दोस्तों, अगर आप BSNL सिम का नंबर कैसे निकाले ये जानना चाहते हैं. तो आप बिलकुल ठीक जगह आये हैं. यहाँ आपको BSNL sim ka number kaise nikale, सिम का नंबर कैसे पता करें. इसकी डिटेल जानकारी प्राप्त होगी. बस आपको पोस्ट को अंत तक ध्यान से पढना है.
जब हमारे पास एक से ज्यादा सिम होती है तो उनका नंबर याद रख पाना काफी मुश्किल हो जाता है. ऐसे में अगर कहीं अपना नंबर देना हो या फिर कोई हमसे हमारा नंबर मांगले तो हम बस सोचते रह जाते हैं. हमारा नंबर क्या है? हमे तो ध्यान ही नहीं. यहाँ हम आपके साथ 4 तरीके साझा करने जा रहें हैं जिनका उपयोग करके आप आसानी से बीएसएनएल नई सिम नंबर पता लगा सकते हैं.
BSNL Sim Ka Number Kaise Nikale?
बीएसएनएल सिम का नंबर निकालना बहुत आसान है. आपको नीचे बताये गए किसी भी एक तरीके को फॉलो करना है जो भी आपकी सहूलियत के हिसाब से हो. चलिए फिर एक-एक तरीके सभी तरीको के बारे में जान लेते हैं.
BSNL सिम का Mobile Number कैसे निकाले दुसरे नंबर पर कॉल करके
यह तरीका तभी काम करेगा जब आपके फ़ोन में बैलेंस होगा. मोबाइल नंबर पता करने के लिए आपको किसी दुसरे नंबर पर कॉल करनी है, इससे आपको आपका फ़ोन नंबर पता लग जायेगा.
BSNL सिम का Number कैसे निकाले USSD Code से
यह तरीका बहुत आसान है बस आपको USSD कोड को अपने फ़ोन में डायल करना है और कुछ ही सेकंड में आपका मोबाइल नंबर आपका पता लग जायेगा. हमने नीचे आपको USSD code की लिस्ट शेयर की है. जो की एरिया के हिसाब से काम करती है. आपको एक-एक करके USSD कोड को डायल करना है और जो भी कोड आपके एरिया का होगा उससे आपको BSNL सिम का मोबाइल नंबर पता लग जायेगा. कोड याद रखने के लिए इसे कहीं लिख लें जिससे भविष्य में आपको परेशानी ना झेलनी पड़े.
बीएसएनएल नंबर चेक कोड
- *1#
- *99#
- *222#
- *585#
- *785#
BSNL सिम कार्ड का Number कैसे निकले App की मदद से
बीएसएनएल सिम का नंबर पता करने के लिए आप My BSNL App का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आपके पास स्मार्ट फ़ोन होना जरुरी है. आपको नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करना है. इस App की मदद से आप कभी भी अपना सिम नंबर पता कर सकते हैं.
- सबसे पहले आपको अपने फ़ोन में My BSNL App डाउनलोड करना है.
- इसके बाद आपको App में अपना अकाउंट बना लेना है.
- अकाउंट बन जाने के बाद आप कभी भी “My Account” वाले आप्शन पर क्लिक करके अपने BSNL सिम का नंबर चेक कर सकते हैं.
- इसके अलावा इस एप्प में आपको और भी आप्शन मिलते हैं जैसे की आप वैलिडिटि, रीचार्ज, इन्टरनेट डाटा खर्च के बारे जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
बीएसएनएल सिम नंबर कैसे निकाले Customer Care की मदद से
बताये गए तरीको में से अगर कोई भी तरीका आपके लिए काम नहीं करता – वैसे ऐसा होगा नहीं. फिर भी हम आपको ये लास्ट तरीका बता रहें हैं. आप BSNL customer care पर कॉल करके भी अपनी सिम का नंबर पता कर सकते हैं. आपको नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करना है.
- सबसे पहले आपको अपने फ़ोन से 1503 या फिर 1800-180-1503 नंबर पर कॉल करना है.
- इसके बाद आपको कस्टमर केयर अधिकारी से बात करने वाला विकल्प चुनना है.
- अधिकारी से कॉल कनेक्ट होने के बाद आपको उन्हें आपकी BSNL सिम का मोबाइल नंबर बताने के लिए अनुरोध करना है.
- इसके बाद वह आपसे सिम से जुड़ी कुछ जानकारी लेंगे उसके बाद वह आपको आपकी सिम का नंबर बता देंगे.
BSNL सिम का Number कैसे निकला जाता है से जुड़े सवाल (BSNL Number Related FAQs)
बीएसएनएल सिम का नंबर इनमे से एक USSD code *1#*99#*222#*585#*785# से निकलता है.
सिम का नंबर आप कई तरीको से जान सकते हैं. सबसे आसान तरीका है USSD कोड के द्वारा आप किसी भी सिम का नंबर पता कर सकते हैं.
अपना मोबाइल नंबर चेक करने के लिए आप USSD code का इस्तेमाल या फिर कस्टमर केयर से बात कर सकते हैं.
निष्कर्ष – BSNL Ka Number Kaise Nikale
दोस्तों, इस पोस्ट में हमने आपको BSNL sim ka number kaise nikale, बीएसएनएल नई सिम नंबर, बीएसएनएल नंबर चेक कोड क्या है, BSNL sim ka no kaise pata kare इसकी सम्पूर्ण जानकारी डिटेल में दी है. उम्मीद करते हैं पोस्ट से आपको मदद मिली होगी. पोस्ट से जुड़ा आपका कोई सवाल या फिर सुझाव है तो कमेंट करके जरुर बतायें. सोशल मीडिया पर बाकी लोगो के साथ पोस्ट शेयर करना ना भूलें.
आगे भी हम ऐसी जानकारी शेयर करते रहेंगे. लेटेस्ट अपडेट के लिए आप मुझे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं.
स्वस्थ रहें, खुश रहें!!!
ये भी पढ़ें:-