MA Ka Full Form क्या है | MA कैसे और कहाँ से करें?

दोस्तों, इस पोस्ट में मैं आपको MA Ka Full Form क्या है, MA Kaise Kare से लेकर, एमए के बाद आप किस field में जॉब कर सकते हैं. सभी जानकारी detail में दूंगी. 

अगर आपने अभी कॉलेज पास किया है या आप स्कूल में हैं तो आपको ये पता होना जरूरी है आपको स्कूल या फिर कॉलेज के बाद क्या करना चाहिए.

MA के बारे में जानने से पहले आपको MA ki Ful form kya hai इसके बारे में पता होना चाहिए. तो चलिए आगे पोस्ट में एमए से जुडी सभी जानकारी के बारे में जानते हैं.

MA Ka Full Form Kya Hai? (M.A Degree Full Form)

M.A Ka Full Form Kya Hai

आप में से बहुत से लोग यह तो पहले से ही जानते होंगे M.A एक डिग्री है. जो की आपने अपने seniors या फिर घर में किसी बड़े के मुहँ से सुना होगा की उसके बेटे/बेटी ने तो BA/MA किया है.

तुम क्या करोगे?

तो ऐसे में सवाल ये उठता है अगर आप भी M.A करने चाहते है, तो आपको सबसे पहले इसके बारे में सही जानकारी होने के साथ-साथ M A ka full form kya hai ये पता होना बेहद जरूरी है.

MA ki full form Master of Arts” है, हिंदी में एमए की फुल फॉर्म “कला के मास्टर” है.

MA ka full form in English

M – Master of

A – Arts

“Master of Arts”

MA full form in Hindi (M.A. का फुल फॉर्म हिंदी में)

M – मास्टर

A – कला 

“कला के मास्टर”

Full Form of MA in Hindi

MA Kya Hai? (What is M.A in Hindi)

जो students अपनी ग्रेजुएशन B.A से पास करते है वो लोग post graduation के लिए MA कर सकते हैं. उनके लिए यह सबसे अच्छा विकल्प है. MA एक Post Graduation Degree है. जो की Graduation के बाद की जाती है.

अगर आपने स्कूल पास करने के बाद B.A (Bachelor of Arts) से ग्रेजुएशन की है. तो आप आसानी से MA कर सकते हैं. 

लेकिन अगर आपने किसी और स्ट्रीम B.Com/B.Sc से कॉलेज पास किया है तो फिर आप MA की पढाई नहीं कर सकते.

M.A (Master of Arts) 2 साल का कोर्स होता है. एमए की डिग्री प्राप्त करने के लिए आपको ज्यादा से ज्यादा 5 साल का टाइम मिलता है.

लेकिन अगर आप एक बार MA की डिग्री प्राप्त कर लेते हैं तो आप कई सरकारी नौकरी के लिए योग्य हो जाते हैं.

M.A (Master of Arts) की डिग्री प्राप्त करने के बाद आपको P.hd करने का भी मौका मिल जाता है. जिसकी वजह से आप बहुत सी field में काम कर सकते है.

MA Kaise Kare?

MA की डिग्री प्राप्त करने के लिए आपको मैंने नीचे कुछ Points बताये है. जिनको पूरा करके आप M.A कर सकते हैं.

आज के समय में अगर आप पढाई में थोडा भी ठीक हैं तो आप आसानी से BA,MA की डिग्री प्राप्त कर सकते हैं. 

जैसे की मैंने उप्पर बताया M.A 2 साल का कोर्स होता है और इसको complete करने के लिए आपको पुरे 5 साल मिलते हैं,आप अच्छे से पढाई करके इसे 2 साल में पूरा कर सकते हैं.

  • Step 1. Pass 12th Class

सबसे पहले आपको 12th क्लास में किसी भी स्ट्रीम से पास होना होगा. चाहें वो Arts, Science या फिर commerce हो. ये matter नहीं करता.

  • Step 2. Pass Graduation at least 55% Marks 

12th पास करने के बाद आपको B.A (Bachelor of Arts) से ग्रेजुएशन पास करना होगा, वो भी कम से कम 55% अंक के साथ.

  • Step 3. Entrance Exam

M.A की पढाई करने के लिए आपको एक Entrance Exam देना होगा. आजकल बहुत से प्राइवेट College/Universities में बिना Entrance Exam के भी आप M.A में एडमिशन ले सकते हैं.

एक बार Entrance clear करने या फिर Direct admission होने के बाद आपको MA की पढाई को पूरा करना होगा. जिसके लिए already मैं बता चुकी हूँ आपको 2 -5 साल का समय मिलता है.

M.A course करने के लिए आपका ये जानना भी जरूरी है इसमें कितने और कौन से Subject होते हैं. तो चलिए आगे इसी के बारे में जानते हैं

M.A Course Ke Subject

वैसे तो MA की पढाई के लिए आपको कई subject के विकल्प मिलते हैं. लेकिन इनमे से ज्यादातर जो subjects छात्र द्वारा चुने जाते हैं उनके बारे में मैंने नीचे बताया है.

इन सभी Subject को आप हिंदी/इंग्लिश दोनों में से किसी एक भाषा में ले सकते हैं. याद रहे English subject इंग्लिश में ही रहेगा. 🙂

  • English:- ये subject उन छात्रों के लिए है जो English में रूचि रखते हैं. जिन्हें English में पढना लिखना बेहद पसंद है. अगर आपको भी English में रूचि है तो आप इस subject को चुन सकते हैं.

इस Subject में आपको Creative Writing और English subject की Teaching के लिए भी prepare किया जाता है.

  • History:- ये एक ऐतिहासिक Subject है, इसमें इतिहास से जुडी जानकारी दी जाती है. History में हुई सभी घटनाओ और स्थानों के बारे में बताया जाता है. 

अगर आप इतिहास में interest रखते है तो आप इसको चुन सकते हैं. 

  • Geography:- इस subject में आपको पृथ्वी और मानव की गतिविधियों के बारे में सिखने को मिलता है. मानव या फिर पृथ्वी से जुड़ी चीजों में रूचि रखने वाले लोग Geography को चुनते हैं.
  • Economics:- इस विषय से आप भारत और दूसरे देशो के अर्थशास्त्र के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं.
  • Sociology:- इस विषय में समाज को लेकर बातचीत की जाती है समाज में हो रही समस्याओ और उनके कल्याण को लेकर अथवा समाज में हो रहे बदलावों पर भी study की जाती है.

M.A Kahan Se Kare?

MA आप किसी भी सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त College/University या फिर किसी भी Private Institute से कर सकते हैं.

बस आपको उनका एडमिशन criteria फॉलो करना होगा.

MA Course करने के बाद नौकरी के क्या Options है?

जैसे ही आप MA की डिग्री प्राप्त कर लेते है तो आप कई नौकरियों के लिए eligible हो जाते हैं जिनमे से कुछ के बारे में मैंने नीचे बताया है.

  • Teacher (अध्यापक)
  • Business Consultant
  • Bank
  • Officer
  • Project Manager

अगर आप MA करने के बाद Ph.D. कर लेते है तो आप भारत के किसी भी College/University में एक Professor की नौकरी कर सकते हैं.

M.A Full Form से जुड़े सवाल जवाब (FAQS)
MA का फुल फॉर्म क्या है?

Master of Arts

MA में कौन से सब्जेक्ट होते हैं?

English
Economics
Geography
History
Sociology

Conclusion – MA Meaning in Hindi

दोस्तों, इस पोस्ट में मैंने आपको MA ka full form क्या है, MA ka full form in Hindi (M A ka full form Hindi mai क्या होता है), MA kaise kare के बारे में detail में बताया है.

अगर M.A ka full form से जुड़ा आपका कोई भी सवाल है या फिर आप कुछ सुझाव देना चाहते हैं तो कमेंट करके जरुर बतायें.

पोस्ट पसंद आई तो अपने बाकी दोस्तों के साथ Social media पर जरुर शेयर करे और ऐसे ही अपना सपोर्ट देते रहें.

अगर आप मुझसे YouTube पर जुड़ना चाहते है तो आप नीचे बटन पर क्लिक करके मेरा चैनल SUBSCRIBE कर सकते हैं.

इस चैनल पर आपको Blogging, Blog kaise banaye, Make Money Online, Internet से जुडी जानकारी हिंदी में मिलती है.

स्वस्थ रहें, खुश रहें !!!

ये भी पढ़ें:-

Leave a Comment