MLA Ka Full Form क्या है | एमएलए का पूरा नाम हिंदी में?

दोस्तों, आज हम आपको MLA ka full form क्या होता है, MLA full form in Hindi, MLA कौन होता है, एमएलए के कार्य क्या हैं इस बारे में सम्पूर्ण जानकारी देने वाले है. पूरी जानकारी के लिए लेख को अंत तक ध्यान से पढ़ें. 

MLA Ka Full form in Hindi (एमएलए का फुल फॉर्म क्या है)

MLA ka full form

MLA का फुल फॉर्म “Member of Legislative Assembly” होता है. हिंदी में इसका अर्थ “विधान सभा सदस्य” हैं. एमएलए विधान सभा का एक सदस्य होता है. जो की भारतीय सरकार व्यवस्था में राज्य सरकार की विधायिका के लिए एक निर्वाचन क्षेत्र के मतदाताओं द्वारा निर्वाचित प्रतिनिधि कहलाता है. हर एक राज्य में संसद के प्रत्येक सदस्य के लिए सात से नौ विधायक होते हैं. 

MLA का मतलब क्या होता है? (MLA Full Form Meaning in Hindi)

एमएलए को हिंदी में विधायक कहा जाता है. एक विधायक विधान सभा का मेम्बर होता है. MLA का चुनाव लड़ने के लिए निर्वाचन क्षेत्र से कोई भी व्यक्ति इस पद के लिए उम्मीदवार के तौर पर चुनाव के लिए खड़ा हो सकता है. जरुरी नहीं है उम्मीदवार का सम्बन्ध पहले से किसी राजनितिक दल से हो. अगर उम्मीदवार किसी राजनितिक दल से जुड़ा नहीं होता तो उसे निर्दलीय उम्मीदवार कहा जाता है. 

जो भी उम्मीदवार निर्वाचन क्षेत्र से विजयी होता है, उसे वहां का विधायक बना दिया जाता है. हर पांच वर्ष में अलग-अलग राज्यों में विधान सभा का चुनाव आयोजित किया जाता है. एक विधान सभा में बहुत से एमएलए होते है. इन्हीं MLA में से एक विधायक को राज्य के मुख्यमंत्री का पद दे दिया जाता है.

MLA कैसे बने?

एमएलए बनने के लिए आपको विधान सभा चुनाव में भाग लेना है. इसके बाद आप MLA पद के लिए एक उम्मीदवार बन जायेंगे. अगर आपका सम्बन्ध किसी राजनीतिक दल से है तो आपके जीतने की उम्मीद ज्यादा होगी, क्योंकि पहले से लोग उस पार्टी को जानते होंगे. लेकिन अगर आपका सम्बन्ध किसी पार्टी से नहीं है तो आप निर्दलीय दल से भी चुनाव के लिए खड़े हो सकते हैं. 

एमएलए बनने के लिये योग्यता (MLA Eligibility)

MLA बनने के लिए उम्मीदवार के पास कुछ योग्यता होनी जरुरी हैं जिसके बारे में हमने नीचे बताया है:-

  • सबसे पहले उम्मीदवार एक भारतीय नागरिक होना जरुरी है.
  • उम्मीदवार की उम्र 25 वर्ष या फिर उससे अधिक होनी जरुरी है.
  • मानसिक रूप से स्वस्थ होना जरुरी है.
  • उम्मीदवार किसी भी सरकारी योजना से जुड़ा नहीं होना चाहिए.
  • किसी भी निर्वाचन क्षेत्र का मतदाता होना जरुरी है.
  • उम्मीदवार किसी तरह के अपराध से जुड़ा नहीं होना चाहिए.

MLA के कार्य (MLA WORK)

  • एक MLA लोगों की बात को राज्य सरकार तक पहुँचाने का कार्य करता है.
  • MLA अपने क्षेत्र के लोगों से सीधे संपर्क में रहता है.
  • क्षेत्र का विकास करने की पूरी जिम्मेदारी एक विधायक की होती है.
  • विधायक अपने क्षेत्र की जनता को सरकारी स्कीम का लाभ पहुँचाने के लिए पूरी कोशिश करता है.
  • क्षेत्र में हो रही सभी समस्याओ को विधान सभा में लाया जाता है, जिससे सरकार उन सभी समस्याओं का हल जल्द निकाल सके.
  • एक MLA का क्षेत्र के विकास के लिए स्थानीय क्षेत्र विकास फंड का सही से उपयोग करना बेहद जरुरी होता है.
  • विधायक अपने क्षेत्र की जनता का प्रवक्ता या फिर प्रतिनिधि कहलाया जाता है.

विधायक की सैलरी कितनी होती है? (MLA Salary)

एक विधायक की सैलरी प्रत्येक राज्य में अलग होती है. MLA की सबसे अधिक सैलरी तेलंगाना राज्य में है, जो की ₹250,000 प्रतिमाह है. और सबसे कम त्रिपुरा राज्य में है जो की ₹25,890 है. यह सैलरी समय के हिसाब से कम ज्यादा भी हो सकती है.

MLA को मिलने वाली वाली सुविधाएँ

एक विधायक को सरकार द्वारा बहुत सी सुविधायें दी जाती हैं. जैसे की सरकारी घर, चिकित्सा, सरकारी गाड़ी, डीजल, पांच साल का कार्यकाल पूरा होने के बाद प्रत्येक माह 25000 से लेकर 30,000 के आसपास पेंशन दी जाती है. जैसा की हमने बताया हर राज्य में एक विधायक की सैलरी अलग होती है. उसी प्रकार हर राज्य में विधायक को मिलने वाली सुविधायें भी अलग-अलग होती हैं.

MLA के काम करने की अवधि (MLA Time Duration)

एमएलए के काम करने की अवधि पांच वर्ष की होती है. विधान सभा का कार्यकाल पांच वर्ष तक चलता है. जैसे ही विधान सभा का कार्यकाल ख़त्म होता है उसी के साथ MLA का कार्यकाल भी खत्म हो जाता है. मुख्यमंत्री की डिमांड पर राज्यपाल द्वारा इस कार्यकाल को 5 साल पहले भी समाप्त किया जा सकता है. जरुरत पड़ने पर विधान सभा का कार्यकाल बढ़ाया भी जा सकता है, लेकिन एक बार में 6 महीने से अधिक नहीं बढ़ाया जा सकता है.

निष्कर्ष – MLA Meaning in Hindi

इस लेख में हमने आपको MLA ka full form क्या होता है, MLA full form in Hindi & English, एमएलए का पूरा नाम हिंदी में क्या है, MLA full form in Politics क्या है, एमएलए के कार्य, एमएलए कैसे बने, MLA Salary, MLA Eligibility क्या है. इस बारे में डिटेल में बताया है. लेख से जुड़ा कोई भी सवाल है या फिर आप कुछ पूछना चाहते हैं तो कमेंट में जरुर बताएं.

आगे भी हम ऐसी जानकारी शेयर करते रहेंगे. लेटेस्ट अपडेट के लिए आप हमें फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं.

स्वस्थ रहें, खुश रहें!!!

ये भी पढ़ें:-

Leave a Comment