SSLC Full Form in Hindi | एसएसएलसी का फुल फॉर्म क्या है?

दोस्तों, कुछ दिन पहले मैंने आपको ये तो बता दिया School full form क्या है, आज स्कूल से सम्बंधित शब्द SSLC के बारे में जानेंगे SSLC full form in Hindi, SSLC full form in school, SSLC ka matlab क्या होता है.

तो चलिए आगे एसएसएलसी के बारे में डिटेल में जानते हैं.

SSLC Full Form in Hindi (एसएसएलसी का मतलब क्या है?)

SSLC full form in Hindi

SSLC का फुल फॉर्म “Secondary School Leaving Certificate” होता है. इसे हिंदी भाषा में “माध्यमिक विद्यालय छोड़ने का प्रमाण पत्र” कहते है.

  • S – SECONDARY
  • S – SCHOOL
  • L – LEAVING
  • C – CERTIFICATE

SSLC full form in English – Secondary School Leaving Certificate

SSLC full form in Hindi – माध्यमिक विद्यालय छोड़ने का प्रमाण पत्र

SSLC क्या है? (SSLC Certificate Means in Hindi)

SSLC एक जरुरी दस्तावेज है जो की दसवी पास करने के बाद स्कूल द्वारा छात्र को दिया जाता है. एसएसएलसी की फुल फॉर्म माध्यमिक विद्यालय छोड़ने का प्रमाण पत्र” होती है. अगर आप किसी स्कूल में दसवी कक्षा तक पढाई करते हैं और उसके बाद बारहवी किसी दुसरे स्कूल से करना चाहते हैं तो आपके पास SSLC (Secondary School Leaving Certificate) होना आवश्यक है.

आप SSLC को जन्म प्रमाण पत्र के तौर पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इस दस्तावेज का इस्तेमाल बहुत सी जगहों पर किया जा सकता है.

  • Higher Secondary school में दाखिला लेते समय.
  • Date of Birth सर्टिफिकेट की जगह.
  • Government Identity proof जैसे की आधार कार्ड, पहचान पत्र, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस इत्यादि बनवाते समय.
  • सरकार द्वारा प्रदान की जा रही scholarships या फिर schemes का अप्लाई करते समय.
  • जॉब के समय.

SSLC क्यों जरुरी है?

एसएसएलसी से पता लगता है आप दसवी पास हैं, और इसके बाद आप बहुत सी चीजों के लिए योग्य हो जाते हैं. जिनके बारे में मैंने ऊपर बताया है. आप दसवी पास हैं भी या नहीं SSLC इसका सीधा सबूत होता है. किसी कम्पनी में जॉब पर या फिर किसी कोर्स के लिए भी कई जगह पर SSLC माँगा जाता है. 

SSC and SSLC Full Form क्या है (What is SSLC and SSC in Hindi?)

SSC और SSLC में सिर्फ L का फर्क है. SSC का फुल फॉर्म Secondary School Certificate होता है. जबकि SSLC का फुल फॉर्म Secondary School Leaving Certificate है. आपको इसके पूरे नाम से ही पता लग गया होगा दोनों का मतलब same है.

कुछ जगाहों पर SSLC की जगह SSC शब्द का इस्तेमाल किया जाता है. लेकिन दोनों का अर्थ एक ही होता है.

दूसरी भाषा में SSLC की फुल फॉर्म

SSLC full form in Kannada/Karnatakaಸೆಕೆಂಡರಿ ಸ್ಕೂಲ್ ಲೀವಿಂಗ್ ಸರ್ಟಿಫಿಕೇಟ್
SSLC Full form in Tamilமேல்நிலைப் பள்ளி விட்டுச் செல்லும் சான்றிதழ்
SSLC full form in Teluguసెకండరీ స్కూల్ లీవింగ్ సర్టిఫికేట్
SSLC full Form in Malayalamസെക്കൻഡറി സ്കൂൾ വിടുന്ന സർട്ടിഫിക്കറ്റ്
SSLC Full form in Marathiमाध्यमिक शाळा सोडल्याचा दाखला

एसएसएलसी से सम्बंधित सवाल जवाब (FAQS)

SSLC का पूरा नाम क्या है?

SSLC का पूरा नाम Secondary School Leaving Certificate है.

SSLC क्यों जरुरी होता है?

SSLC एक प्रमाणपत्र है जिससे पता लगता है की आप दसवी पास हैं, स्कूल बदलते समय SSLC की जरुरत पड़ती है.

निष्कर्ष – SSLC Meaning in Hindi

दोस्तों, इस पोस्ट में मैंने आपको SSLC full form in Hindi, SSLC ka full form, SSLC full form in Education, SSLC full form is 10th or 12th, SSLC full form in School क्या होता है डिटेल में बताया है. पोस्ट से जुड़ा कोई भी सवाल या सुझाव हो तो कमेंट करके जरुर बताये.

Leave a Comment