आज हम जानेंगे School full form in Hindi, School ka full form क्या है, स्कूल जिसकी याद बड़े होने के बाद सबको आती है, स्कूल एक ऐसी जगह है जिसमे पढ़ाई, आदर्श, शारीरिक, मानसिक गुणों का विकास होने के साथ बच्चे अपना बचपन जीते हैं.
सालो स्कूल में पढ़ने के बाद मरते दम तक इन सुनहरे पलो को याद किया जाता है. नयी पीड़ी को अपने स्कूल से जुड़े पल के बारे में बताया जाता है. लेकिन स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों और जो स्कूल पास कर चुके हैं उनमे से बहुत ही कम लोगो को School ka full form क्या है नहीं पता होता.
आज की पोस्ट में मैं आपको Full form of School, School full form name के बारे में जानकरी दूंगी.
School Full Form in Hindi (स्कूल का पूरा नाम क्या है?)
School full form in English
S = Sincerity
C = Capacity
H = Honesty
O = Orderliness
O = Obedience &
L = Learning
School full form in Hindi
S = सचाई
C = क्षमता
H = ईमानदारी
O = सुव्यवस्था
O = आज्ञाकारी और
L = सीखना
School का फुल फॉर्म “Sincerity Capacity Honesty Orderliness Obedience and Learning” होता है, हिंदी में इसका अर्थ “ईमानदारी क्षमता ईमानदारी आदेश आज्ञाकारिता और सीखना” है. स्कूल एक ऐसी जगह है जहाँ छोटे से लेकर बड़े बच्चो को शिक्षा प्रदान की जाती है और समाज में इमानदारी से रहना सिखाया जाता है.
School क्या है (What is School in Hindi)
स्कूल एक शैक्षणिक संस्थान है. जहाँ बच्चो को शिक्षा प्रदान की जाती है और उनकी क्षमता को बढाने में मदद की जाती है. जिससे भविष्य में वह देश का नाम रौशन कर सकें और अपना जीवन सही तरीके से सही दिशा में लगा सकें.
स्कूल में शिक्षा ग्रहण करने के अलावा बच्चे अपना बचपन जीते हैं. भविष्य में स्कूल पास करने के बाद स्कूल की यादो को याद करते हैं.
School जाना क्यों जरुरी है?
हर इंसान के लिए शिक्षा ग्रहण करना बेहद जरुरी है. शिक्षा आपको ऐसे शिखर पर पहुंचा सकती है जिसकी आप कामना करते हैं. बच्चो का दिमाग एक खाली मेमोरी कार्ड की तरह होता हैं उनके दिमाग में जैसी शिक्षा डाली जाएगी वैसा वो बनेंगे और स्कूल एक ऐसी जगह है जहाँ बच्चो को उनके बेहतर भविष्य के लिए तैयार किया जाता है. इसलिए हर बच्चे का स्कूल जाना बेहद जरुरी है.
अन्य भाषा में स्कूल के फुल फॉर्म
School full form in Urdu | اخلاص کی اہلیت ایمانداری ترتیب فرمانبرداری اور سیکھنا |
School full form in Tamil | நேர்மைத் திறன் நேர்மை ஒழுங்குமுறை கீழ்ப்படிதல் மற்றும் கற்றல் |
School full form in Odia | ଆନ୍ତରିକତା କ୍ଷମତା ସଚ୍ଚୋଟତା ଶୃଙ୍ଖଳା ଆଜ୍ଞା ଏବଂ ଶିକ୍ଷା | |
School full form in Punjabi | ਇਮਾਨਦਾਰੀ ਸਮਰੱਥਾ ਇਮਾਨਦਾਰੀ ਤਰਤੀਬ ਦੀ ਆਗਿਆਕਾਰੀ ਅਤੇ ਸਿੱਖਣ |
School full form in Kannada | ಪ್ರಾಮಾಣಿಕತೆ ಸಾಮರ್ಥ್ಯ ಪ್ರಾಮಾಣಿಕತೆ ಕ್ರಮಬದ್ಧತೆ ವಿಧೇಯತೆ ಮತ್ತು ಕಲಿಕೆ |
School full form in Marathi | प्रामाणिकपणा क्षमता प्रामाणिकपणा सुव्यवस्था आज्ञाधारकता आणि शिक्षण |
Schools full forms
DAV | Dayanand Anglo Vedic |
RPS | Rao Pahlad Singh |
SBOA | State Bank of India Officers’ Association Public School |
SNBP | Subhadra’s Nursery Bhosale Public International School |
LKG | Lower Kindergarten |
KV | Kendriya Vidyalaya Sangathan |
MPUP | Mandal Parishad Upper Primary |
स्कूल से सम्बंधित सवाल जवाब (FAQS)
स्कूल का पूरा नाम हिंदी में सिंसेरिटी, कैपेसिटी, ऑनेस्टी, ऑर्डरलिनेस, ओबेडिएंस एंड लर्निंग होता है.
स्कूल का क्या मतलब विद्यालय या फिर शिक्षालय होता है.
निष्कर्ष – School Meaning in Hindi
दोस्तों, इस पोस्ट में हमने आपको School full form in Hindi, School ka full form kya hai, स्कूल का फुल फॉर्म क्या होता है, (School ki full form), School full form in Education क्या है, इसकी सम्पूर्ण जानकारी शेयर की है. आशा करते हैं यह पोस्ट आपको पसंद आई होगी, पोस्ट पसंद आई तो सोशल मीडिया पर जरुर शेयर करें.
ऐसी जानकारी के लिए आप हमारा Facebook Page भी follow कर सकते हैं.
स्वस्थ रहें, खुश रहें!!!
ये भी पढ़ें:-
Amazing post
Thanks Dear.