दोस्तों, अगर आप एक स्कूल से दुसरे स्कूल या फिर किसी कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको TC की जरुरत पड़ती है. लेकिन क्या आप जानते हैं TC ka Full form, TC full form in Hindi क्या होता है और टीसी कैसे प्राप्त करें? इस पोस्ट में मैं आपको टीसी की सम्पूर्ण जानकारी देने वाली हूँ पोस्ट को अंत तक पढ़ें.
TC Ka Full Form Kya hai (TC Full Form in Hindi)
TC का फुल फॉर्म Transfer Certificate होता है, हिंदी भाषा में इसका मतलब स्थानांतरण प्रमाणपत्र है. स्कूल बदलते समय या फिर पढाई पूरी होने के बाद जब हम किसी कॉलेज या फिर यूनिवर्सिटी में दाखिला लेते हैं तब हमे ट्रान्सफर सर्टिफिकेट की जरुरत पड़ती है.
टीसी क्या होता है?
टीसी एक बहुत जरुरी डॉक्यूमेंट है. यह स्थानांतरण प्रमाणपत्र होता है, जो की एक स्कूल द्वारा छात्र को मिलता है. TC स्कूल छोड़ते समय दिया जाता है. जिससे छात्र दुसरे स्कूल या फिर कॉलेज में दाखिला ले सके और आगे की पढाई जारी रख सके.
TC (Transfer Certificate) महत्वपूर्ण क्यों है?
- किसी भी दुसरे स्कूल, कॉलेज या फिर यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए TC की जरुरत पड़ती है.
- टीसी में आपके बारे के स्कूल से जुड़ी कई तरह की जानकारी होती है. जैसे की आप पढाई में कैसे है, स्कूल में आपका व्यवहार दुसरो के साथ कैसा है, आप कितने अंक लाते है, आपकी हाजिरी, स्कूल छोड़ने की वजह इत्यादि.
- TC प्राप्त करने के बाद आपका पुराने स्कूल से किसी भी तरह का लेना देना नहीं होता. भविष्य में आपकी पढाई के लिए पुराना स्कूल ज़िम्मेदार नहीं होता.
- TC (Transfer Certificate) के माध्यम से नये स्कूल को ये जानने में आसानी होती है. आप उस स्कूल में पढाई करने लायक हैं भी या नहीं.
टीसी कब मिलता है?
Transfer Certificate यानी के TC आपको तब दिया जाता है. जब आप अपने वर्तमान स्कूल में पढाई पूरी कर चूकें होते हैं, या फिर बीच में आप किसी भी कारण से अपना स्कूल बदलना चाहते हैं. टीसी की मान्यता तभी होती है जब उसपर उपयुक्त अधिकारी के हस्ताक्षर होते है. इसलिए TC लेने से पहले इस बात का जरुर ध्यान रखें.
TC खो जाये तो क्या करें?
अगर आपकी टीसी खो गयी है तो आपको किसी दुसरे स्कूल, कॉलेज में दाखिला नहीं मिल पायेगा. इसलिए अपनी TC को बहुत संभाल कर रखें. अगर फिर भी टीसी खो जाती है तो उसके लिए आप अपने स्कूल से डुप्लीकेट TC के लिए अनुरोध कर सकते हैं. अनुरोध करते समय आपको नयी TC लेने की वजह बतानी होगी.
डुप्लीकेट TC प्राप्त करने का दूसरा तरीका है आप अपने स्कूल को TC gum hone ki application भी लिख कर भेज सकते हैं.
TC के अन्य फुल फॉर्म
TC full form in School/College | Transfer Certificate |
TC full form in Chemistry | Technetium Chemical (Element) |
TC full form in Railway | Ticket Collector |
TC full form in WhatsApp/Chat | Take Care |
TC full form in Medical/Blood Test | Total Count |
निष्कर्ष – TC Meaning in Hindi
दोस्तों, इस पोस्ट में मैंने आपको TC kya hota hai, TC ka full form क्या है, TC full form in Hindi, टीसी को हिंदी में क्या कहते हैं इसकी पूरी जानकरी दी है. पोस्ट से जुड़ा आपका कोई भी सवाल या सुझाव है तो कमेंट करके जरुर बतायें.
इस पोस्ट से मदद मिली हो तो सोशल मीडिया पर जरुर शेयर करें. जिससे आपके दोस्त भी Full form of TC, TC full form in school क्या होता है, टीसी क्यों महत्वपूर्ण है इस बारे में जान पायें.
ऐसी जानकारी के लिए आप हमारा Facebook Page भी follow कर सकते हैं.
स्वस्थ रहें, खुश रहें
ये भी पढ़ें:-