स टिक करें अन्यथा ऐसी छोड़ दें.
  • Step 5. इसके बाद “I agree to validate my Aadhaar details” के सामने चेक बॉक्स पर क्लिक करके लिंक आधार पर क्लिक कर दें.
  • Step 6. अब आपके रजिस्टर्ड नंबर पर वेरिफिकेशन पूरा करने के लिए एक OTP आयेगा. OTP भरकर “Validate” पर क्लिक करें.
  • Step 7. अब आपके पास एक Notification आयेगा की आधार – पैन लिंकिंग के लिए UIDAI को आगे रिक्वेस्ट भेज दी गयी है. आपको “OK” पर क्लिक करना है.

इस तरह आप ऑनलाइन Pan card mein Aadhar card link कर सकते हैं. इसके बाद अगला स्टेप आपको चेक करना है आपका पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक हुआ है या नही. इसके लिए नीचे मैंने सभी स्टेप्स बताये हैं.

Aadhar Card Pan Card Link Status Kaise Check Kare 

जब आप एक बार ऊपर बताई गयी प्रक्रिया पूरी कर लेते हैं, उसके बाद कुछ समय इंतज़ार करें. उसके बाद नीचे बताये गए स्टेप्स को सही तरीके से फॉलो करें.

  • Step 1. इनकम टैक्स की वेबसाइट पर जायें.
  • Step 2. इसके बाद नीचे दिए गए “Our Services” वाले सेक्शन में तीसरे विकल्प Link Aadhar Status पर क्लिक करें.
Aadhar Card Pan Card Link Status Kaise Check Kare
  • Step 3. अब आपको अपना PAN और Aadhar नंबर डालकर “View Link Aadhaar Status” पर क्लिक करना है.
  • Step 4. अब आपका Status आपको मिल जायेगा. 

अगर आपका स्टेटस Mismatch इनफार्मेशन दिखाता है, तो आपको अपने Aadhar और Pan card की डिटेल्स चेक करनी है. दोनों में आपका नाम, जन्म तिथि एक जैसी ही होना चाहिए. अगर कुछ भी अलग है तो सबसे पहले आपको उस डिटेल को अपडेट करवाना होगा. फिर आप दुबारा आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक करने के लिए वेबसाइट पर जाकर Same प्रक्रिया को फॉलो कर सकते हैं.

Note:- अगर आपके पैन कार्ड और आधार कार्ड की डिटेल्स एक जैसी हैं तब भी Mismatch की दिक्कत आ रही है, तो आप इनकम टैक्स की वेबसाइट पर जाकर चैट के द्वारा इनके कस्टमर केयर से बात कर सकते हैं. या फिर डायरेक्ट वेबसाइट पर दिए गए नंबर पर कॉल करके भी पूछताछ कर सकते हैं.

Pan card को Aadhaar card से लिंक ना कराने के नुकसान

  • पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक ना करने पर आपका Pan card Inactive कर दिया जायेगा. 
  • पैन कार्ड की मदद से Income Tax Department को Taxpayer के साथ सभी लेनदेन को पूरा करने में मदद मिलती है. जिसमें Tax Payment, TDS आदि शामिल है. पैन Inactive होने पर इन सभी कार्यों पर प्रभाव पड़ेगा.
  • बैंक खाता खुलवाते समय, एक सीमा के बाद बैंकिंग लेनदेन, निवेश से जुड़े सभी तरह के ट्रांजेक्शन के लिये पैन कार्ड की जरुरत होती है. पैन कार्ड inactive होने पर आप ऐसे ट्रांजेक्शन पुरे नहीं कर पाएंगे. जिससे आपको आर्थिक नुकसान भी हो सकता है.
  • Pan card निष्क्रिय होने पर बैंक दोगुना TDS काट सकता है. 
  • पैन कार्ड और आधार कार्ड को लिंक नहीं करवाया तो आप आपने बैंक खाते में 50,000/- से ऊपर की धनराशी नहीं रख पायेंगे. अथवा आपको जुरमाना भी भुगतना पड़ सकता है.

Pan card Aadhaar Card Link से जुड़े FAQs
पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने की वेबसाइट कौनसी है?

पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने के लिए आप इनकम टैक्स की वेबसाइट https://www.incometaxindiaefiling.gov.in/home पर जा सकते हैं.

पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने की लास्ट डेट क्या है?

पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने की लास्ट डेट 30 जून 2023 थी.

निष्कर्ष

दोस्तों, इस पोस्ट में मैंने आपको Pan card aur Aadhar card ko kaise link kare इसकी सम्पूर्ण जानकारी दी है. और ये भी बताया है आप अपना Aadhar Card Pan Card Link Status कैसे Check कर सकते हैं. पोस्ट पसंद आई तो सोशल मीडिया पर दोस्त और रिश्तेदारों के साथ शेयर करके उन्हें भी इस बारे में जरुर बताये. जिससे वह भी भारी नुकसान होने से बच सकें.

आगे भी हम ऐसी जानकारी शेयर करते रहेंगे. लेटेस्ट अपडेट के लिए आप मुझे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं.

स्वस्थ रहें, खुश रहें!!!

ये भी पढ़ें:-

Nargis Praveen

Mai ek Blogger hu! Logo ki online help karne ke liye maine ye blog banaya hai. Jisse mai apna experience aur knowledge logo ke sath share kar saku aur aap bhi kuch naya seekh paaye.

Leave a Comment