IPL का नाम तो सभी ने सुना है लेकिन कितने लोग है जो APL के बारे में जानते हैं. APL full form in Hindi क्या है, BPL and APL full form क्या होता है. BPL और APL में क्या अंतर है.
बहुत ही कम लोग APL के बारे में जानते हैं, आज की पोस्ट में मैं आपको Full form of APL card की पूरी जानकरी देने जा रही हूँ. जो की आपको पता होनी बहुत जरुरी है, तो चलिए आगे डिटेल में जानते हैं.
APL Ka Full Form क्या है – What is the Full Form of APL?

APL full Form in English – Above Poverty line
APL Full Form Hindi – गरीबी रेखा से ऊपर
APL का फुल फॉर्म “Above Poverty line” है. हिंदी में इसका मतलब गरीबी रेखा से ऊपर होता है. गरीबी रेखा से थोड़ा ऊपर आने वाले लोग APL केटेगरी में आते हैं. जिन्हें सरकार की तरफ से अलग-अलग तरह की सुविधायें प्रदान की जाती हैं.
BPL and APL full form (What is APL and BPL)?
BPL full form – Below Poverty Line
APL ka full form – Above Poverty line
BPL केटेगरी में वो लोग आते हैं जो गरीबी रेखा से नीचे होते हैं. जबके APL केटेगरी में गरीबी रेखा से थोड़ा ऊपर आने वाले लोग शामिल होते हैं. दोनों को सरकार के द्वारा कई तरह की सुविधायें और सेवाएँ प्रदान की जाती हैं.
फर्क इतना है BPL के अंतगर्त आने वाले लोगो को APL वालो के मुकाबले ज्यादा सुविधायें प्राप्त होती हैं.
APL कार्ड क्या है?
APL card एक तरह का राशन कार्ड होता है. जो लोग Above poverty line के अन्दर आते हैं वो लोग इस कार्ड को बनवा सकते हैं. उनकी कुल सालाना आय 1 लाख से ऊपर होनी चाहिए और इस केटेगरी में आने वाले लोगो को सफेद रंग का कार्ड जारी किया जायेगा.
एपीएल कार्ड से आप सरकार द्वारा दी जा रही सुविधायें प्राप्त कर सकते हैं, जैसे की कम कीमत में अनाज, चीनी, चावल वगरह.
APL Ration Card Full Form in Hindi
Above Poverty Line ration card
APL की अन्य फुल फॉर्म
APL full form in Computer – A Programming Language
APL full form in Java – A Programming Language
APL full form in Cricket – American Premier League
APL full form in Medical – Acute promyelocytic leukemia
APL से जुड़े FAQ:-
जो लोग एपीएल (गरीबो रेखा से ऊपर) आते हैं, उन्हें एपीएल कार्ड जारी किया जाता है. जिससे वह लोग कम कीमत में सरकार द्वारा दिए जा रहे राशन और अन्य सुविधाओ का लाभ उठा सकें.
अबोव पावर्टी लाइन (Above Poverty Line)
सफ़ेद (White colour) APL कार्ड उन लोगो को मिलता है जिनकी आय सालाना 1 लाख से ऊपर है.
एपीएल का पूरा नाम – अबोव पावर्टी लाइन है.
एपीएल कार्ड गरीबी रेखा से ऊपर आने वाले लोगो के लिए होता है. जबके बीपीएल कार्ड गरीबी रेखा से नीचे आने वाले लोगो के लिए होता है.
एपीएल राशन कार्ड में गरीबी रेगा से ऊपर आने वाले लोगो को कम कीमत पर अनाज, चावल, चीनी और केरोसिन तेल उपलब्ध करवाया जाता है.
निष्कर्ष
दोस्तों, इस पोस्ट में मैंने आपको APL full form in Hindi, APL ka full form, What is APL in ration card, APL BPL full form के बारे में पूरी जानकारी शेयर की है.
पोस्ट से कुछ हेल्प मिली या फिर पोस्ट आपको पसंद आयी तो सोशल मीडिया पर जरुर शेयर करें.
ऐसी जानकारी के लिए आप हमारा Facebook Page भी follow कर सकते हैं.
स्वस्थ रहें, खुश रहें!!!
ये भी पढ़ें:-