Engineers Day in Hindi | Engineers Day क्या है और क्यों मनाया जाता है? (2024)

Engineers Day क्या है और क्यों मनाया जाता है? आपको बतादें अभियंता दिवस को Visvesvaraya Jayanti के रूप में मनाया जाता है. भारत में प्रत्येक वर्ष 15 सितम्बर को इंजीनियर्स डे यानी की (अभियंता दिवस) मनाया जाता है. इंजीनियर्स डे क्यों मनाते हैं और इसका क्या महत्तव है. इस पोस्ट में Engineers Day in Hindi के बारे में आपको सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त होगी.

इंजीनियर्स की बहुत बड़ी भूमिका होती है. देश को उन्नति की और ले जाने में. यह अपनी रचनाओ और कार्यो से हमेशा कुछ न कुछ नया करने की तलाश में रहते हैं. इनका जीवन नयी से नयी प्रौद्योगिकी का निर्माण करने में व्यस्त रहता है. ये एक तरह के कलाकार होते हैं. इसी जज्बे और इनकी कड़ी मेहनत को सम्मान देने के लिए हर साल Engineers Day celebrate किया जाता है. आइये डिटेल में इस विषय के बारे में जानते हैं.

इंजीनियर्स डे (अभियन्ता दिवस) (Engineer’s Day in Hindi)

Engineers Day in Hindi

आज हमारे पास दुनिया भर की टेक्नोलॉजी है अपने काम को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए या फिर दुनिया में किसी से भी जुड़ने के लिए. आज मोबाइल फ़ोन, टीवी, फ्रिज, कूलर, एयर कंडीशनर, कार, कंप्यूटर, वाशिंग मशीन इतना ही नहीं हर एक छोटी से लेकर बड़ी चीज़ टेक्नोलॉजी का एक अच्छा खासा उदहारण हैं. अगर बीते 15 से 20 साल देखें जाए तो क्या जो उपकरण, उत्पाद हम आज इस्तेमाल कर रहे हैं वह वैसे ही थे बिलकुल नहीं. तो यह किसके चमत्कार हैं जाहिर सी बात है एक इंजिनियर के जिन्होंने कड़ी मेहनत और लगन से ऐसे निर्माण किये. 

हमारे देश भारत में एक अध्यापक को सम्मान देने के लिए टीचर्स डे, माता पिता के लिए पेरेंट्स डे, डॉक्टर के लिए डॉक्टर्स डे, दोस्तों के लिए फ्रेंडशिप डे और भी कई तरह के डे मनाये जाते हैं. ऐसे में इंजिनियर को सम्मान देने के लिए पूरा एक दिन उनके नाम करके इंजीनियर्स डे मनाया जाता है. 

इंजीनियर्स डे कब मनाया जाता है (Engineers Day Date)

Engineers Day हर साल 15 सितम्बर को पुरे भारत देश में मनाया जाता है. इस दिन महान इंजिनियर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया जी का जन्म हुआ था जो की बहुत बड़े इंजिनियर थे. इन्होने अपनी प्रतिभा और दृष्टि से आधुनिक भारत का निर्माण किया जो की सराहने योग्य है. 1955 में विश्वेश्वरैया जी को अपना कार्य सफलतापूर्वक करने पर  भारत रत्न से सम्मानित किया गया था. इन्ही की याद में हर साल इंजीनियर्स डे मनाया जाता है और सभी इंजिनियर को देश की और से सम्मान दिया जाता है.

अभियंता दिवस (इंजीनियर्स डे) क्यों मनाया जाता है ? (Why We Celebrate Engineer’s Day)

अभियंता दिवस महान इंजिनियर विश्वेश्वरैया जी की याद में मनाया जाता है. विश्वेश्वरैया जी का जन्म 15 सितम्बर 1860 मैसूर रियासत में हुआ था. इसलिए हर साल 15 September को Engineers Day मनाया जाता है. इसके अलावा इंजिनियर छात्र को यह बताना के आप देश को आगे ले जाने के लिए कितने जरुरी हैं उनको अपनी जिम्मेदारियों का एहसास करवाना और उनकी भी सराहना करने के लिए इंजीनियर्स डे मनाया जाता है. 

इंजीनियर्स डे का महत्व

Engineers अपने काम के लिए पहचाने जाते हैं इनका योगदान देश को आगे ले जाने में काफी ज्यादा होता है. युवायो को इंजीनियरिंग करियर के बारे में जागरूक करने और उन्हें इस प्रोफेशन को चुनने के लिए प्रेरित करने के लिए भी इंजीनियर्स डे मनाया जाता है. इंजीनियर्स डे का महत्व बहुत बड़ा है क्योंकि इस दिन की वजह से लाखो युवा प्रेरित और जागरूक होते हैं. बाद में चल कर वह भी देश के लिए अपना योगदान देते हैं.

इंजिनियर डे सेलिब्रेशन (Engineers Day Celebration)

Engineers Day पर बहुत बड़ा सेलिब्रेशन किया जाता है. सभी लोग इंजीनियर्स को इस दिन की बधाई देते हैं. इंजीनियरिंग कॉलेज, यूनिवर्सिटी, ऑफिस में बड़ी धूमधाम से इंजीनियर्स डे को मनाया जाता है. सोशल मीडिया पर engineers day का hashtag ट्रेंड करता है. इंजीनियर्स को उनके काम और मेहनत के लिए सम्मान से भरे पोस्ट और वीडियोस शेयर किये जाते हैं.

Engineers Day Quotes in Hindi

देखने में तो इंजिनियर का जीवन बहुत आसान लगता हैं,

लेकिन इनका हर दिन मुश्किलों और जोखिमों से भरा हुआ होता हैं.

Engineers Day Message in Hindi

हर इंसान एक इंजिनियर होता है कुछ मकान बनाते है, कुछ सॉफ्टवेर बनाते हैं,

कुछ मशीन बनाते हैं और कुछ सपने बुनते हैं और पूरा करते हैं.

Engineers Day Status in Hindi

दिलों में अपनी बेतिबियां, नज़र में खव्वाबों की बिजलियां और

4-5 बैकलॉग लेकर चल रहे हो तो इंजीनियर हो तुम!

Engineers Day Wishes

पुरे चार साल जो जानवर सा जीता है,
जो सेशनल के पीछे कॉलेज को जाता है,
जो 33 नंबर के लिए पूरी एक रात जागता है,
कुछ आये ना आये एग्जामिनर के लिए जो लिखकर आता है,
अरे भाईयों वही तो एक दिन इंजिनियर बन पाता है
.

 Engineers Day Wishes in Hindi

सदियों पहले जो लोग अपनी नींद, खाना, हँसी और जीवन के अन्य सुखों का त्याग करते थे,

उन्हें ‘महात्मा’ या फिर ‘संत’ कहा जाता था, लेकिन अब उन्हें Engineers कहा जाता है।

Happy Engineers Day!!

Engineers Day Status in Hindi 

हम Design करते हैं, निर्माण करते हैं, निरीक्षण करते हैं,

पहल करते हैं, दुनिया को गति देते हैं, प्रगति की नयी सीढ़ी हैं,

हम राष्ट्र के भविष्य हैं, हम इंजीनियर हैं.

Engineers Day Wishes

दुनिया बिना Engineers के यानि,

दुनिया बिना आशा के !

Engineers Day Message in Hindi

वैज्ञानिक एक नई सामग्री या ऊर्जा की खोज करता है ,

लेकिन एक इंजीनियर ये पता लगाता है कि इसका उपयोग नए तरीके से कैसे किया जाए.

Engineers Day Funny Jokes in Hindi 

इंजीनिरिंग का फार्म भरते हुए छात्र ने पास खड़े चौकीदार से पूंछा ……… कैसा है ये कोलेज ?

चौकीदार :- बहुत बढ़िया है, हमने भी यहीं से इन्जिनारिंग की है.

Funny Jokes For Engineers Day 

प्लम्बर: सर, नल ठीक हो गया लेबर चार्ज 800 रूपए

इंजीनियर: अरे, 1 घंटे की इतनी फीस तो मेरी भी नहीं है!

प्लम्बर: सर, जब मैं इंजीनियर था तो मेरी भी नहीं थी 

दुनिया के भर के देशों में इंजिनियर डे मनाने की तारीख

ईरान24 फ़रवरी
बेल्जियम20 मार्च
आइसलैंड10 अप्रैल
बांग्लादेश7 मई
पेरू8 जून
इटली15 जून
अर्जेंटीना16 जून
मैक्सिको1 जुलाई
कोलंबिया17 अगस्त
रोमानिया14 सितम्बर
तुर्की5 दिसम्बर

अभियंता दिवस FAQs

इंजिनियर्स डे कब मनाया जाता है?

इंजिनियर्स डे हर साल 15 सितंबर को मनाया जाता है.

इंजिनियर्स डे किसकी याद में मनाया जाता है?

इंजिनियर्स डे मोक्षमुंडम विश्वेश्वरैया (Mokshagundam Visvesvaraya) की याद में मनाया जाता है.

इंजीनियर डे क्यों मनाते हैं?

देश भर सभी के इंजिनियर्स को सम्मान और उनके काम की सराहना करने के लिए हर साल 15 सितम्बर को इंजीनियर डे मनाया जाता है.

भारत के अलावा कौन सा देश 15 सितंबर को विश्वेश्वरैया के सम्मान में इंजीनियर्स डे मनाता है?

भारत के अलावा तंजानिया और श्रीलंका महान इंजीनियर विश्वेश्वरय्या जी की याद में इंजीनियर्स डे मनाते हैं.

इंजिनियर्स डे विश्व में कब मनाया जाता है?

Engineers Day विश्व में अलग-अलग जगह अलग-अलग दिन मनाया जाता है.

इंजिनियर्स डे कैसे मनाते हैं?

इंजिनियर्स के सम्मान में इंजीनियरिंग कॉलेजों में तरह-तरह के कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं. सोशल मीडिया पर भी लाखो लोग इंजिनियर्स को इस दिन की बधाई देते दिखते हैं.

निष्कर्ष – इंजीनियर डे कब मनाया जाता है

दोस्तों, इस पोस्ट में हमने आपको Engineers Day क्या है और क्यों मनाया जाता है, इंजीनियर डे कब आता है, Engineers Day in Hindi, Visvesvaraya jayanti in Hindi, Engineers day quotes in Hindi, Engineers day wishes in Hindi, Engineers day funny quotes की जानकारी दी है. उम्मीद करते हैं लेख आपको पसंद आया होगा. इस लेख को सोशल मीडिया पर साझा करके अपने Engineer दोस्तों को इंजिनियर्स डे की बधाई जरुर दें.

आगे भी हम ऐसी जानकारी शेयर करते रहेंगे. लेटेस्ट अपडेट के लिए आप मुझे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं.

स्वस्थ रहें, खुश रहें!!!

ये भी पढ़ें:-

Nargis Praveen

Mai ek Blogger hu! Logo ki online help karne ke liye maine ye blog banaya hai. Jisse mai apna experience aur knowledge logo ke sath share kar saku aur aap bhi kuch naya seekh paaye.

Leave a Comment