milesweb review MilesWeb Hosting Review in Hindi 2024 – अगर आप एक ब्लॉगर हैं या फिर कोई वेबसाइट बनाना चाहते हैं और एक बढ़िया सस्ती होस्टिंग की तलाश कर रहें हैं. तो आप बिल्कुल ठीक जगह आये हैं.
मैं आज आपको MilesWeb Hosting के बारे में बताने जा रही हूँ. जो की आपको आपकी Blogging Journey में काफी मदद करेगी.
इस पोस्ट में मैं आपके साथ Detailed MilesWeb Hosting Review शेयर करुँगी. जिसमे मैं MilesWeb होस्टिंग लेने के फायदे और नुकसान, ये होस्टिंग आपको क्यों लेनी चाहिए, Cheap hosting services और MilesWeb hosting बाकी कंपनियों से बेहतर क्यों है सभी जानकारी डिटेल में दूंगी.
MilesWeb Hosting Detailed Review (Affordable Web Hosting In India)
ब्लॉग्गिंग की शुरुआत करते टाइम हमें एक अच्छी और भरोसेमंद वेब होस्टिंग की जरुरत पड़ती है. मार्किट में पहले से बहुत सारी कंपनियां है जो होस्टिंग सेवा प्रदान कर रही हैं.
हमें कौन सी कंपनी से सेवा लेनी चाहिए? कौन सी कंपनी ज्यादा बेहतर है? ये चीज़ बहुत confuse करती है. क्योंकि शुरुआती दौर में वेब होस्टिंग की ज्यादा जानकारी ना होने पर बहुत से लोग बस Pricing का comparison करते है.
और जो भी सस्ती होस्टिंग होती है उसके features जाने बिना ही होस्टिंग खरीद लेते हैं.
यहाँ मैं आपको एक-एक करके MilesWeb होस्टिंग के Features बताने जा रही हूँ. जिससे आपको Best & Cheap Hosting for WordPress लेने में काफी मदद मिलेगी.
Free Domain Name
ब्लॉग्गिंग की शुरुआत करते टाइम आपको होस्टिंग के साथ एक Domain name की भी जरुरत पड़ती है. MilesWeb आपको cheap hosting with free domain देता है. जिसमे डोमेन बिलकुल free of cost होता है.
जबकि दूसरी होस्टिंग में आपको सिर्फ domain के लिए ही 500 से 1000 रुपए तक की इन्वेस्टमेंट करनी पड़ती है.
Customer Support
होस्टिंग हो या फिर किसी भी तरह की दूसरी सर्विस एक बढ़िया customer support उस पर चार चाँद लगा देता है. MilesWeb customer support आपको 24/7 सेवा प्रदान करता है.
यहाँ आपको Call support के साथ Chat support की भी सुविधा मिलती है. आप अपनी जरूरत के हिसाब से दोनों में से कोई सा भी विकल्प चुन सकते हैं.
99.95% Uptime Guarantee
सस्ती होस्टिंग तो आपको कहीं से भी मिल जाएगी. लेकिन वेबसाइट का uptime आपको कैसा मिलेगा इसकी कोई guarantee नहीं है. Uptime का मतलब है आपकी वेबसाइट कितने समय तक live रहेगी.
यहाँ MilesWeb आपको 99.95% Uptime Guarantee देती है. जबकि दूसरी कुछ कंपनियां इसका जिक्र तक नहीं करती.
Free SSL Certificate
आपको पता ही होगा आज के टाइम में वेबसाइट सिक्योरिटी कितनी ज्यादा मायने रखती है. अब तो सर्च इंजन भी यही चाहते हैं आपकी वेबसाइट secure हो.
SSL Certificate द्वारा आप अपनी वेबसाइट को सुरक्षित कर सकते हैं. MilesWeb आपको Free SSL Certificate देता है. दूसरी कंपनियां इसका अलग से charge करती हैं.
WordPress Optimized
अगर आप WordPress पर अपना ब्लॉग स्टार्ट करते हैं. तो यहाँ आपको WordPress Optimization पहले से मिलता है. जिसके द्वारा आप अपना ब्लॉग optimized करके उसे Next Level तक ले जा सकते हैं.
Lighting Fast Website
ब्लॉग/वेबसाइट शुरू करने से पहले आपको इस बात का पता होना बहुत जरूरी है. जो भी होस्टिंग सर्विस आप लेने जा रहे है या लेने की सोच रहें हैं वो कंपनी आपको fast website का feature दे रही है या फिर नहीं.
क्योंकि अगर आपकी वेबसाइट fast नहीं है तो लम्बे समय तक आप ranking में नहीं रह पाएंगे और भी बहुत सारी चीजों का सामना आपको करना पड़ सकता है.
ये कुछ important features थे जिनका ध्यान आपको वेब होस्टिंग लेते टाइम रखना चाहिए. इसके अलावा भी बहुत से features हैं जो की आपको इस होस्टिंग में मिलते हैं जिनका स्क्रीनशॉट मैंने नीचे शेयर किया है.
MilesWeb Pricing (Cheap Hosting Plans in India)
वेब होस्टिंग हो या कोई भी product उसकी pricing सबसे ज्यादा matter करती है. कंपनी आपसे होस्टिंग सर्विस के कितने charges ले रही है और उसमे क्या features दे रही है ये बात आपको सबसे पहले देखनी है.
ऊपर मैंने आपको MilesWeb Features के बारे में बता ही दिया है अब बात कर लेते हैं इसकी pricing के बारे में.
MilesWeb आपको 3 Types Plan देता है, नीचे स्क्रीनशॉट में आप देख सकते हैं:-
- Tyro
- Swift
- Turbo
अगर आप एक beginner हैं तो मै आपको suggest करुँगी आप इनके Tyro plan से शुरुआत करें. क्योंकि यहाँ आपको ₹40/Month होस्टिंग मिलती है अगर आप 3 साल के लिए प्लान लेते हैं.
MilesWeb की सबसे बढ़िया बात है आप जिस भी amount में इनका होस्टिंग प्लान लेते हैं. उसी cost में आप same plan को renew भी करवा सकते हैं.
दूसरी और लगभग सभी कंपनियां ऐसा नहीं करती. वो आपको starting में कम price में वेब होस्टिंग सर्विस देती हैं और renewal टाइम पर उसका दोगुना आपसे वसूलती हैं.
तीनो प्लान में आपको 1 Domain, SSL certificate, cPanel, Unlimited Bandwidth मिलती है बाकी के Features pricing के हिसाब से हैं आप MilesWeb की वेबसाइट पर जाकर डिटेल में सब देख सकते हैं.
तो अब आपको पता लग ही गया होगा MilesWeb Hosting बाकी Web Hosting कंपनियों के मुताबिक ज्यादा बेहतर क्यों हैं और आपको इसे क्यों लेना चाहिए.
अब जानते है MilesWeb Hosting को कैसे Buy करें.
MilesWeb Hosting कैसे खरीदें?
वेब होस्टिंग खरीदने के लिए आपको सबसे पहले MilesWeb की वेबसाइट पर जाना हैं उसके बाद के स्टेप मैंने नीचे आपको बताये हैं.
- अपनी जरूरत के हिसाब से कोई भी एक plan सेलेक्ट करें. मैंने यहाँ Tyro प्लान को चुना है.
- उसके बाद “Add to Cart” पर क्लिक करें.
- Add to Cart करने के बाद प्लान की duration सेलेक्ट करें.
- अगर डोमेन लेना है तो “Register New Domain” पर जाकर नया डोमेन रजिस्टर करें. अन्यथा “Existing Domain” का इस्तेमाल करें.
- अब आपको “Sign Up” करने के लिए कहा जायेगा. आप सबसे पहले करें.
- Sign Up करते टाइम आपसे जो डिटेल्स मांगी गयी है वो fill करें.
- अब सभी डिटेल्स सही तरीके से देखने के बाद “Complete Order” पर क्लिक करें और बाकी का procedure पूरा करें.
Payment करने के लिए आपको यहाँ बहुत से options मिल जायेंगे जो MilesWeb Hosting को बाकियों से बेहतर बनाते हैं. यहाँ आपको Net Banking, Credit Card, Google Pay, UPI, PayTm, PhonePe जैसे सभी options मिलेंगे.
Note:- अगर होस्टिंग खरीदने से पहले आपका कोई भी सवाल है, तो आप इनके FAQ’S में जाकर देख सकते हैं या फिर इनके Chat/Call support पर बात कर सकते हैं.
MilesWeb होस्टिंग लेने के फायदे और नुकसान
नीचे मैंने आपको डिटेल में बताया है MilesWeb से होस्टिंग लेने के फायदे और नुकसान क्या हैं बाकी अगर आपने MilesWeb का इस्तेमाल किया है तो आप कमेंट करके जरूर बताये आपको ये होस्टिंग कैसी लगी.
MilesWeb होस्टिंग लेने के फायदे
- Easy To Use
यहाँ आप सभी चीज़े बड़ी आसानी से manage कर सकते हैं. जिसके लिए आपको Easy To Use cPanel मिलता है.
- Customer Support
जैसा की मैंने बताया यहाँ आपको 24/7 support मिलता है. जो की आपकी queries को solve करने में हेल्प करता है.
- 30 Day Money Back Guarantee
यहाँ आपको 30 Day money back guarantee मिलती है. अगर आपको इनकी सर्विस पसंद नहीं आती तो आप 30 दिन के अन्दर अपना पैसा वापस भी ले सकते हैं.
- Many Mode of Payment
यहाँ आपको अलग-अलग तरह के Payment Mode मिलते है. जिससे एक beginner भी बड़ी आसानी से वेब होस्टिंग खरीद कर अपनी blogging Journey की शुरुआत कर सकता है.
जबकि दूसरी कंपनियां सिर्फ Net banking/Credit card का ही ऑप्शन देती हैं.
MilesWeb होस्टिंग लेने के नुकसान
अभी तक तो मुझे MilesWeb होस्टिंग लेने का कोई नुक्सान नज़र नहीं आया. बाकी अगर भविष्य में इसमें कोई खामी नज़र आती है तो मैं आपके साथ जरुर शेयर करुँगी.
MilesWeb Hosting Review के लिए आप नीचे दी गयी विडियो को भी देख सकते हैं:-
Final Words
दोस्तों, यहाँ मैंने आपके साथ MilesWeb Hosting Review in Hindi, Cheap hosting provider in India, Best cheap hosting, Cheap hosting and domain के बारे में जानकारी शेयर की है. जो की एक reliable वेब होस्टिंग है.
पोस्ट पसंद आई तो अपने सभी blogger Friends के साथ जरुर शेयर करें.
Blogging, AdSense, Make Money Online से जुड़े updates पाने के लिए आप चाहे तो मुझे Facebook Page पर भी follow कर सकते हैं.
स्वस्थ रहें, खुश रहें!!!
ये भी पढ़े:-
Milesweb के बारे मे आपने सही लिखा है |
Thanks Dear.