हमारे शरीर में 200 तरह की कोशिकायें होती हैं. जिनके आकार, ढ़ांचे कार्य अलग-अलग तरह के होते हैं. मैं ये आपको क्यों बता रही हूँ, क्योंकि आज की पोस्ट में हम इसी से जुड़े विषय DLC के बारे में बात करने वाले हैं. DLC full form in Hindi क्या है, Full form of DLC in Medical क्या होता है.
मानव शरीर में जब भी किसी तरह की कोई बीमारी होती है तो डॉक्टर सबसे पहले खून की जांच के लिए कहते हैं. वैसे कई तरह की बीमारी के लिए अलग-अलग तरह के टेस्ट होते हैं लेकिन सभी में खून की जांच करवाना सबसे महत्वपूर्ण टेस्ट होता है. ब्लड टेस्ट करवाने से मरीज के अन्दर कई तरह की बीमारियों का आसानी से पता लगाया जा सकता है.
ब्लड टेस्ट कई तरह के होते हैं. आज मैं आपको इनमे से DLC के बारे में डिटेल जानकारी शेयर करुँगी जिससे आपको बहुत कुछ जानने के लिये मिलेगा.
DLC Ka Full Form क्या है – DLC Full Form in Medical

डीएलसी (DLC) का फुल फॉर्म Differential Leukocyte Count होता है, जिसका हिंदी में अर्थ विभेदक ल्यूकोसाइट गिनती है. DLC टेस्ट से खून में मौजूद प्रत्येक प्रकार के WBCs (White Blood Cells) के प्रतिशत को मापा जाता है. DLC टेस्ट से अविकसित श्वेत रक्त कणिकाओं (WBCs) और अन्य असामान्यताओं जैसे की एनीमिया, ल्यूकेमिया और कई तरह के इन्फेक्शन का भी पता लगाया जा सकता है.
हमारे शरीर में छह प्रकार की White Blood Cell पायी जाती हैं जिनके बारे में मैंने नीचे बताया है:-
- Eosinophils
- Basophils
- Neutrophils
- Monocytes
- Lymphocytes
- Band (young neutrophils)
जैसा की मैंने ऊपर बताया ब्लड टेस्ट कई तरह के होते हैं. जिनसे खून से जुड़ी कई समस्याओं का पता लगाया जा सकता है. जो की हीमोग्लोबिन, प्लेटलेट्स, Complete Blood Cells (CBC), Red Blood Cells (RBC), White Blood Cells (WBC), DLC (Differential Leukocyte Count) और TLC (Total Leukocyte Count) इत्यादि हैं.
TLC और DLC में क्या अंतर है? (TLC And DLC Full Form)
DLC Full form – Differential Leukocyte Count
TLC Full Form – Total leucocyte count
TLC और DLC शुरुआती समय में होने वाली जांच होती हैं. इन टेस्ट से एक अंदाजा लगाया जा सकता है हमारा शरीर किस तरह के इन्फेक्शन या फिर बीमारी से जूझ रहा है.
टीएलसी (TLC) टेस्ट से शरीर में ल्यूकोसाइट्स की संख्या को मापा जाता है. जबके DLC टेस्ट से रक्त में मौजूद प्रत्येक प्रकार के डब्ल्यूबीसी (WBC) के प्रतिशत को मापा जाता है.
DLC के कई अन्य फुल फॉर्म
DLC full form in Banking – Documentary Letter Of Credit
DLC full form in Education – Developmental Learning Center
DLC full form in Telecom – Digital Loop Carrier
DLC full form in Road Construction/Civil Engineering – Dry Lean Concrete
DLC full form in Gaming/Computer – Downloadable Content
निष्कर्ष
दोस्तों, इस पोस्ट में मैंने आपको DLC full form in Hindi, Full form of DLC, DLC ka full form क्या है डिटेल में बताया है. पोस्ट से जुड़ा आपका कोई सवाल है या सुझाव है या फिर आप कुछ पूछना चाहते हैं तो कमेंट में जरुर बतायें.
ऐसी जानकारी के लिए आप हमारा Facebook Page भी follow कर सकते हैं.
स्वस्थ रहें, खुश रहें!!!
ये भी पढ़ें:-